Government Of India, Ministry Of Railway Railway Recruitment Board RRB के तरफ से RRB NTPC 10+2 Recruitment 2024 को शुरू किया गया है और इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है इसमें चार तरह के पोस्ट हैं Commercial Cum Ticket Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk Cum Typist, Trains Clerk और इन सभी पोस्ट के लिए 3445 रिक्तियों को भरा जाएगा जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं आवेदन करना चाहते हैं वो 21 सितंबर 2024 से लेकर 20 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Railway Recruitment Board RRB |
कैटेगरी का नाम | RRB 10+2 Recruitment 2024 |
पोस्ट का नाम | Commercial Cum Ticket Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk Cum Typist, Trains Clerk |
विज्ञापन संख्या | Advt. No. : 06/2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 3445 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 20 अक्टूबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी होगा |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | indianrailways.gov.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 21 सितंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि | 20 अक्टूबर 2024 |
नोटिस मिलने का तिथि | 2 सितंबर 2024 |
आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 20 अक्टूबर 2024 |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
एग्जाम होने का तिथि | सूचित किया जाएगा |
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है।
- एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
Also Read:- Indian Navy 10+2 Sailors Entry SSR Medical Assistant Vacancy 2024
आवश्यक सूचना
- General, OBC के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है लेकिन इस शुल्क से सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद ₹400 वापस कर दिया जाएगा।
- SC, ST, ExM, PWD कैटिगरी के आवेदकों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है लेकिन ये ₹250 शुल्क सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद वापस कर दिया जाएगा।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए ₹250 शुल्क लेकिन ये शुल्क सीबीटी परीक्षा में बैठने के बाद ₹250 वापस कर दिया जाएगा।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 01 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 33 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट RRB 10+2 Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total Post : 3445
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
Commercial Cum Ticket Clerk (कुल 2022 पोस्ट) | आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है। |
Accounts Clerk Cum Typist (कुल 361 पोस्ट) | आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है। |
Junior Clerk Cum Typist (कुल 990 पोस्ट) | आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है। |
Trains Clerk (कुल 72 पोस्ट) | आवेदक को भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट एग्जाम पास होना आवश्यक है। |
How to Fill Railway RRB NTPC Inter Level 10+2 Vacancy 2024 Form
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया सभी आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन आने के बाद उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 21 सितंबर 2024 से लेकर 20 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म जमा करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिए गए ऑनलाइन अप्लाई के बटन पर क्लिक करें और फिर ऑफिशियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- फॉर्म भरते समय अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन किया हुआ कॉपी तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
- अगर आवेदक से शुल्क मांगा गया है तो इसका भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग या बताए गए अन्य माध्यम से करें तभी आपका आवेदन फाॅर्म पूरा माना जाता है।
- सब हो जाने के बाद अंत में अपना आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट जरूर निकाल लें ये आगे चलकर काम आएगा।
Also Read:- Railway RRB NTPC Graduate Level Vacancy 2024 Online Apply For 8113 Post
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Link Active on 21-09-2024 |
शॉर्ट नोटिस डाउनलोड करें | Short Notice |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | Railway RRB Official Website |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।