Gov Job Sarkari

Rajasthan RPSC Assistant Engineer AE Recruitment 2024

Rajasthan RPSC Assistant Engineer AE (Civil / Electrical / Mechanical / Agriculture) Recruitment 2024 Total 1014 Post

RPSC यानी Rajasthan Public Service Commission के तरफ से Assistant Engineer के 1014 पोस्ट को भरने के लिए वैकेंसी निकाला गया है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ते हुए 14 अगस्त 2024 से लेकर 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरें।

आयोग कार्मिक (क-4/2) विभाग के लिए राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम, 1991 के अन्तर्गत अभियन्ताओं की विभिन्न शाखाओं यथा-सिविल व यांत्रिकी/विद्युत) के लिए सहायक अभियन्ता (Assistant Engineer) के कुल 1014 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद स्थाई हैं तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों (पदों की संख्या में कमी/वृद्धि की जा सकती है)

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामRajasthan Public Service Commission
पोस्ट का नामAssistant Engineer
कुल रिक्त पोस्ट1014 पोस्ट
विज्ञापन संख्या10/ExamA.En/RPSCEP-1/2024-25
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि12 सितंबर से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि14 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि12 सितंबर से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है रात के 12:00 तक
आवेदन फाॅर्म में सुधार करने का आखिरी तिथिआवेदन के अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र के अंतिम दिनांक के पश्चात 10 दिवस के भीतर ₹500 शुल्क देकर किया जा सकता है।

Application Fee

  • अन्य राज्यों से आए हुए जनरल कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹600 शुल्क है। 
  • OBC, BC कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹400 शुल्क है।
  • SC, ST कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹400 शुल्क है।
  • फाॅर्म में गलती होने पर सुधार करने का शुल्क ₹500 है।
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा जमा किया जा सकता है या राजस्थान के ई-मित्र पोर्टल के जरिए भी जमा किया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Rajasthan RPSC Assistant Engineer Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

उक्त पर आयोम सीमा वर्ष 2018 में विज्ञापित किये गये थे जिसके तहत आयु की गणना का आधार 01.01.2019 रखा गया था। तथाप्रवाह उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2025 को अधिकारीक के होते है, उन्हें विधित नियमों में विहित प्रावधानुसार अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छुट देय होगी।

Eligibility & Vacancy Details Total : 1014 Post

पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनतीEligibility
Assistant Engineerभारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Related Trade / Branch में BE / B.Tech डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए या अंतिम वर्ष में प्रवेश होना चाहिए। 
आवेदक को राजस्थान के संस्कृति के बारे में पता होना चाहिए। 

नोट: ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

Department Wise Vacancy Details

डिपार्टमेंट का नामपोस्ट का गिनती
PHED : Civil365 पोस्ट
PHED : Mechanical / Electrical101 पोस्ट
PWD : Civil125 पोस्ट
PWD :  Electrical20 पोस्ट
WRD :  Civil156 पोस्ट
WRD : Mechnical03 पोस्ट
Panchayati Raj Department : Civil / Agriculture61 पोस्ट

Educational qualification

1, 3 एवं 5 के लिए:
B.E. (Civil) or qualification declared equivalent thereto by the Government.

2 के लिए:
B.E. (Mechanical or Electrical) or qualification declared equivalent thereto by the Government.

4 के लिए:
B.E. (Electrical) or qualification declared equivalent thereto by the Government.

6 के लिए:
B.E. (Mechanical) or qualification declared equivalent thereto by the Government.

7 के लिए:
Degree in Civil/Agriculture Engineering from a University established by law in India or qualifications declared equivalent thereto by the State Government.

1 से 7 तक के लिए:
Working knowledge of Hindi written in Devanagari Script and knowledge of Rajasthani culture.

Selection Process

Candidates will be selected through a competitive examination (preliminary and main) and an interview. If necessary, the commission may adopt the scaling/moderation/normalization (standardization) method for evaluating answer sheets/results. According to rule 16 of the relevant service rules, the names of candidates found suitable by the commission will be recommended in order of merit based on the total marks obtained in the written exam and interview. The candidates will be placed in order of merit (Merit) as per the total marks obtained.

How To Fill Rajasthan RPSC Assistant Engineer Recruitment 2024 Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदक को आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म भरने से संबंधित दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ना चाहिए साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही 14 अगस्त 2024 से लेकर 15 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म को जमा कर देना चाहिए। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप राजस्थान लोक सेवा आयोग के ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर Apply Online Link के बटन पर क्लिक करके OTR Registration करना होगा और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद अपना OTR प्रोफाइल में सभी जरूरी जानकारी डालने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर देना है।
  • अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका भुगतान जरूर करें तभी आप अपना आवेदन पत्र को प्रीव्यू या प्रिंट कर पाएंगे।

Important Links

ऑनलाइन अप्लाई करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *