Indian Institute of Technology IIT Roorkey के तरफ से Engineering GATE 2025 में Graduate Aptitude Test के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है, GATE 2025 मे कई सारे इंस्टिट्यूट भाग ले रहे हैं, सभी इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले Information Brochure को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है उसके बाद Graduate Aptitude Test in Engineering Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें ध्यान रहे 28 अगस्त 2024 से लेकर 26 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें।
Overview
संस्था का नाम | Indian Institute of Technology |
इसके द्वारा आयोजित किया गया | Indian Institute of Technology IIT Roorkee |
एग्जाम का नाम | Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE 2025) |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 26 सितंबर 2024 |
आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन | आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | https://gate2025.iitr.ac.in/ |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 24 अगस्त से बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया है |
Face I के लिए आवेदन का आखिरी तिथि | 03 अक्टूबर 2024 |
Face II के लिए ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि (बढ़ाया हुआ समय) | 7 अक्टूबर 2024 |
एग्जाम कब होगा | 1 फरवरी से लेकर 2 फरवरी तक एवं 15 फरवरी से लेकर 16 फरवरी 2025 |
एडमिट कार्ड कब मिलेगा | एग्जाम से पहले |
रिजल्ट कब आएगा | मार्च 2025 में |
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए 1800 रुपए शुल्क
- SC, ST, PH कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹900 शुल्क
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए ₹900 शुल्क
Application Fee (Phase II Late Fees के साथ)
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹2300 शुल्क
- SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1400 शुल्क
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए ₹1400 शुल्क
Eligibility
- Passed / Appearing B.E / B.Tech / B.Pharm / B.Arch / B.Sc. Research / B.S. M.Sc. / MA / MCA / M.E. / M.Tech / Dual Degree / Integrated Courses
- पात्रता से संबंधित सभी जानकारी के लिए Information Brochure को पढ़ें
GATE Photo Instruction
- आवेदक के पास पासपोर्ट साइज कलर फोटो होना चाहिए जिसकी क्वालिटी उच्च कोटि का हो और फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए।
- फोटोग्राफ में आवेदक का चेहरा कम से कम 75 परसेंट भाग पर दिखना चाहिए इसलिए आवेदक पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाते समय अपना चेहरा को कैमरे के तरफ बिल्कुल सीधा करके रखें।
- गेट 2025 एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड में वही फोटो होगी जो आपने आवेदन के समय जमा की थी।
- तस्वीर में सीधे कैमरे में देखने वाला सामने का चेहरा दिखना चाहिए और माथा, आंखें, नाक और ठुड्डी दिखाई देनी चाहिए। तस्वीर में चेहरा टोपी, टोपी, धूप का चश्मा, रंगीन चश्मे आदि जैसी वस्तुओं से ढंका नहीं होना चाहिए। दृष्टि सुधार के लिए सामान्य चश्मे की अनुमति है। यदि उम्मीदवार सामान्यतः चश्मा पहनता है, तो चश्मे पर चमक वाली तस्वीर स्वीकार्य नहीं है। यदि चकाचौंध से बचा नहीं जा सकता तो चश्मा हटा देना चाहिए।
- फोटो का फॉर्मेट JPEG/JPG में होना चाहिए और इसका aspect ratio 0.66 होना चाहिए या ज्यादा से ज्यादा 0.89 होना चाहिए।
- फोटो से जुड़ा ज्यादा निर्देश के लिए Information Brochure को पढ़ें।
of Thumb Impression के लिए निर्देश
A4 साइज के कागज पर 3 सेंटीमीटर गुणा 5 सेंटीमीटर आयताकार का बॉक्स बनाएं फिर बॉक्स के अंदर अपने बाएं अंगूठे का निशान दर्ज करें।
Signature के लिए निर्देश
A4 साइज के पेपर पर 2 सेंटीमीटर गुणा 7 सेंटीमीटर का बॉक्स बनाएं, फिर काला या नीला पेन से बॉक्स के अंदर सिग्नेचर करें।
Exam Cities Details
IIT Kanpur
- UP – Aligarh, Prayagraj (Allahabad), Bareilly, Gorakhpur, Jhansi , Kanpur, Lucknow, Varanasi
- MP – Bhopal, Gwalior, Jabalpur, Sagar, Satna.
IIT Roorkee
- Haryana – Ambala & Kurukshetra
- Himachal Pradesh – Bilaspur, Hamirpur, Kangra, Mandi, Shimla-Solan
- Punjab – Amritsar, Bathinda, Jalandhar, Ludhiana, Mohali-Chandigarh, Patiala, Pathankot
- Uttar Pradesh – Ghaziabad, Meerut, Moradabad, Muzaffarnagar, NOIDA, Saharanpur
- Uttarakhand – Dehradun, Haldwani, Roorkee.
IIT Delhi
- Haryana – Faridabad, Gurugram, Hisar
- Jammu and Kashmir – Jammu-Samba, Srinagar
- Ladakh – Leh
- Madhya Pradesh – Indore, Ujjain.
- New Delhi – New Delhi
- Rajasthan – Ajmer, Alwar, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Udaipur.
- Uttar Pradesh – Greater NOIDA, Mathura
अन्य एग्जाम सिटी डिटेल्स के लिए Information Brochure को पढ़ें इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है।
Documents Required For Online Form In Gate 2025
- Information Brochure के अनुसार बताए गए निर्देशों को देखते हुए तस्वीर की क्वालिटी High होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के द्वारा किए गए हस्ताक्षर की छवि भी उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए इसके लिए Information Brochure में निर्देश पढ़े।
- यदि आपके लिए लागू किया गया है तो SC, ST के प्रमाण पत्र का स्कैन की गई प्रति PDF के रूप में होनी चाहिए।
- यदि आपके लिए लागू किया गया है तो PwD का स्कैन किया हुआ कॉपी पीडीएफ के रूप में होना चाहिए।
- अगर आपके लिए लागू किया गया है तो Dyslexia का सर्टिफिकेट स्कैन किया गया हो और PDF के रूप में हो।
- डॉक्यूमेंट का स्कैन किया हुआ कॉपी आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस।
- फोटो आईडी में उम्मीदवार का नाम जन्मतिथि एवं फोटो आईडी नंबर साफ-साफ दिखना चाहिए और सत्यापन के लिए फोटो आईडी के ओरिजिनल कॉपी परीक्षा देते समय परीक्षा हॉल में ले जाना है।
Important Links
Download Subject Wise Exam Schedule | Exam Schedule |
ऑनलाइन आवेदन करें | Online Apply |
Information Brochure डाउनलोड करें | Click Here |
GATE Syllabus डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
MPESB Auxilary Nurse Midwifery Training Selection Test Examination 2024
Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Class VI Admissions 2025
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।