CTU जिसका पूरा नाम Chandigarh Transport Undertaking है इसके तरफ से Workshop Staff के लिए 68 रिक्त पदों को भरने हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट में दिए गए जानकारी जैसे Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि को पढ़ें और 14 जुलाई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।
आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए
आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 28 से 37 साल होना चाहिए।
Application Fee
UR और OBC के लिए ₹800 आवेदन शुल्क है।
SC और EWS के लिए ₹500 आवेदन शुल्क है।
Eligibility for WorkShop Staff
संबंधित फील्ड में आईटीआई होना चाहिए।
कुल 68 रेट पोस्ट को भरा जाएगा।
Selection Process
सबसे पहले Written एग्जाम होगा।
फिर Trade टेस्ट होगा।
फिर डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा।
और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
How to Apply Chandigarh CTU Workshop Staff Online Form 2024
15 जून 2024 से लेकर 14 जुलाई 2024 के बीच में ऑनलाइन आवेदन करें इसके लिए नीचे Important Links अनुभाग में ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें और Apple Link को खोलें।
अब रजिस्ट्रेशन और फिर लॉगिन करके फॉर्म भरना शुरू करें।
फॉर्म भरते समय साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आईडी प्रूफ फोटो सिग्नेचर इत्यादि को स्कैन करा कर अपने सिस्टम में रख ले इसे अपलोड करने की आवश्यकता हो सकता है।
लास्ट में फॉर्म जमा करते समय उसका एक प्रिंट आउट जरूर ले ले आगे काम आ सकता है।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।