Gov Job Sarkari

itbp constable dresser animal kennelman recruitment 2024

ITBP Head Constable Dresser Veterinary & Constable Animal Transport & Kennelman Recruitment 2024 Online Apply total 128 Post

ITBP यानी Indo-Tibetan Border Police Force के तरफ से ITBP Head Constable Dresser Veterinary & Constable Animal Transport & Kennelman Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म शुरू किया है इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार ITBP HC & HC Advt No 08/2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को पढ़ते हुए 12 अगस्त 2024 से लेकर 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

ऑनलाइन आवेदन पात्र पुरुष और महिला भारतीय नागरिकों (नेपाली और भूटानी नागरिकों को भी शामिल किया गया है) से आमंत्रित किए जाते हैं जो शैक्षिक योग्यता और आयु के अनुसार पात्रता रखते हैं। वे निम्नलिखित रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन कर सकते हैं- Head Constable Dresser Veterinary (Male/Female), Constable Animal Transport (Male/Female), Constable Kennelman (Male Only) इन सभी पदों की नियुक्ति आईटीबीपीएफ (ITBPF) में अस्थायी रूप से की जाएगी, लेकिन ये स्थायी होने की संभावना है। चयनित उम्मीदवारों को भारत या विदेश में कहीं भी सेवा देने के लिए बाध्य किया जाएगा। नियुक्ति के बाद, उम्मीदवारों को ITBPF अधिनियम 1992 और नियम 1994 के तहत अन्य नियमों द्वारा शासित किया जाएगा।

उम्मीदवारों से केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने के लिए कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन का तरीका 12 अगस्त 2024 (12/08/2024) को रात 00:01 बजे से शुरू होगा और 10 सितंबर 2024 (10/09/2024) को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लें ताकि बाद में किसी प्रकार की निराशा से बचा जा सके।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndo-Tibetan Border Police Force – ITBP
पोस्ट का नामITBP HC Dresser Veterinary & Constable (Animal Transport / Kennelman) Recruitment 2024
विज्ञापन संख्याAdvt No 08/2024
कुल रिक्त पोस्ट128 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि10 सितंबर से बढ़ाकर 29 सितंबर कर दिया गया है
ऑफिशियल वेबसाइट का नामitbpolice.nic.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि12 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि10 सितंबर से बढ़ाकर 29 सितंबर कर दिया गया है
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि10 सितंबर 2024
एग्जाम कब होगाशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब अवेलेबल होगाएग्जाम से कुछ दिन पहले
रिजल्ट कब आएगासूचित किया जाएगा

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है 
  • SC, ST,Exs कैटेगरी के आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। 
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी कोई शुल्क नहीं है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 10 सितंबर 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 10 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 25 साल या इससे कम होना चाहिए, ये उम्र सीमा कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए है।
  • आवेदक का उम्र 10 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 27 साल या इससे कम होना चाहिए ये उम्र सीमा Head Constable और Constable Kennelman के लिए है।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट ITBP HC Dresser Veterinary & Constable (Animal Transport / Kennelman) Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 128 Post

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Head Constable Dresser Veterinary (Male/Female)आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना चाहिए।

आवेदक के पास Para Veterinary Course या Diploma या Veterinary से संबंधित Certificate(1 Year) होना चाहिए।
Constable Animal Transport (Male/Female)आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10th मैट्रिक एग्जाम पास होना जरूरी है।
Constable Kennelman (Male Only)आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10th मैट्रिक एग्जाम पास होना जरूरी है।

Physical Standard

पोस्ट का नाममहिलाओं के लिएपुरुषों के लिए
Head Constable Dresser Veterinary (Male/Female)महिलाओं का हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

महिलाओं को 4.45 मिनट में 800 मीटर का दौड़ पूरा करना होगा।
पुरुषों का हाइट 170 सेंटीमीटर होना चाहिए 

छाती का विस्तार 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

7.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर का दौड़ पूरा करना होगा।
Constable Animal Transport (Male/Female)महिलाओं का हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

महिलाओं को 4.45 मिनट में 800 मीटर का दौड़ पूरा करना होगा।
पुरुषों का हाइट 170 सेंटीमीटर होना चाहिए 

छाती का विस्तार 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

7.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर का दौड़ पूरा करना होगा।
Constable Kennelman (Male Only)महिलाओं का हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

महिलाओं को 4.45 मिनट में 800 मीटर का दौड़ पूरा करना होगा।
पुरुषों का हाइट 170 सेंटीमीटर होना चाहिए 

छाती का विस्तार 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। 

7.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर का दौड़ पूरा करना होगा।

Category Wise Vacancy Details

Head Constable Dresser Veterinary (पुरुषों के लिए)
  • Gen (UR): 04 पोस्ट
  • OBC: 03 पोस्ट
  • EWS: 0 पोस्ट
  • SC: 0 पोस्ट
  • ST: 01 पोस्ट
  • Total: 08 पोस्ट
Head Constable Dresser Veterinary (महिलाओं के लिए)
  • Gen (UR): 01 पोस्ट
  • OBC: 0 पोस्ट
  • EWS: 0 पोस्ट
  • SC: 0 पोस्ट
  • ST: 0 पोस्ट
  • Total: 01 पोस्ट
Constable Animal Transport (पुरुषों के लिए)
  • Gen (UR): 44 पोस्ट
  • OBC: 22 पोस्ट
  • EWS: 10 पोस्ट
  • SC: 11 पोस्ट
  • ST: 10 पोस्ट
  • Total: 97 पोस्ट
Constable Animal Transport महिलाओं के लिए
  • Gen (UR): 08 पोस्ट
  • OBC: 04 पोस्ट
  • EWS: 02 पोस्ट
  • SC: 02 पोस्ट
  • ST: 02 पोस्ट
  • Total: 18 पोस्ट
Constable Kennelman (पुरुषों के लिए)
  • Gen (UR): 03 पोस्ट
  • OBC: 01 पोस्ट
  • EWS: 0 पोस्ट
  • SC: 0 पोस्ट
  • ST: 0 पोस्ट
  • Total: 04 पोस्ट

How to Fill ITBP Head Constable Dresser Veterinary & Constable Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 12 अगस्त 2024 से लेकर 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म को सबमिट करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप ITBP Requirement के ऑफिशियल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले आपको OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके लिए ऊपर मेनू बार में दाहिने साइड new user registration का बटन दबाए। 
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन साइन अप वाला पेज ओपन हो जाएगा यहां पर बेसिक जानकारी ईमेल मोबाइल नंबर इत्यादि देकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • अगर आप पहले यहां पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो उसी ईमेल और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं फिर आपको बार-बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म को भरना शुरू करें इसके लिए पहले से ही जरूरी डॉक्यूमेंट सिग्नेचर एवं फोटो का स्कैन कॉपी तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
  • ध्यान रहे अगर आपसे आवेदन शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट भी जरूर करें क्योंकि बिना पेमेंट किये आपका ऑनलाइन आवेदन फार्म पूरा नहीं माना जाता है।
  • सब हो जाने के बाद अंत में अपना आवेदन पत्र को प्रिंट करना ना भूले यह आगे चलकर काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंRegistration | Login
Download Date Extended NoticeDate Extended Notice
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Haryana HPSC JBT Primary Teacher Vacancy 2024
GAIL India Non-Executive Recruitment 2024 Apply Online
MPESB ITI Training Officer ITITO Recruitment Test 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *