Rajasthan Public Service Commission RPSC के तरफ से Rajasthan State Service Exam और Rajasthan Subordinate Service Combined Comp Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू किया है इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जिसका विज्ञापन संख्या Advt. No. 13/2024-25 है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी में शामिल होना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 19 सितंबर 2024 से लेकर 18 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म जमा करें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
पोस्ट का नाम | Rajasthan RPSC State and Sub. Services Combined Comp Exam 2024 |
कुल रिक्त पोस्ट | 733 पोस्ट |
विज्ञापन संख्या | Advt No. : 13/Exam/RAS&RTS/RPSC/EP-I/2024-25 |
आवेदन का अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2014 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार्य किए जाएंगे |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | rpsc.rajasthan.gov.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 19 सितंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 18 अक्टूबर 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 18 अक्टूबर 2024 |
एग्जाम होने का तिथि | 02/02/2025 |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
Mains Exam का तिथि | शेड्यूल के अनुसार |
Also read:- Railway RRB NTPC Inter Level 10+2 Vacancy 2024
Application Fee
- अन्य राज्यों के आवेदकों जो General, OBC Creamy Layer, BC कैटेगरी से है उनके लिए ₹600 शुल्क रखा गया है।
- OBC, BC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए₹400 शुल्क रखा गया है।
- Correction Charge ₹500 रखा गया है।
- एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से दिया जा सकता है या राजस्थान ईमित्र पोर्टल के जरिए भी जमा किया जा सकता है।
Age Limit
- उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट के नियमों के Rajasthan RPSC RAS / RTS 2023 Exam Recruitment अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total: 735 Post
पोस्ट का नाम | Eligibility |
---|---|
Rajasthan State Service Exam | आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सरिता में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। |
Rajasthan Subordinate Service | आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सरिता में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। |
How to Fill Rajasthan Public Service Commission RAS Online Form 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवेदक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसका लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है।
- आवेदक को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन आरपीएससी के वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी वो आवेदन कर पाएंगे।
- इसके लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए और वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें।
- लॉगिन हो जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना शुरू करें, इसके लिए आवेदक के पास पहले से ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी फोटो एवं सिग्नेचर को तैयार रखना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
- आवेदक को 19 सितंबर 2024 से लेकर 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन जमा कर देना होगा क्योंकि इसके बाद तिथि समाप्त हो जाएगी फिर आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
- जिन आवेदकों से जितना शुल्क के लिए बोला गया है उतना शुल्क बताए गए माध्यम के जरिए करना होगा और फिर अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना होगा।
Also Read:- Railway RRB NTPC Graduate Level Vacancy 2024
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Click HerLink Activate 19/09/2024 |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
RAS Pre Syllabus डाउनलोड करें | Hindi | English |
RAS Mains Syllabus डाउनलोड करें | Hindi | English |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | RPSC Official Website |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।