Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
bihar 4 year integrated bed

Bihar 4 Year Integrated B.Ed Common Entrance Test CET BA-BEd, BSc-BEd Admissions 2024 Apply Online Form

Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, BBABU Muzaffarpur के तरफ से Bihar Integrated B.Ed Common Entrance Test (CET) BA-BEd, BSc-BEd Admissions 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन और गाइडलाइन दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है पढ़ने के बाद 2 सितंबर 2024 से लेकर 16 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

यूनिवर्सिटी का नामBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, BBABU Muzaffarpur
कोर्स का नामB.A. BEd, B.SC BEd
Total Seat400 Seat
कॉलेज का नामBaidyanath Shukla College of Education, Vaishali, Bihar
Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur, Bihar
Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi, Bihar
Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur, Bihar
आवेदन का अंतिम तिथि16 सितंबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट का नामbiharcetintbed-brabu.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि2 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि16 सितंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि16 सितंबर 2024
Apply with Late Fine & Correction17 से 20 सितंबर 2024
एग्जाम का तिथि29 सितंबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि24 सितंबर 2024
रिजल्ट आने का तिथि4 अक्टूबर 2024
Counseling का तिथिशेड्यूल के अनुसार

Also Read:- IIT Delhi Joint Admission Test for Masters JAM 2025 Exam Apply Online Form

Application Fee

  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 शुल्क रखा गया है। 
  • OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है एवं ऑफलाइन एसबीआई ई चालान के जरिए भी किसी भी ब्रांच में दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • उम्र का कोई लिमिट नहीं रखा गया है किसी भी उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility & Courses Details: Total 400 seat

कोर्स का नाम एवं टोटल सीटEligibility
B.A. BEdआवेदक को कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 इंटर एग्जाम पास होना चाहिए।

रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को 10+2 इंटर एग्जाम कम से कम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
B.SC BEdआवेदक को कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 इंटर एग्जाम पास होना चाहिए।

रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को 10+2 इंटर एग्जाम कम से कम 45% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

College Wise Seat Details

यूनिवर्सिटी का नामकॉलेज का नामटोटल सीट
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, MuzaffarpurBaidyanath Shukla College of Education, Vaishali, Bihar.

Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur, Bihar

Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi, Bihar

Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur, Bihar
100 सीट

100 सीट

100 सीट

100 सीट

Exam Center

  • एग्जाम सेंटर मुजफ्फरपुर में है। एग्जाम के समय सभी आवेदक को मुजफ्फरपुर में बताए गए सेंटर में विजीट करना है।

How to Fill Bihar BA BEd / B.Sc BEd Online Form 2024

  • बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के तरफ से B.Ed CET 4 Year Admission Notification जारी किया गया था इसके लिए सभी आवेदक सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर 2 सितंबर 2024 से लेकर 16 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाएं।
  • Apply Online का बटन दबाते ही आप बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के ऑफिशल पोर्टल पर आ जाएंगे यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें इसके लिए New Registration का बटन दबाए।
  • रजिस्ट्रेशन कर लेने के उपरांत लॉगिन आईडी और पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। 
  • आवेदक को अपने पास सभी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • जिन आवेदकों से जितना शुल्क मांगा गया है उतना शुल्क का भुगतान बताए गए माध्यम से करें और फिर अंत में अपना आवेदन पत्र को सबमिट करें। 
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट जरुर निकाल लें ये आगे चलकर काम आ सकता है।

Also Read:- Uttar Pradesh MBBS / BDS Admission Through UP NEET UG 2024

Important Links

Download Result (PDF)Click Here
Download Result (Login)Click Here
Download Admit CardClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
गाइडलाइन डाउनलोड करेंGuidelines
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंBRA Bihar University Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *