RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से Officers Grade B के लिए भर्ती निकली हुई है जिसके लिए Officers Grade B General, Officers Grade B DEPR, Officers Grade B DSIM के पदों पर 94 रिक्त पोस्ट को भरा जा रहा है और इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार RBI Officers Grade B Various Post Examination 2024 में शामिल होना चाहते हैं वो 25 जुलाई 2024 से लेकर 16 अगस्त 2024 शाम 6:00 बजे के पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी ध्यानपूर्वक पढ़े।
Officers in Gr B (DR)- General Exam Date (Phase I)
8 सितंबर 2024
Officers in Gr B (DR)- General Exam Date (Phase II)
19 अक्टूबर 2024
Officers Gr B (DR)- DEPR Exam Date (Phase I)
14/09/2024
Officers Gr B (DR)- DEPR Exam Date (Phase II)
26/10/2024
Officers Gr B (DR)- DSIM Exam Date (Phase I)
14/09/2024
Officers Gr B (DR)- DSIM Exam Date (Phase II)
26/10/2024
Application Fee (अस्थाई)
General, OBC, EWS के लिए 850 रुपए
SC, ST, PH के लिए ₹100
एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है इसके अलावा ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है।
Age Limit
आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए।
उम्र में एक्स्ट्रा छूट RBI Officers Grade A & Grade B Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility
पोस्ट का नाम
Eligibility
Officers Grade B General
कम से कम 60% अंकों के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है। लेकिन अगर आप SC, ST, PH कैटेगरी से आते हैं तो सिर्फ 50% ही अंक चाहिए। या-
कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में Master Degree का होना आवश्यक है लेकिन अगर आप SC , ST, PH कैटिगरी से हैं तो सिर्फ पास होना आवश्यक है।
Officers Grade B DEPR
कम से कम 55% अंकों के साथ Economics / Econometrics / Quantitative Economics / Mathematical Economics / Integrated Economics Course/ Finance में Master Degree का होना आवश्यक है लेकिन अगर आप SC, ST कैटेगरी से आते हैं तो फिर 50% ही अंक चाहिए।
Officers Grade B DSIM
कम से कम 55% अंकों के साथ Statistics/ Mathematical Statistics / Mathematical Economics/ Econometrics/ Statistics और Informatics में Master Degree का होना आवश्यक है लेकिन अगर आप SC, ST कैटेगरी से आते हैं तो 50% ही अंक चाहिए।
Vacancy Details Total : 94 Post
पोस्ट का नाम
पोस्ट का गिनती
Officers Grade B General
66 पोस्ट
Officers Grade B DEPR
21 पोस्ट
Officers Grade B DSIM
07 पोस्ट
कुल पोस्ट
94 पोस्ट
RBI Grade B Officer के लिए Prelims Exam Pattern
सब्जेक्ट का नाम
कुल प्रश्न
कुल अंक
General Awareness
80 Question
80 अंक (Duration 120 Minute)
Quantitative Aptitude
30 Question
30 अंक (Duration 120 Minute)
English
30 Question
30 अंक (Duration 120 Minute)
Reasoning
60 Question
60 अंक (Duration 120 Minute)
Total
200 Question
200 अंक
RBI Grade B Officer के लिए Mains Exam Pattern
सब्जेक्ट का नाम
पेपर का प्रकार
Maximum अंक
Economics & Social Issues
Objective
100 (Duration 90 Minute)
Paper-II English (Writing Skills)
Descriptive
100 (Duration 90 Minute)
Paper – III Finance & Management
Objective
100 (Duration 90 Minute)
How to Fill RBI Officers Grade B Exam Online Form 2024
ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सभी आवेदक सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर आवेदन में लगने वाले सभी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपने पास रखें फिर आवेदन करना शुरू करें।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
अब आप भारतीय रिजर्व बैंक के ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें, दिए गए फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
आवेदन होने के बाद अगर शुल्क मांगा गया है तो एग्जाम शुल्क का पेमेंट करें और फिर आखरी में अपना ऑनलाइन आवेदन फार्म को प्रिंट कर लें।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।