Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
idbi jam aao recruitment 2024

IDBI Bank Junior Assistant Manager JAM Agri Asset Officer AAO Recruitment 2024 Exam Date Notice for 600 Post

IDBI Bank Limited के तरफ से IDBI Junior Assistant Manager JAM & AAO Recruitment 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद 21 नवंबर 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIDBI Bank Limited
पोस्ट का नामJunior Assistant Manager (JAM), Agri Asset Officer AAO
कुल रिक्त पोस्ट600 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि30 नवंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामidbibank.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि21 नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि30 नवंबर 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि30 नवंबर 2024
एग्जाम का तिथिदिसंबर 2024 से जनवरी 2025
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1050 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन जमा करने के लिए कई सारे तरीका है जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट इत्यादि इसके अलावा ऑफलाइन ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 20 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 25 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छुट IDBI Bank Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total Post : 600

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Junior Assistant Manager (JAM), Grade ‘O’
(कुल 500 पोस्ट)
आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।

ध्यान रहे General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के पास ये डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ होना चाहिए और SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के पास ये डिग्री कम से कम 55 परसेंट अंकों के साथ होना चाहिए।
Agri Asset Officer AAO
(कुल 100 पोस्ट)
चार वर्षीय पाठ्यक्रम (BE / B.Tech / B.Sc)
विषय: कृषि, बागवानी, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य विज्ञान/अभियांत्रिकी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, एग्रो वानिकी, रेशमकीट पालन।
मान्यता: भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से।
योग्यता मानदंड:
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: न्यूनतम 60% अंक।
एससी / एसटी / पीएच: न्यूनतम 55% अंक।

State Wise Vacancy Details

पद का नामराज्य / क्षेत्र का नामस्थानीय भाषाकुल पद
एग्री एसेट ऑफिसर (AAO)पूरे भारत (PAN India)कोई भी (Any)100
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM), ग्रेड ‘O’दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव (गुजरात)गुजराती70
कर्नाटककन्नड़65
पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख (UT)पंजाबी, हिंदी, उर्दू, डोगरी, कश्मीरी, भोटी50
पुडुचेरी, तमिलनाडुतमिल50
केरलमलयालम30
महाराष्ट्रमराठी175
गोवा (महाराष्ट्र)कोंकणी मराठी60

How to Fill IDBI Bank Executive & Jr Asst. Manager Online Form 2024

  • IDBI Bank Limited के तरफ से शुरू किया गया वैकेंसी IDBI Junior Assistant Manager JAM & AAO Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 21 नवंबर 2024 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप आईडीबीआई बैंक के ऑफिशियल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी उपलब्ध होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
  • जिन आवेदकों से जितना आवेदन शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान बताए गए माध्यम से करें और फिर अपना आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें ये आगे चलकर काम आ सकता है।

Important Links

Download Exam Date NoticeNotice
ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंIDBI Bank Official Website
आवेदन से जुड़े जरूरी टूलAdd Name Date on Photo | Image to PDF Converter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top