Gov Job Sarkari

Central Industrial Security Force CISF Constable / Fire Recruitment 2024 Online Apply Total 1130 Post

CISF यानी Central Industrial Security Force के तरफ से Constable / Fire के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार CISF 10+2 Constable Fire Recruitment 2024 इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 31 अगस्त 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामCentral Industrial Security Force (CISF)
पोस्ट का नामCISF Constable / Fire Recruitment 2024
एग्जाम का नामCISF Constable / Fire Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट1130 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि30 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामcisfrectt.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि31 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि30 सितंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि30 सितंबर 2024
एग्जाम कब होगाशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 एग्जाम शुल्क रखा गया है। 
  • बाकी के सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 30 सितंबर 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 30 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 23 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट के नियमों के अनुसार मिलता है।
विभिन्न श्रेणियां के लिए ऊपरी आयु सीमा में अनुमानित छूट निम्नानुसार है
श्रेणीऊपरी आयु सीमा के बाद अनुमत आयु छूट
अ.जा./अ.ज.जा. (एससी/एसटी)5 वर्ष
अ.पि.व. (ओबीसी)3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिकगणना की विधि अर्थात् ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि को वास्तविक आयु में से प्रदान की गई सेवा को घटाने के पश्चात 3 वर्ष
1984 के दंगे और गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए मृतकों के बच्चे और आश्रितअनारक्षित/इडब्ल्यूएस – 5 वर्ष
अ.पि.व. – 8 वर्ष
अ.जा./अ.ज.जा – 10 वर्ष

Categories Wise Vacancy Details Total : 1130 Post

कैटेगरी का नामपोस्ट का गिनती
UR466
OBC236
EWS114
SC153
ST161
Total1130

Eligibility

पोस्ट का नामEligibility
Constable / Fireइस वैकेंसी में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। 

Science सब्जेक्ट के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट का पास होना आवश्यक है।

Physical Standard

  • उम्मीदवार का हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार के छाती का विस्तार 80 से 50 सेंटीमीटर होना चाहिए।
  • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

State Wise Vacancy Details

State/UTUREWSOBCSCSTTotal
Uttar Pradesh441129231108
Delhi412119
Bihar266159056
Madhya Pradesh16466739
Jharkhand7222518
Rajasthan15476537
Andaman & Nicobar000000
Andhra Pradesh11374227
Arunachal Pradesh41001015
Assam7117451120164
Chandigarh000000
Chhattisgarh6112414
Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu000000
Goa100001
Gujarat13392532
Haryana6143014
Himachal Pradesh201104
Jammu & Kashmir287185765
Karnataka13495233
Kerala9252018
Ladakh100001
Lakshadweep000000
Maharashtra276166661
Manipur7120616
Meghalaya71201222
Mizoram210058
Nagaland5100915
Odisha9333523
Puducherry100001
Punjab6234015
Sikkim000000
Tamil Nadu174117039
Telangana8253119
Tripura82031326

How to Fill CISF Constable Recruitment Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार को ये सलाह दिया जाता है नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और फिर 31 अगस्त 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • पोर्टल पर जाने के बाद सबसे पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा कर लेना है और फिर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है। 
  • आवेदन फॉर्म भरते समय मांगे गए पासपोर्ट साइज फोटो पर फोटो खींची गई डेट लिखी होनी चाहिए इसके लिए आवेदक इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ध्यान रहे अपलोड किए जाने वाला पासपोर्ट साइज फोटो 3 महीना से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना है अगर आपसे मांगा गया है तब, शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
  • अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लेना है ये आगे चलकर काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंEnglish | Hindi
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *