Gov Job Sarkari

jammu and kashmir police constable vacancy 2024

Jammu and Kashmir JK Police Constable Recruitment 2024 Apply Online for 4002 Post

Jammu and Kashmir Police के तरफ से Constable के लिए 4002 रिक्त पोस्ट को भरने हेतु वैकेंसी शुरू किया गया है जिसमें तनख्वाह 19900 से लेकर 63200 रुपए बताया गया है एवं आवेदन का तरीका ऑनलाइन रखा गया है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार JK Police Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 8 अगस्त 2024 से लेकर 7 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामJammu and Kashmir Police
पोस्ट का नामConstable
कुल रिक्त पोस्ट4002 पोस्ट
विज्ञापन संख्या01 of 2024
तनख्वाह कितना मिलेगा19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए तक Pay Level-2
आवेदन का अंतिम तिथि7 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशियल वेबसाइट का नामhttps://jkssb.nic.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि8 अगस्त 2024 सुबह 10:00 से
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि7 सितंबर 2024 शाम के 5:00 तक
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि7 सितंबर 2024 रात के 10:00 तक

Application Fee

  • SC/ ST-1/ ST-2/ EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹600 शुल्क रखा गया है।
  • अन्य सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹700 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन जमा किया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से देखा जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 28 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट JK Police Constable के नियमों के अनुसार मिलता है।

Vacancy Details: Total Post- 4002

पोस्ट का नामOMSCST-1ST-2OBCRBAALC/ IBEWSकुल पोस्ट
Constable (Armed/ IRP)675135169169136169671691689
Constable (SDRF)4008101008100410100
Constable (Telecom.)20141505040502050502
Constable (Photographer)090202020202010222
Constable (Executive) Jammu Division409100125125100125501251249
Constable (Executive) Kashmir Division17635444435441844440
Grand Total16003214004003214001604004002

Eligibility

पोस्ट का नामEligibility
Constable (Armed/ IRP)आवेदक को दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
Constable (SDRF)आवेदक को दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।
Constable (Telecommunication)आवेदक को साइंस के साथ 10+2 पास होना जरूरी है।
Constable (Photographer)आवेदक को 10+2 पास होना जरूरी है साथ में विज्ञान के साथ 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स और वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
Constable Executive Policeआवेदक को दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है।

Physical Standard Test

  • पुरुषों का हाइट या ऊंचाई 5 फीट 6 इंच होना चाहिए एवं छाती का विस्तार 32 इंच से लेकर 33. 1/2 इंच होना आवश्यक है।
  • महिलाओं का हाइट या ऊंचाई 5 फीट 2 इंच होना आवश्यक है।

Physical Endurance Test

  • पुरुषों को 6.30 मिनट में 1600 मीटर का लंबा दौर पूरा करना है एवं पुशअप्स 20 पूरा करना है जिसमें पुश अप करते समय ऊपर जाने और नीचे आने का एक गिना जाएगा
  • महिलाओं को 6.30 मिनट में 1000 मीटर का लंबा दौर पूरा करना है एवं 4 किग्रा का Shot Put 14.5 फिट की दूरी पर फेंकना है वो भी सिर्फ तीन प्रयास में  ही पूरा करना होगा।

How to Fill JK Police Constable Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 8 अगस्त 2024 से लेकर 7 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के सबमिट करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप Jammu and Kashmir services Selection board के ऑफिशियल पोर्टल के आवेदन करने वाले पेज पर हैं यहां पर सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना शुरू करें मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट का स्कैन किया हुआ फाइल सिग्नेचर फोटो इत्यादि अपलोड करें। 
  • अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट करें और फिर अंत में आवेदन पत्र को प्रिंट आउट जरूर कर लें ये आगे चलकर काम आने वाला है।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
Revised Notice डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *