India Exim Bank के तरफ से Management Trainee (MT) (Banking Operations) के लिए भर्ती शुरू किया गया है और इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है इस भर्ती में 50 रिक्तियों को भरा जाएगा एवं Appearing MBA / PGDCA with Finance या CA पास किए हुए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 18 सितंबर 2024 से लेकर 7 अक्टूबर 2024 तक अपना अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के सबमिट करें।
Overview
बैंक का नाम | India Exim Bank |
पोस्ट का नाम | Exim Bank Management Trainee (MT) Recruitment 2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 50 पोस्ट |
विज्ञापन संख्या | Advt No : HRM/ MT/ 2024-25/01 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार्य किए जाएंगे |
आवेदन का अंतिम तिथि | 7 अक्टूबर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | tmb.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 18 सितंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 7 अक्टूबर 2024 |
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 7 अक्टूबर 2024 |
एग्जाम होने का तिथि | अक्टूबर 2024 |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
इंडिया एक्सिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर लेना चाहिए क्योंकि आखिरी में हो सकता है कि सर्वर डाउन हो और इस वजह से आप पीछे रह जाएं। आवेदन का शुरुआती तिथि 18 सितंबर 2024 है और यह आवेदन 7 अक्टूबर 2024 तक चलने वाला है इसके लिए शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि भी 7 अक्टूबर ही है एवं अक्टूबर में ही इसके लिए एग्जाम भी हो सकता है और एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले मिल जाता है।
Also read:- Tamilnadu Income Tax Recruitment 2024 Apply Online
Application Fee
- General, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹600 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, EWS, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी ₹100 शुल्क रखा गया है।
- एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 21 साल है या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 28 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट India Exim Bank Management Trainee MT Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।
Categories Wise Vacancy Details Total : 50 Post
Category | Number of Posts |
---|---|
UR (Unreserved) | 22 |
OBC (Other Backward Classes) | 13 |
EWS (Economically Weaker Section) | 5 |
SC (Scheduled Castes) | 7 |
ST (Scheduled Tribes) | 3 |
Total | 50 |
Also read:- Eastern Railway RRC ER Kolkata Various Trade Apprentices 2024
Exim Bank MT Recruitment 2024 Eligibility
पोस्ट का नाम | Eligibility |
---|---|
Management Trainee (MT) (Banking Operations) | आवेदक के पास Finance या CA के साथ MBA / PGDCA में Passed / Appearing होना चाहिए। आवेदक के पास ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना चाहिए |
Exam District Details
जिला का नाम | जिला का नाम |
---|---|
Mumbai | Hyderabad |
Kolkata | Lucknow |
Pune | Varanasi |
New Delhi | Guwahati |
Trichy |
How to Fill India Exim Bank MT Recruitment Online Form 2024
- अब हम इंडिया एग्जिम बैंक में Management Trainee MT Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का एक छोटा प्रक्रिया बता रहे हैं लेकिन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होता है और फिर शुरुआती एवं अंतिम तिथि का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
- सभी आवेदक कृपया ध्यान दें ऑनलाइन आवेदन को 18 सितंबर 2024 से लेकर 7 अक्टूबर 2024 तक जरूर कर लें और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप इंडिया एग्जिम बैंक के ऑफिशियल पोर्टल पर आ जाएंगे यहां पर सबसे पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करना होता है।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें मांगे गए सभी दस्तावेज सिग्नेचर फोटो इत्यादि का स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का पेमेंट बताए गए माध्यम से करने के बाद अपना आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंट निकाल लें।
Also read:- The Jute Corporation of India Limited Junior Inspector, Junior Assistant and Accountant Vacancy 2024
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।