Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
hpsc pgt recruitment 2024

Haryana HPSC Post Graduate Teacher PGT Recruitment 2024 Download Screening Test Admit Card for 3069 पोस्ट

HPSC यानी Haryana Public Service Commission के तरफ से अलग-अलग कई सारे सब्जेक्ट में Post Graduate Teacher PGT Teacher की भर्ती निकली हुई है इसका विज्ञापन संख्या Advt No. 18/2024 to 37/2024 तक है इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक आवेदक Haryana HPSC PGT Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो 25 जुलाई 2024 से लेकर 20 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरें साथ ही साथ नोटिफिकेशन को भी अच्छी तरह से जरूर पढ़ें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामHaryana Public Service Commission (HPSC)
पोस्ट का नामHaryana Post Graduate Teacher PGT Recruitment 2024
विज्ञापन संख्या18-37 2024
कुल रिक्त पोस्ट3069 पोस्ट
आवेदन का आखिरी तिथि20 अगस्त 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://hpsc.gov.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि25 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि20 अगस्त 2024 (Extended)
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि20 अगस्त 2024
Exam Date12 to 17 September 2024
Admit Card Available10 September 2024
Result Available26/09/2024

Application Fee

  • सभी जनरल कैटेगरी के पुरुषों के लिए ₹1000 शुल्क। 
  • हरियाणा के अंदर रिजर्व कैटेगरी के लिए ₹250 शुल्क। 
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो ₹250 शुल्क।
  • दिव्यांग के लिए कोई शुल्क नहीं है। 
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 14 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 14 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 42 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Haryana Post Graduate Teacher PGT Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 3069 Post

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
कई सारे सब्जेक्ट में Post Graduate Teacher (PGT)आवेदक के पास कम से कम 50% अंकों के साथ Related Subject में Master Degree और B.Ed का होना आवश्यक है साथ ही HTET / STET पास भी होना चाहिए।

सब्जेक्ट के अनुसार पात्रता देखने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।

कैटिगरी के अनुसार वेकेंसी डीटेल्स

केटेगरी का नामपोस्ट का गिनती
General1703 पोस्ट
EWS383 पोस्ट
BC-A305 पोस्ट
BC-B151 पोस्ट
SC612 पोस्ट
Total3069 पोस्ट

विषय ज्ञान परीक्षा

a) परीक्षा की अवधि: 03 घंटे
b) कुल अंक: 150
d) परीक्षा का माध्यम इस प्रकार होगा:
i. केवल अंग्रेजी भाषा में: जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, गणित और भौतिकी।
ii. द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी भाषा में: वाणिज्य, अर्थशास्त्र, ललित कला, भूगोल, इतिहास, संगीत, शारीरिक शिक्षा, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र।
iii. भाषा विषय जैसे अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी केवल उनकी संबंधित भाषा में ही होंगे।

e) साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या विज्ञापित पदों की संख्या से दो गुना होगी, जिसमें ब्रैकेटेड उम्मीदवार भी शामिल हैं, यदि कोई हो, बशर्ते उन्होंने न्यूनतम कट-ऑफ अंक 35% प्राप्त कर लिया हो।
f) विषय ज्ञान परीक्षा का वेटेज 87.5% होगा।

सब्जेक्ट के अनुसार वैकेंसी डिटेल

सब्जेक्ट का नाम और विज्ञापन संख्याकुल रिक्त पोस्ट
PGT Biology (Advt No. 18/2024)233
PGT Chemistry (Advt No. 18/2024)255
PGT Commerce (Advt No. 18/2024)164
PGT Economics (Advt No. 18/2024)132
English (Advt No. 18/2024)186
Fine Arts (Advt No. 18/2024)16
Geography (Advt No. 18/2024)125
Hindi (Advt No. 18/2024)04
History (Advt No. 18/2024)165
Home Science (Advt No. 18/2024)53
Mathematics (Advt No. 18/2024)456
Music (Advt No. 18/2024)51
Physical Education (Advt No. 18/2024)249
Physics (Advt No. 18/2024)446
Political Science (Advt No. 18/2024)342
Psychology (Advt No. 18/2024)01
Sanskrit (Advt No. 18/2024)69
Sociology (Advt No. 18/2024)40
Urdu (Advt No. 18/2024)04
Punjabi (Advt No. 18/2024)50

How to Fill HPSC PGT Recruitment 2024 Online Form

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन को 25 जुलाई 2024 से लेकर 20 अगस्त 2024 तक भर लें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का बटन दबाए और फिर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को सबमिट करें। 
  • हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट पहले से ही स्कैन करके सिस्टम में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके। 
  • अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो शुल्क का पेमेंट जरूर करें और फिर अंत में अपना आवेदन फार्म को प्रिंट जरूर कर लें

उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

  1. उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, इसके लिए regn.hpsc.gov.in या http://hpsc.gov.in के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए जाएं।
  2. पंजीकरण के बाद, एक लॉगिन आईडी बनाई जाएगी और उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी का उपयोग करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  3. परिवार पहचान पत्र (PPP), आधार संख्या और वर्चुअल आईडी (VID) बायोमेट्रिक उपस्थिति के दौरान आधार प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक है।
  4. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित विज्ञापन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  5. पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र केवल आवश्यक शुल्क के भुगतान के बाद ही जमा किया जा सकता है।
  6. भुगतान करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेना होगा और जांचने और हस्ताक्षर करने के बाद उसे स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  7. आवेदन प्रक्रिया केवल उम्मीदवारों द्वारा भरा हुआ और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र जमा करने के बाद ही पूरी होगी।

Important Links

Download Screening Test ResultResult
HPSC PGT Admit Card Download LinkAdmit Card
Download Screening Test Admit Card NoticeNotice
HPSC PGT Result 2024 LinkResult
Download Admit CardClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंRegistration | Login
Download Revised Notice Related to HTETClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
सिलेबस डाउनलोड करेंHPSC PGT Syllabus 2024
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp
HPSC PGT Admit Card HPSC Post Graduate Teacher PGT Admit Card

Jharkhand Assistant Conservator of Forest & Forest Range Officer Recruitment 2024
SSC Stenographer Grade C & D Examination 2024
LIC Housing Finance Ltd LICHFL Junior Assistant Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top