Gov Job Sarkari

calcutta hc lda vacancy 2024

Calcutta High Court Lower Division Assistant (LDA) Recruitment 2024 Apply Online for 291 Post

Calcutta High Court के तरफ से Lower Division Assistant (LDA) के पदों पर 291 रिक्तियों को भरने हेतु वैकेंसी शुरू किया गया है इसमें 12वीं पास एवं अन्य क्वालिफिकेशन के साथ आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे जो भी इच्छुक उम्मीदवार Calcutta High Court LDA Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को पढ़ते हुए 5 अगस्त 2024 से लेकर 26 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामCalcutta High Court
पोस्ट का नामLower Division Assistant (LDA)
विज्ञापन संख्या6785-RG
तनख्वाह कितना मिलेगा22700 से लेकर 58500 (Level-6)
कुल रिक्त पोस्ट291 पोस्ट
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
आवेदन का अंतिम तिथि26 अगस्त 2024
ऑफिशियल वेबसाइट का नामcalcuttahighcourt.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि5 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि26 अगस्त 2024

Application Fee

  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है।
  • अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹800 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है। 
  1. उन उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है जो प्रायोजित प्राधिकारी/प्राधिकारियों द्वारा प्रायोजित नामांकित किए जाने वाले छूट श्रेणियों और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं।
  2. अप्रायोजित छूट श्रेणियों और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवार भी आवश्यक परीक्षा शुल्क के साथ सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  3. शुल्क एक बार भुगतान किए जाने पर किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • 1 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार का उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • 1 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार का उम्र ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Calcutta High Court LDA Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility

  • आवेदक को West Bengal Council of Higher Secondary Education से Higher Secondary Examination (12वीं कक्षा) पास होना आवश्यक है या किसी मान्यता प्राप्त परिषद/बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक को राज्य का स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।

Examination Centres

Zone 1 (South Bengal के लिए)Zone 2 (North Bengal के लिए)
KolkataSiliguri
Howrah SadarJalpaiguri Town
ChinsurahKolkata
Bardhaman Sadar
Midnapore Sadar

Vacancy Details

कैटेगरी का नामOriginal SideAppellate Side
UR1470
UR (Exempted Category)0123
UR (ESM)0312
UR (MSP)0207
UR (PWD-HI)0103
UR (PWD-LMD/ CP)0103
UR (Blindness/ LV)0103
SC0832
SC (Exempted Category)0417
SC (ESM)0105
ST0119
ST (Exempted Category)0213
OBC (A)0316
OBC (A) (Exempted Category)0107
OBC (B)0111
OBC (B) (Exempted Category)0204
कुल पोस्ट46 पोस्ट245 पोस्ट

Selection Process

Preliminary Screening Test (Time 90 minutes)
Subjects:
  1. Arithmetic
  2. General Knowledge and Computer Proficiency
  3. General Intelligence
  4. English

Total Marks:

  • 100
  • कुल सौ (100) प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक (1) अंक का होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक (1) अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
  • प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे।
  • प्रश्न पुस्तिकाओं की चार (4) श्रृंखलाएँ होंगी।
  • प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को आगे के चरणों में नहीं ले जाया जाएगा। प्रारंभ में जारी किए गए प्रवेश पत्र आगे के चरणों की परीक्षा सहित वाइवा-वॉस के लिए मान्य होंगे।

चरण-I परीक्षा (OMR आधारित) में उत्तीर्ण/अर्हक अंक 50% होंगे ताकि चरण-II परीक्षा (प्रतिस्पर्धी लिखित परीक्षा) के लिए अर्हता प्राप्त की जा सके। चरण-I परीक्षा (OMR आधारित) के परिणाम के आधार पर, चरण-II परीक्षा (प्रतिस्पर्धी लिखित परीक्षा) में बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या का दस (10) गुना होगी जैसा कि इस अधिसूचना के अनुक्रमांक 1 के तहत विस्तृत किया गया है, उपलब्धता के अनुसार।

Competitive Written Test (Phase-II)

  • प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट (OMR based) में चयनित और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को Competitive Written Test में उपस्थित होने की आवश्यकता है i) अंकगणित, ii) अंग्रेजी निबंध और प्रीसिस लेखन और iii) सामान्य ज्ञान। प्रत्येक विषय में सौ (100) अंक होंगे, कुल मिलाकर तीन सौ (300) अंक होंगे और प्रतिस्पर्धी लिखित परीक्षा की अवधि तीन (3) घंटे की एकल बैठक में होगी।
  • प्रत्येक तीन (3) विषयों में से प्रत्येक में चालीस प्रतिशत (40%) अंक और कुल मिलाकर पचास प्रतिशत (50%) अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धी लिखित परीक्षा (चरण-II) उत्तीर्ण माना जाएगा।
  • एक निश्चित संख्या में उम्मीदवारों का चयन श्रेणीवार, मेरिट के अनुसार, वायवा-वोसे के लिए योग्य उम्मीदवारों के रूप में (रिक्ति अनुपात के अनुसार) उन उम्मीदवारों से किया जाएगा जिन्होंने उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए हैं।

Viva-Voce Test (Phase-III)

  • योग्य अंक प्राप्त करने वाले और मेरिट के क्रम में चयनित उम्मीदवारों को सौ (100) अंकों के Viva-Voce Test में उपस्थित होना आवश्यक है।
  • प्रतिस्पर्धी लिखित परीक्षा और Viva-Voce में प्राप्त अंकों को समग्र अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय माना जाएगा।
  • यदि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई उम्मीदवार अनुपस्थित रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी बिना किसी और सूचना के रद्द कर दी जाएगी।

For query

Technical Help Desk E-mail IDchcdesk@gmail.com
Help Desk Phone Number for Technical Queries9073652776
(contact between 11:00 A.M. to 5:30 P.M.)
Help Desk Phone Number &
Email ID for online payment
gateway
+91-22-2087 6123
(24*7 customer care service)
sbiepay@sbi.co.in

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

West Central Railway RRC WCR Various Trade Apprentices 2024
UPUMS Etawah Senior Administrative Assistant, Stenographer Recruitment 2024
Rajasthan RPSC Assistant Statistical Officer ASO Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *