Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
jute corporation ji ja and accountant vacancy 2024

The Jute Corporation of India Limited Junior Inspector, Junior Assistant and Accountant Vacancy 2024 Online Apply Total 90 Post

The Jute Corporation of India Limited के तरफ से JCI Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार Junior Corp Junior Inspector, Junior Assistant और Accountant 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी मिल सके और फिर 10 सितंबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामThe Jute Corporation of India Limited (JCI)
पोस्ट का नामJute Corp JCI Various Post Recruitment 2024
विज्ञापन संख्याJCI Advt No : 02/2024
कुल रिक्त पोस्ट90 पोस्ट
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
आवेदन का अंतिम तिथि30 सितंबर 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामjutecorp.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि10 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि30 सितंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि30 सितंबर 2024
एग्जाम का तिथिशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Also Read:- The New India Assurance Company Ltd NIACL Generalist and Accounts Vacancy 2024

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST, PH कैटेगरी के आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 सितंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • कम से कम उम्र कितना होगा ये बताया नहीं गया है।
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Jute Corporation of India Limited (JCI) Various Post Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।

Also Read:- UPSC Combined Geo Scientist Examination 2025

Eligibility & Vacancy Details Total : 90 Post

पोस्ट का नाम एवं पोस्ट का गिनतीEligibility
Junior Inspectorआवेदक के पास 3 साल के एक्सपीरियंस के साथ 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है।
Junior Assistantआवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।

आवेदक का इंग्लिश भाषा में टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट है।
Accountantआवेदक के पास 5 साल के एक्सपीरियंस के साथ एक विशेष सब्जेक्ट के रूप में Advanced Accountancy और Auditing के साथ M.Com का होना आवश्यक है। या-
7 साल के एक्सपीरियंस के साथ B Com होना चाहिए।

Category Wise Vacancy Details

PostUROBCEWSSCSTTotal
Accountant100502040223
Junior Assistant110602040225
Junior Inspector171004070442

How to Fill JCI Various Post Recruitment Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी आवेदक को ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी के बारे में पता चल सके और फिर 10 सितंबर 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाए। 
  • अब जुट कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के आवेदन करने वाले पेज पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक से उनका जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि मांगा जाता है इसलिए पहले से ही इन सब का स्कैन किया हुआ कॉपी तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • जिन आवेदकों से एग्जाम शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान बताए गए माध्यम जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए करें क्योंकि बिना आवेदन शुल्क का भुगतान किये आपका आवेदन फार्म को पूरा नहीं माना जाता है।
  • सब कर लेने के बाद अंत में अपना आवेदन फॉर्म को पोर्टल पर सबमिट कर दें और फिर इसे प्रिंट भी जरूर कर लें।

Also Read:- Rajasthan RPSC State and Subordinate Services Combined RAS Vacancy 2024

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंJIC Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *