Gov Job Sarkari

rrb cen 04 2024 vacancy form

Railway RRB Paramedical Categories Advt No CEN 04/2024 Apply Online Total 1376 Post

RRB यानी Railway Recruitment Board के तरफ से RRB Railway Paramedical Categories Recruitment 2024 (CEN 04/2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म शुरू किया गया है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार Railway RRB Paramedical Post के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद 17 अगस्त 2024 से लेकर 16 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामRailway Recruitment Board (RRB)
पोस्ट का नामRRB Railway Paramedical Categories Recruitment 2024 (CEN 04/2024)
एग्जाम का नामRRB Paramedical Exam 2024
Advt NoCEN 04/2024
कुल रिक्त पोस्ट1376 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि16 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशल वेबसाइट का नामindianrailways.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि17 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि16 सितंबर 2024
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि16 सितंबर 2024

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST,PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है।
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो ₹250 शुल्क रखा गया है।
  • UR, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों को पेमेंट वापसी के रूप में ₹400 वापस किया जाएगा। 
  • SC, ST, PH कैटिगरी के आवेदकों को शुल्क वापसी के रूप में ढाई सौ रुपए वापस किया जाएगा इसमें महिलाएं भी शामिल है। 
  • आवेदन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 01 जनवरी 2025 तक कम से कम 18-21 साल होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 01 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 33-43 साल होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छुट Railway RRB Paramedical Categories CEN 04/2024 Notification 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 1376 Post

पोस्ट का नामEligibility
Paramedical Categories Various Postआवेदक के पास Related Trade / Branch में Medical Degree / Diploma / Certificate का होना आवश्यक है।

Download Post Wise Eligibility Details

Post Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामउम्र सीमाकुल रिक्त पोस्ट
Dietician (Level 7)इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।05
Nursing Superintendentइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 43 साल होना चाहिए।713
Audiologist & Speech Therapistइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 33 साल होना चाहिए।04
Clinical Psychologistइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।07
Dental Hygienistइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।03
Dialysis Technicianइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।20
Health & Malaria Inspector Gr IIIइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।126
Laboratory Superintendentइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।27
Perfusionistइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 43 साल होना चाहिए।02
Physiotherapist Grade IIइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।20
Occupational Therapistइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।02
Cath Laboratory Technicianइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।02
Pharmacist (Entry Grade)इस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 38 साल होना चाहिए।246
Radiographer X-Ray Technicianइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 19 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।64
Speech Therapistइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।01
Cardiac Technicianइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।04
Optometristइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।04
ECG Technicianइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।13
Laboratory Assistant Grade IIइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होना चाहिए।94
Field Workerइस पद के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 33 साल होना चाहिए।19

Zone Wise & Category Wise Vacancy Details

RRB NameUROBCEWSSCSTकुल रिक्त पोस्ट
Ahmedabad WR321003040251
Ajmer NWR170502080234
Bangalore SWR391505150882
Bhopal WR / WCR250402070341
Bhubaneswar ECOR02020030108
Bilaspur CR / SECR231105060348
Chandigarh NR320901030348
Chennai SR6516222317143
Gorakhpur NER361907130883
Guwahati NFR352508200795
Jammu and Srinagar NR1301010301119
Kolkata ER / SER11255162818229
Malda ER / SER19050206032
Mumbai SCR / WR / CR11951153417236
Muzaffarpur ECR10010020316
Patna ECR140903060335
Prayagraj NCR / NR270307070241
Ranchi SER120802060230
Secunderabad ECOR / SCR461507040779
Siliuguri NFR130502040226
कुल रिक्त पोस्ट686 पोस्ट269 पोस्ट110 पोस्ट202 पोस्ट109 पोस्ट1376 पोस्ट

Standards Of Medical Fitness

Medical
Standard
General
fitness
Vision Standards
B-1Physically fit in all respectsDistance Vision: 6/9, 6/12 with or without glasses (power of lenses not to exceed 4D).
Near Vision: Sn: 0.6, 0.6 with or without glasses when reading or close work is required. Must pass test for Colour Vision, Binocular Vision, Night Vision, and Mesopic vision.
C-1Physically fit in all respectsDistance Vision: 6/12, 6/18 with or without glasses.
Near Vision: Sn: 0.6, 0.6 with or without glasses when reading or close work is required.
C-2Physically fit in all respectsDistance Vision: 6/12, nil with or without glasses.
Near Vision: Sn: 0.6 combined with or without glasses where reading or close work is required.

How to Fill Railway CEN 04/2024 Paramedical Exam 2024 Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के तरफ से आया हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और फिर 17 अगस्त 2024 से लेकर 16 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाकर ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल पर हैं यहां पर ऊपर दाहिने साइड मेनू बार में अप्लाई के ऊपर माउस कर्सल ले जाएं और फिर Create an Account के बटन पर क्लिक करके सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
  • अकाउंट बन जाने के बाद फिर से अप्लाई के बटन पर माउस कर्सल ले जाकर अब कर अबकी already have an account का बटन दबाएं।
  • फिर रजिस्ट्रेशन करते समय जो भी ईमेल या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किए थे उसके साथ में नया पासवर्ड डालकर पोर्टल पर लॉगिन कर ले। 
  • लोगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म को भरना शुरू करें जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि मांगा जा रहा है उसका स्कैन कॉपी अपलोड करते रहें। 
  • अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका भुगतान करें और फिर अंत में अपना आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
Details Notification डाउनलोड करेंClick Here
Post Wise Eligibility डाउनलोड करेंClick Here
RRB Wise Vacancy डाउनलोड करेंClick Here
Indian Railway ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

ITBP Constable Pioneer Carpenter, Mason, Plumber, Electrician vacancy 2024
ITBP Head Constable Dresser Veterinary & Constable Animal Transport & Kennelman Recruitment 2024
महर्षि यूनिवर्सिटी MUIT नोएडा और लखनऊ Campus UG / PG / Diploma Courses Admissions 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *