Gov Job Sarkari

mpesb iti training officer ITITO Recruitment 2024

MPESB ITI Training Officer ITITO Recruitment Test 2024 Online Apply Total 450 Post

MPESB यानी Madhya Pradesh Employee Selection Board के तरफ से ITI Training Officer (ITITO) Department of Technical Education, Skill Development और Employment Recruitment 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी आवेदक MP ESB Training Officer के एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वो सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर 9 अगस्त 2024 से लेकर 23 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामMadhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
पोस्ट का नामMPESB ITI Training Officer TO Recruitment Test 2024
एग्जाम का नामMPESB ITITO Exam
कुल रिक्त पोस्ट450 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि23 अगस्त 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामesb.mp.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि9 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि23 अगस्त 2024
आवेदन शुल्क जमा करने का तिथि9 अगस्त से लेकर 23 अगस्त 2024 तक
फाॅर्म में सुधार करने का आखिरी तिथि28 अगस्त 2024
एग्जाम का शुरुआती तिथि30 सितंबर 2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • अन्य राज्यों से आए हुए जनरल कैटेगरी के आवेदकों के लिए₹560 शुल्क रखा गया है। 
  • SC, ST, OBC कैटेगरी के आवेदकों के लिए 310 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • इस आवेदन शुल्क में पोर्टल का शुल्क भी शामिल है। 
  • एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा किया जा सकता है या KIOSK के जरिए कैश जमा किया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 10 जुलाई 2023 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 10 जुलाई 2023 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट MPESB ITI Training Officer TO Recruitment Test 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामकैटेगरी का नामकुल पोस्ट
ITI Training Officer (ITITO)
Department of Technical Education, Skill Development & Employment
UR

EWS

OBC

SC

ST

Total
131

40

119

71

89

450

Eligibility

पोस्ट का नामEligibility
ITI Training Officer (ITITO)
Department of Technical Education, Skill Development & Employment
आवेदक को Related Trade में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ दसवीं क्लास पास होना चाहिए।

आवेदक के पास Related Trade में BE / B.Tech / Engineering Polytechnic Diploma / का डिग्री होना आवश्यक है। 

पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

Trade Wise Vacancy Details

ट्रेड का नामकुल पोस्ट
Fitter (Post Code- 01)70 पोस्ट
Welder (Post Code- 01)82 पोस्ट
Electrician (Post Code- 01)60 पोस्ट
COPA (Post Code- 01)70 पोस्ट
Turner (Post Code- 01)20 पोस्ट
Machinist Composite (Post Code- 01)16 पोस्ट
Diesel Mechanic (Post Code- 01)20 पोस्ट
Motor Mechanic (Post Code- 01)50 पोस्ट
Surveyor (Post Code- 01)08 पोस्ट
Steno Hindi (Post Code- 01)16 पोस्ट
Social Study (Post Code- 01)22 पोस्ट
Maintenance Mechanic (Post Code- 01)16 पोस्ट

इन जिलों में एग्जाम होगा

जिला का नामजिला का नाम
BalaghatNeemach
BhopalRatlam
GwaliorRewa
IndoreSagar
JabalpurSatna
KhandwaSidhi और Ujjain

ऑनलाइन परीक्षा समय सारणी

ऑनलाइन परीक्षा 30 सितंबर 2024 से शुरू होगा जिसमें प्रथम पाली रिपोर्टिंग का समय सुबह 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक होगा जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट मिलेगा यानी 8:50 से लेकर 9:00 बजे तक एवं उत्तर लिखने का समय दो घंटा मिलेगा यानी 9:00 से लेकर 11:00 तक।

वहीं द्वितीय पाली में आवेदकों का रिपोर्टिंग का समय रहेगा दोपहर 12:00 से 1:00 तक जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट मिलेगा यानी 1:50 से लेकर 2:00 बजे तक और उत्तर लिखने का समय दो घंटा मिलेगा यानी 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक।

How to Fill MP ESB ITI Training Officer (ITITO) Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवेदक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 9 अगस्त 2024 से लेकर 23 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के ऑफिशियल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी सिस्टम में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत अपलोड किया जा सके। 
  • अगर अभ्यर्थी से एग्जाम शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट बताए गए माध्यम से करें क्योंकि बिना पेमेंट किये आपका आवेदन फाॅर्म पूरा नहीं माना जाता है।
  • सब हो जाने के बाद अंत में अपना आवेदन पत्र को प्रिंट जरूर कर लें ये आगे चलकर काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
सिलेबस डाउनलोड करेंClick Here
MPESB Official Website देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Jammu and Kashmir JK Police Constable Recruitment 2024
RSMSSB Rajasthan Common Eligibility Test CET Graduate Level 2024
Calcutta High Court Lower Division Assistant (LDA) Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *