Gov Job Sarkari

hpsc asst professor recruitment 2024

Haryana HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करें कुल 2424 पोस्ट

HPSC यानी Haryana Public Service Commission के तरफ से कई सारे सब्जेक्ट में ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है इसका विज्ञापन संख्या 42/2024 से लेकर 67/2024 तक है और कुल 2424 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा जो भी इच्छुक उम्मीदवार Haryana HPSC Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर 7 अगस्त 2024 से लेकर 2 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

आवश्यक सूचना: इस भर्ती के लिए लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है पहले 27 अगस्त 2024 था लेकिन अब अंतिम तिथि 2 सितंबर 2024 कर दिया गया है यानी अब आवेदक 2 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर पाएंगे इसके लिए ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया गया है जिसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है आप इसे डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामHaryana Public Service Commission (HPSC)
पोस्ट का नामHaryana HPSC Assistant Professor Recruitment 2024
विज्ञापन संख्या42/2024 से लेकर 67/2024 तक
कुल रिक्त पोस्ट2024 पोस्ट
आवेदन का आखिरी तिथि27 अगस्त 2024 से बढ़ाकर 2 सितंबर 2024 कर दिया गया है
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://hpsc.gov.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि7 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि27 अगस्त 2024 से बढ़ाकर 2 सितंबर 2024 कर दिया गया है
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि27 अगस्त 2024
एग्जाम कब से होगाशेड्यूल के अनुसार बताया जाएगा
एडमिट कार्ड कब तक मिलेगासूचित किया जाएगा

Application Fee

  • जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए ₹1000 शुल्क रखा गया है। 
  • हरियाणा राज्य के अंदर रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हों ₹250 शुल्क रखा गया है।
  • दिव्यांग के लिए कोई शुल्क नहीं है 
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 42 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Haryana HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 2424 Post

पोस्ट का नाम एवं कुल रिक्त पोस्टEligibility
Assistant Professor Various Subjects (कुल 2424 पोस्ट)आवेदक के पास भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55% अंकों के साथ Related Subject में Master Degree का होना आवश्यक है।

आवेदक को दसवीं कक्षा तक हिंदी एवं संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है। 

आवेदक को Related Subject में UGC NET / SLET / SET का एग्जाम पास होना चाहिए या
PHd / M.PHill का होना आवश्यक है।
सब्जेक्ट के अनुसार पात्रता की जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Category Wise Vacancy Details

कैटेगरी का नामपोस्ट का गिनती
General1273
EWS225
BC-A361
BC-B137
SC429
Total2424

Subject Wise Vacancy Details

सब्जेक्ट का नामविज्ञापन संख्याकुल रिक्त पोस्ट
Botany42/202498
Chemistry43/2024123
Commerce44/2024153
Computer Science45/202447
Defense Studies46/202423
Economics47/202443
English48/2024613
Environmental Science49/202407
Fine Arts50/202407
Geography51/2024316
Hindi52/2024139
History53/2024123
Home Science54/202428
Mass Communication55/202408
Mathematics56/2024163
Music Instrumental57/202408
Music Vocal58/202406
Philosophy59/202403
Physical Education60/2024126
Physics61/202496
Political Science62/202481
Psychology63/202485
Punjabi64/202424
Sanskrit65/202412
Tourism66/202401
Zoology67/202491

How to Fill HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Online Form

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ऊपर से नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़ें और फिर 7 अगस्त 2024 से लेकर 2 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन पंचकूला के ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले Apply Online के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करें। 
  • लॉगिन होने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन किया हुआ फाइल अपलोड करें और फिर अगर आवेदन शुल्क मांगा गया है तो उसका पेमेंट करें।
  • अंत में अपना आवेदन पत्र को प्रिंट जरूर कर लें ये आगे चलकर काम आने वाला है।

Important Links

Last Date Extend NoticeClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
Syllabus डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Indian Navy SSC Executive (Information Technology)
AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 Phase 7th Exam
JSSC Field Worker Recruitment 2024 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *