Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ECGC Probationary Officer PO Recruitment 2024 Apply Online for 40 Post

ECGC Limited के तरफ से Probationary Officer PO 2024 के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार ECGC Ltd Probationary Officer PO 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें नोटिफिकेशन का लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है पढ़ने के बाद 14 सितंबर 2024 से लेकर 13 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामECGC Limited
पोस्ट का नामECGC Probationary Officer PO Recruitment 2024
एग्जाम का नामECGC PO Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट40 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशल वेबसाइट का नामecgc.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि14 सितंबर 2014
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि13 अक्टूबर 2024
एग्जाम होने का तिथि16 नवंबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि5 नवंबर 2024

Also Read:- ITBP Constable Driver Vacancy 2024 Notification Out Apply Online

ईसीजीसी लिमिटेड के तरफ से शुरू किया गया भर्ती Probationary Officer के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शुरुआती तिथि 14 सितंबर 2024 से लेकर 13 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए और जिस भी उम्मीदवार से जितना शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान एग्जामिनेशन शुल्क का अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 से पहले कर देना चाहिए। ध्यान रहे इसमें 16 नवंबर 2024 को एग्जाम का डेट बताया गया है और इससे कुछ दिन पहले यानी 5 नवंबर 2024 को एग्जाम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 सितंबर 2024 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 1 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट ECGC PO Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।

आपका उम्र इस भर्ती के लिए योग्य है या नहीं ये चेक करने के लिए ऊपर Age Limit Calculator के चलते हुए टैक्स पर क्लिक करें और फिर एज लिमिट कैलकुलेटर में ऊपर वाले बॉक्स में अपना जन्म तिथि डालें और नीचे वाले बॉक्स में 01/092024 चुने और फिर कैलकुलेट का बटन दबाए फिर यह कैलकुलेटर बतायेगा कि आपका उम्र 1 सितंबर 2024 के अनुसार कितना साल हो रहा है।

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹900 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 40 Post

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Probationary Officer PO
(कुल 40 पोस्ट)
भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सरिता में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।

Also Read:- ISRO Human Space Flight Center HSFC Various Post Vacancy 2024

Category Wise Vacancy Details

कैटेगरी का नामपोस्ट का गिनती
General16
EWS03
OBC11
SC06
ST04
Total40

Exam City Details

शहर का नामशहर का नाम
Mumbai/Thane/Navi MumbaiCoimbatore
Ahmedabad / GandhinagarBangalore
PuneErnakulam
IndoreHyderabad
NagpurVizag
KolkataDelhi/Noida/Gurgaon
PrayagrajChandigarh/Mohali
VaranasiKanpur
BhubaneshwarPatna
RaipurRanchi
GuwahatiJaipur
Chennai

How to Fill Bank of ECGC PO Online Form 2024

  • ECGC Probationary Officer PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 14 सितंबर 2014 से लेकर 13 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड उपलब्ध हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। 
  • उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ही अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी सिस्टम में रख लेना चाहिए ताकि आवेदन करते समय जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • आवेदन करते समय उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा। 
  • सब हो जाने के बाद अंत में अपना आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और फिर इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Also Read:- India Exim Bank Management Trainee MT Vacancy 2024

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंECGC Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *