Gov Job Sarkari

ITBP Constable Kitchen Services Recruitment 2024 Online Apply Total 819 Post

ITBP यानी Indo-Tibetan Border Police Force के तरफ से ITBP Constable Kitchen Services Recruitment 2024 के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है कुल 819 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा इसके लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार ITBP कांस्टेबल रसोई सेवा भर्ती 2024 आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 2 सितंबर 2024 से लेकर 1 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

इंडो तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) पात्र पुरुष एवं महिला भारतीय नागरिकों (नेपाल और भूटान के नागरिकों सहित) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है, ताकि कांस्टेबल (रसोई सेवाएं) समूह ‘सी’ अराजपत्रित (गैर-राजपत्रित) पदों को अस्थायी आधार पर भरा जा सके, जो ITBPF में स्थायी होने की संभावना है। वेतनमान लेवल-3 में, 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स रु. 21,700 – 69,100। चयनित उम्मीदवारों को भारत या विदेश में कहीं भी सेवा देने के लिए उत्तरदायी होंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लें ताकि बाद के चरण में निराशा से बचा जा सके।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndo-Tibetan Border Police Force – ITBP
पोस्ट का नामITBP Constable Kitchen Services Recruitment 2024
एग्जाम का नामITBP Constable Kitchen Services Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट819 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि1 अक्टूबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामitbpolice.nic.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि2 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि1 अक्टूबर 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि1 अक्टूबर 2024
एग्जाम डेटशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब उपलब्ध होगाएग्जाम से कुछ दिन पहले
रिजल्ट कब उपलब्ध होगासूचित किया जाएगा

Age Limit

Age Limit Calculator
  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST, Exs कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी कोई शुल्क नहीं है
  • एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा किया जा सकता है या ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 25 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Indo-Tibetan Border Police Force – ITBP के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 819 Post

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Constable Kitchen Services
(कुल 819 पोस्ट)
आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th मैट्रिक एग्जाम पास होना आवश्यक है।

आवेदक के पास Food Production में NSQF Level I Course होना चाहिए। या

from National Skill Development Corporation से Kitchen या

National Skill Development Corporation से Institutes Recognized

पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

Category Wise Vacancy Details

Constable Kitchen Services Male
  • Gen (UR): 389
  • OBC: 138
  • EWS: 69
  • SC: 41
  • ST: 60
  • Total: 697
Constable Kitchen Services Female
  • Gen (UR): 69
  • OBC: 24
  • EWS: 12
  • SC: 07
  • ST: 10
  • Total: 122

How to Fill ITBP Constable Kitchen Services Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके और फिर 2 सितंबर 2024 से लेकर 01 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप आईटीबीपी के Vacancy वेबसाइट पर है यहां पर अगर आपने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया था तो उसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।
  • और अगर आप इस पोर्टल पर अभी नए हैं तो फिर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें और फिर यूजर पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें। ध्यान रहे आप यहां पर एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो उसी लॉगिन डिटेल्स के जरिए हर बार लॉगिन करके किसी भी वैकेंसी के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के समय अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी रख रहे ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • अगर आपसे एग्जाम शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट बताए गए साधनों के द्वारा करें और फिर आवेदन फाॅर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *