Jammu and Kashmir Police के तरफ से Constable के लिए 4002 रिक्त पोस्ट को भरने हेतु वैकेंसी शुरू किया गया है जिसमें तनख्वाह 19900 से लेकर 63200 रुपए बताया गया है एवं आवेदन का तरीका ऑनलाइन रखा गया है, जो भी इच्छुक उम्मीदवार JK Police Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 8 अगस्त 2024 से लेकर 7 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम
Jammu and Kashmir Police
पोस्ट का नाम
Constable
कुल रिक्त पोस्ट
4002 पोस्ट
विज्ञापन संख्या
01 of 2024
तनख्वाह कितना मिलेगा
19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए तक Pay Level-2
आवेदन का अंतिम तिथि
7 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगा
आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम
https://jkssb.nic.in/
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि
8 अगस्त 2024 सुबह 10:00 से
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि
7 सितंबर 2024 शाम के 5:00 तक
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि
7 सितंबर 2024 रात के 10:00 तक
Application Fee
SC/ ST-1/ ST-2/ EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹600 शुल्क रखा गया है।
अन्य सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹700 शुल्क रखा गया है।
एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन जमा किया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन से देखा जा सकता है।
Age Limit
आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 28 साल या इससे कम होना चाहिए।
उम्र में एक्स्ट्रा छूट JK Police Constable के नियमों के अनुसार मिलता है।
आवेदक को 10+2 पास होना जरूरी है साथ में विज्ञान के साथ 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स और वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी में दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
Constable Executive Police
आवेदक को दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है।
Physical Standard Test
पुरुषों का हाइट या ऊंचाई 5 फीट 6 इंच होना चाहिए एवं छाती का विस्तार 32 इंच से लेकर 33. 1/2 इंच होना आवश्यक है।
महिलाओं का हाइट या ऊंचाई 5 फीट 2 इंच होना आवश्यक है।
Physical Endurance Test
पुरुषों को 6.30 मिनट में 1600 मीटर का लंबा दौर पूरा करना है एवं पुशअप्स 20 पूरा करना है जिसमें पुश अप करते समय ऊपर जाने और नीचे आने का एक गिना जाएगा
महिलाओं को 6.30 मिनट में 1000 मीटर का लंबा दौर पूरा करना है एवं 4 किग्रा का Shot Put 14.5 फिट की दूरी पर फेंकना है वो भी सिर्फ तीन प्रयास में ही पूरा करना होगा।
How to Fill JK Police Constable Online Form 2024
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 8 अगस्त 2024 से लेकर 7 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के सबमिट करें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
अब आप Jammu and Kashmir services Selection board के ऑफिशियल पोर्टल के आवेदन करने वाले पेज पर हैं यहां पर सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना शुरू करें मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट का स्कैन किया हुआ फाइल सिग्नेचर फोटो इत्यादि अपलोड करें।
अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट करें और फिर अंत में आवेदन पत्र को प्रिंट आउट जरूर कर लें ये आगे चलकर काम आने वाला है।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।