Gov Job Sarkari

mp cpct examination 2024

MP Madhya Pradesh CPCT Examination 2024 Online Apply Form

MPSEDC यानी Madhya Pradesh State Electronics Development Corporation के तरफ से Computer Proficiency Certification Test Examination September 2024 को शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार MPSEDC CPCT Form 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल पोर्टल पर दिए गए निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़े फिर 7 अगस्त 2024 से लेकर 19 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामMadhya Pradesh State Electronics Development Corporation
एग्जाम का नामMP Computer Proficiency Certification Test (MP CPCT 2024)
एडमिशन का नामMPSEDC CPCT Form 2024
आवेदन का आखिरी तिथि19 अगस्त 2024
ऑफिशियल वेबसाइट का नामhttps://www.cpct.mp.gov.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि7 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि19 अगस्त 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि19 अगस्त 2024
एग्जाम कब होगा6 सितंबर से लेकर 8 सितंबर 2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगा30/08/2024

Application Fee

  • General, OBC कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹660 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST कैटेगरी के आवेदकों के लिए 660 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है या MP Online KIOSK पर नगद भी दिया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा कितना होना चाहिए ये तय नहीं किया गया है।
  • उम्र सीमा को पंजीकरण के तिथि के अनुसार देखा जायेगा।

Eligibility

एग्जाम का नामEligibility
MP CPCTआवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना चाहिए या-

आवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 3 साल के Polytechnic Diploma के साथ दसवीं क्लास पास होना जरूरी है।

Exam District Details

जिला का नामजिला का नाम
BhopalUjjain
IndoreSagar
GwaliorSatna
Jabalpurअन्य जिला का नाम ऑफिशियल साइट पर चेक करें

How to Apply MP CPCT 2024 Exam Online Form for September Exam

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल पोर्टल पर दिए गए निर्देश को पढ़ें और फिर 7 अगस्त 2024 से लेकर 19 अगस्त 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का बटन दबाए और फिर यहां पर मांगे गए पर्सनल डीटेल्स डालकर मोबाइल ओटीपी के द्वारा रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ही दिए गए Login का बटन दबाए और फिर रजिस्ट्रेशन करते समय बना हुआ नया यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा यहां पर लॉगिन कर लें।
  • पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना शुरू करें, फोटोग्राफ सिग्नेचर एवं अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन किया हुआ फाइल अपलोड करें।
  • अगर आपसे एग्जाम शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या अन्य जरिया जो ऊपर बताया गया है उसके अनुसार पेमेंट पूरा करें। 
  • अंत में आप अपने आवेदन पत्र को प्रिंट करना ना भूले अपने आवेदन पत्र को a4 साइज पेपर में प्रिंट करें ये आगे चलकर काम आएगा।
  • सभी आवेदक कृपया ध्यान दें एग्जाम के दिन से लेकर अगले 7 साल तक आपका CPCT Score मान्य रहेगा। 
  • कृपया ध्यान दें CPCT Score Card को मध्य प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों के Vacancy 2018 मैं पदों के लिए एलिजिबिलिटी के रूप में अनिवार्य किया गया है।

Important Links

Download Admit CardMP CPCT Syllabus PDF
ऑनलाइन अप्लाई करेंRegistration | Login
Syllabus डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Uttar Pradesh Rajarshi Tondon Open University UPRTOU Prayagraj UG, PG, Certificate and Diploma Courses Admission 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *