IFFCEO यानी Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited IFFCO के तरफ से Graduate Engineer Apprentice GEA के लिए भर्ती हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो 4 जुलाई 2024 से लेकर 31 जुलाई 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन फॉर्म जमा करें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस पोस्ट में दिए गए जानकारी जैसे Application Fee, Age Limit, Eligibility इत्यादि को भी देखें और फिर आवेदन करना शुरू करें।
Overview
संस्थान का नाम | Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO) |
पोस्ट का नाम | Graduate Engineer Apprentice GEA 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 31 जुलाई 2024 |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | https://www.iffco.in/en/corporate |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 4 जुलाई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 31 जुलाई 2024 |
फॉर्म को कंप्लीट करने का आखिरी तिथि | 31 जुलाई 2024 |
Application Fee
- General, OBC के लिए कोई शुल्क नहीं है
- SC, ST, PH के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
Age Limit
- उम्मीदवार का उम्र 1 जुलाई 2024 के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्मीदवार का उम्र कम से कम तय नहीं किया गया है।
- उम्र में छूट नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility
पोस्ट का नाम | Eligibility |
---|---|
Graduate Engineer Apprentice GEA | आवेदक के पास कम से कम 60% अंकों के साथ Chemical, Mechanical, Electrical, Instrumentation, Electronics और Civil में BE / B.Tech Engineering का Degree होना आवश्यक है। लेकिन अगर आप SC , ST से आते हैं तो फिर यही डिग्री 55% अंकों के साथ होना चाहिए। पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। |
Training Period
1 साल तक Apprenticeship Training दिया जाएगा।
STIPEND
ट्रेनिंग के दौरान Stipend एवं अन्य लाभ कंपनी के नियमों के अनुसार दिए जाते हैं पिछला Stipend 35000 रुपए प्रति था।
Medical Examination
पर्सनल इंटरव्यू के बाद उम्मीदवार को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और फिर IFFCO के तरफ से चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा।
How to Fill IFFCO GEA 2024 Recruitment Online Form
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- अब सबसे पहले नया उम्मीदवार के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन कर लें।
- अब फॉर्म को भरते जायें फार्म भरते समय अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी रखें क्योंकि इसे अपलोड करने की आवश्यकता पड़ सकता है।
- सभी उम्मीदवार 4 जुलाई 2024 से लेकर 31 जुलाई 2024 के बीच में अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें।
- आवेदन जमा करते समय आखिरी में इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए लेकर रख लें।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Image to PDF Converter | Add Name Date on Photo |
Steel Authority of India Limited Sail Management Trainee Technicial MTT Recruitment Through GATE 2024
Join Indian Navy 10+2 B.Tech Entry Permanent Commission Batch No January 2025
ITBP Head Constable Education और Stress Counselor भर्ती 2024
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।