Gov Job Sarkari

IRDAI Assistant Manager Recruitment 2024 | इंश्योरेंस रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया

IRDAI यानी Insurance Regulatory and Development Authority of India के तरफ से असिस्टेंट मैनेजर के कई सारे Stream में वैकेंसी निकल गया है जो भी उम्मीदवार IRDAI Assistant Manager Examination में शामिल होना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 21 अगस्त 2024 से लेकर 20 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामInsurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)
पोस्ट का नामIRDAI Assistant Manager Recruitment 2024
एग्जाम का नामIRDAI Assistant Manager Examination
विज्ञापन संख्याAdvt No  HR/Recruitment/Aug/2024
कुल रिक्त पोस्ट49 पोस्ट
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशियल वेबसाइट का नामidbibank.in/idbi-bank-careers-current-openings.aspx

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि21 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि20 सितंबर 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि20 सितंबर 2024
एग्जाम कब होगाशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए 750 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST, PH कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जामिनेशन शुल्क का पेमेंट करने के लिए कई सारे साधन हैं जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट, IMPS इसके अलावा ई चालान के जरिए भी एग्जामिनेशन शुल्क को दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 20 सितंबर 2024 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 20 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 49 Post

Stream & Total PostEligibility
General
(कुल 24 पोस्ट)
आवेदक के पास कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।
Law
(कुल 05 पोस्ट)
आवेदक के पास काम से कम 60% अंकों के साथ Law (LLB) में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।
Actuarial
(कुल 05 पोस्ट)
आवेदक के पास काम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी सरिता में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है एवं 2019 पाठ्यक्रम के अनुसार IAI के 7 पेपर में उत्तर भी होना जरूरी है।
Finance
(कुल 05 पोस्ट)
कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है एवं साथ में ACA/AICWA/ACMA/ACS/CFA का डिग्री भी होना चाहिए।
Information Technology IT
(कुल 05 पोस्ट)
आवेदक के पास कम से कम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर आईटीआई में पीजी डिग्री के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है। या

कम से कम 60% अंकों के साथ Electrical / Electronics / Electronics and Communication / Information Technology / Computer Science/ Software Engineering) में MCA OR BE / B.Tech Degree होना चाहिए।
Research
(कुल 05 पोस्ट)
आवेदक के पास मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है या कम से कम 60% अंकों के साथ Economics / Statistics में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

Category Wise Vacancy Details

कैटेगरी का नामपोस्ट का गिनती
UR12
OBC12
EWS04
SC08
ST04
Total49

How to Fill IRDAI Assistant Manager Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवेदक को सलाह दिया जाता है कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़े ताकि Eligibility , Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके और फिर 21 अगस्त 2024 से लेकर 20 सितंबर 2014 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • क्लिक हेयर का बटन दबाते ही आप भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के आवेदन करने वाले ऑफिशियल पोर्टल पर आ चुके हैं।
  • यहां पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना है इसके लिए click hair for new registration के पीले बटन को दबाए एवं कुछ बेसिक जानकारी मोबाइल नंबर एवं ईमेल के साथ रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन फार्म को भरना शुरू करें। 
  • आवेदन करते समय आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन किया हुआ कॉपी पहले से उपलब्ध होना चाहिए ताकि जरूरत करने पर तुरंत अपलोड किया जा सके। 
  • शुल्क का भुगतान करना भी जरूरी है इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम बताए गए हैं फिर अंत में आवेदन फाॅर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोडकरेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *