Gov Job Sarkari

navy ssr medical assistant vacancy

Indian Navy 10+2 Sailors Entry SSR Medical Assistant Vacancy 2024 Notification Out Apply Online Form

Join Indian Navy (Nausena Bharti) के तरफ से 10+2 Sailors Entry SSR Medical Assistant  के पद पर वैकेंसी शुरू किया गया है इसका बैच नंबर 02/2024 है जो भी इच्छुक उम्मीदवार Indian Navy SSR Medical Assistant Vacancy 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 7 सितंबर 2024 से लेकर 17 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामThe Indian Navy (Nausena Bharti)
पोस्ट का नामMedical Assistant
बैच नंबर02/2024 Batch
एग्जाम का नामIndian Navy SSR Medical Assistant Exam 2024
कुल रिक्त पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि17 सितंबर 2024
ऑफिशियल वेबसाइट का नामjoinindiannavy.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि7 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि17 सितंबर 2024
एग्जाम का तिथिअक्टूबर 2024
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले
ट्रेनिंग शुरू होने का तिथिनवंबर 2024

Application Fee

  • किसी भी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो या महिलाएं हो आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करना है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का जन्म 1 नवंबर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच में होना चाहिए इसमें 1 नवंबर और 30 अप्रैल को भी लिया जाता है। 

Also Read: BIS Recruitment 2024 Group A, B, C Notification For 345 Posts and Online Application Form

Eligibility & Vacancy Details

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
SSR Medical Assistantआवेदक को भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ Physics, Chemistry, Biology (PCB) 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है।

प्रत्येक विषय में 40 परसेंट अंक होना चाहिए। 

पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

How to Fill Indian Navy SSR Medical Assistant Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किए जाने वाला आवेदक के फोटो अप्रैल 2024 के बाद का लिया हुआ होना चाहिए ज्यादा पुराना फोटो नहीं चलेगा।
  • ध्यान रहे आपका फोटो का बैकग्राउंड हल्का होना चाहिए और फोटो खिंचवाते समय आवेदक एक कला स्लेट पर बड़े-बड़े अक्षरों में अपना नाम एवं फोटो खींचने की तारीख़ लिखकर सिने के सामने रखें ताकि फोटो में स्लेट पर लिखा हुआ नाम एवं तिथि भी आना चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का बटन दबाएं।
  • अब आप जॉइन इंडियन नेवी के ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर अपना राज्य चुनने के बाद दिए गए कैप्चा कोड भरें और फिर इसे सेव कर लें।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन डिटेल्स मिलने के उपरांत पोर्टल पर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी रखना चाहिए क्योंकि आवेदन करते समय इन सब का जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • अगर आवेदक से एग्जाम शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट बताए गए माध्यम से करें तभी आपका आवेदन पूरा माना जाएगा। 
  • सब हो जाने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें और फिर इसे प्रिंट जरूर कर लें ये आगे चलकर काम आएगा।

Also Read: Rajasthan RSMSSB Common Eligibility Test CET 10+2 Senior Secondary Level 2024 Online Form

Syllabus for SSR Medical Assistant

S.No.ScienceBiologyEnglishGeneral Awareness
01Physical World and Measurement, Kinematics, Laws of Motion, Work, Energy and Power, Motion of system of particles and Rigid body/GravitationSexual Reproduction in flowering plants, Male and Female reproductive system, Gametogenesis, Menstrual Cycle, Fertilisation and Implantation, Pregnancy and embryonic developmentPassage, Preposition, Correction of sentences, Change active to passive/passive to active voiceCulture and Religion, Geography: Soil, Rivers, Mountains, Ports, Inland Harbours, Freedom Movement
02Mechanics of Solids and Fluids, Heat Thermodynamics, Oscillations, Waves, Electrostatics, Current ElectricityParturition and lactation, Reproductive Health, Medical termination of pregnancy, sexually transmitted diseases and Infertility, Principles of inheritance and VariationChange direct to indirect/Indirect to direct, Verbs/Tense/Non-finites, PunctuationSports: Championships/Winners/Terms/No of players, Defence, Wars and neighbours, Current Affairs
03Magnetic Effect of Current and Magnetism, Electromagnetic induction and alternating current, Electromagnetic wavesMutation and genetic disorders, Molecular basis of inheritance, Regulation of Gene expression, human genome Project and DNA fingerprinting, Evolution, Human Health and DiseaseSubstituting phrasal verbs for expression, synonyms and antonyms, meaning of difficult wordsImportant National Facts about India Heritage, Arts, Dance, History, National Language, Bird, Animal, Song, Flag, Monuments, Capitals and currencies.
04Optics, Dual nature of matter and Radiations, atomic nucleus/solids and semiconductors devices, Principles of communicationDrug and alcohol abuse, microbes in human welfare, principles of biotechnology, Tools and processes of Recombinant DNA Technology, Biotechnology and its applicationsUse of adjective, Compound preposition, Determiners (use of a, the, any etc), use of pronouns.Common names, Full forms and abbreviations, Discoveries, Disease and Nutrition, Award and Authors, Eminent Personalities
05Metals and Nonmetals, Organic Chemistry, Food, Nutrition and Health, Physiology and human diseases, Computer Science.Organism and population, Ecosystem, Energy flow and ecological pyramids, Biodiversity, Biodiversity ConservationSpatial, Numerical Reasoning and associative ability, Sequences, Spellings, Unscrambling, Coding and Decoding.

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
Download Syllabus PDFClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंJoin Indian Navy Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *