Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP के तरफ से Constable Driver के 545 पोस्ट पर वैकेंसी शुरू किया गया है इसमें दसवां पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो भी इच्छुक आवेदक आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें ताकि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में पता चल सके और फिर 8 अक्टूबर 2024 से लेकर 6 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP |
पोस्ट का नाम | ITBP Constable Driver Recruitment 2024 |
एग्जाम का नाम | ITBP Constable Driver Exam 2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 545 पोस्ट |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी होगा |
आवेदन का अंतिम तिथि | 6 नवंबर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | itbpolice.nic.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 8 अक्टूबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 6 नवंबर 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 6 नवंबर 2024 |
एग्जाम का तिथि | सूचित किया जाएगा |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स के तरफ से शुरू किया गया कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों से निवेदन है की अंतिम तिथि का इंतजार ना करें जब भी समय मिले आवेदन कर लें। ध्यान रहे इस आवेदन का शुरुआती तिथि 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होता है और ये आवेदन 6 नवंबर 2024 तक चलेगा इसमें शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि भी 6 नवंबर 2024 ही है जब भी आवेदक को समय मिले नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन करें
Also Read:- ISRO Human Space Flight Center HSFC Various Post Vacancy 2024
Age Limit
- आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 27 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट ITBP Constable Driver Recruitment Rules 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, Exs कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी कोई शुल्क नहीं है।
- एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए जमा किया जा सकता है।
Eligibility & Vacancy Details Total : 545 Post
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
ITBP Constable Driver | आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास मेट्रिक एग्जाम पास होना आवश्यक है। आवेदक के पास हैवी वाहन के लिए ड्राइवरी लाइसेंस का होना जरूरी है। |
Also Read:- India Exim Bank Management Trainee MT Vacancy 2024
Category Wise Vacancy Details
कैटेगरी का नाम | पोस्ट का गिनती |
---|---|
General | 209 |
OBC | 164 |
EWS | 55 |
SC | 77 |
ST | 40 |
Total | 545 |
How to Fill ITBP Constable Driver Online Form 2024
- इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स के तरफ से शुरू किया गया कांस्टेबल ड्राइवर के भर्ती में हिस्सा लेने वाले इच्छुक आवेदक कृपया सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 18 अक्टूबर 2024 से लेकर 6 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप आइटीबीपी रिक्वायरमेंट वेबसाइट पर हैं यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- अगर आप आइटीबीपी रिक्वायरमेंट वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर है और आपके पास लॉगिन डिटेल्स है तो फिर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है आप सीधे लॉगिन करके फॉर्म भर सकते हैं।
- अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी पहले से मौजूद रखें ताकि फॉर्म भरते समय इसका जरूरत पड़ने पर इसे पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
- जिन आवेदकों से जितना शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान बताए गए माध्यम से करें तभी आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो पाएगा।
- अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और इसका प्रिंट जरूर निकालें।
Also Read:- Tamilnadu Income Tax Recruitment 2024 Apply Online
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | ITBP Official Website |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।