Gov Job Sarkari

Rajasthan RPSC Assistant Statistical Officer ASO (Non Schedule Area & Schedule Area) Recruitment 2024 Total 43 Post

RPSC यानी Rajasthan Public Service Commission, Ajmer के तरफ से Assistant Statistical Officer ASO (Non Schedule Area & Schedule Area) के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है इसमें 43 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए इच्छुक हैं वो पूरा नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 12 अगस्त 2024 से लेकर 15 सितंबर 2024 रात 12:00 बजे के पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें।

आयोग द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए (स्तर 11 अनुसूचित क्षेत्र हेतु) राजस्थान सांख्यिकी अधीनस्थ सेवा नियम, 1971 के अंतर्गत एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनियम, विधिक वर्गीकरण और विशेष श्रेणी सेवा (मंत्री एवं अन्य राज) नियम, 2014 के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी (ASSISTANT STATISTICAL OFFICER) के कुल 43 (SA&NSA) पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद की संख्या में कमी / वृद्धि की जा सकती है) की संख्या एवं उनमें आरक्षित पदों की संख्या निम्नानुसार है

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामRajasthan Public Service Commission, Ajmer
पोस्ट का नामAssistant Statistical Officer ASO (Non Schedule Area & Schedule Area)
विज्ञापन संख्या09/Exam/ASO/Eco.&Statistics/RPSC/EP-1/2024
कुल रिक्त पोस्ट43 पोस्ट
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
आवेदन का अंतिम तिथि10 सितंबर से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है
ऑफिशल वेबसाइट का नामrpsc.rajasthan.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि12 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि10 सितंबर से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है रात के 12:00 तक
एग्जाम कब और कहां होगायथा समय सूचित किया जाएगा

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।

नोट: उक्त पद आयोग द्वारा वर्ष 2021 में विज्ञापित किये गये थे जिनके तहत आयु की गणना का आधार 01.01.2022 रखा गया था। तदनुसार उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अत: वे अभ्यर्थी जिनकी आयु दिनांक 01.01.2025 को अधिकतम के होती है, उन्हें नियमों में विधि प्रावधानुसार अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

Selection Process

Candidates will be selected through a written examination. If necessary, the commission can conduct an interview/assessment at the level of Uttarakhand/Uttarakhand in the respective scale/moderation/normation (evaluation). According to the rules of the relevant service, as per rule 20, candidates selected by the commission will be recommended to the state government/appointed authorities. The selection will be based on merit order.

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Rajasthan RPSC Assistant Engineer AE Recruitment 2024
NPCIL Rawatbhata Rajasthan Recruitment 2024
Post Office Skilled Artisans Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *