Indian Railway Eastern Railway RRC Kolkata के तरफ से अलग-अलग Trade Apprentices 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार Railway RRC ER Kolkata Apprentices 2024-2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो इंडियन रेलवे के तरफ से भेजा गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जरूरी जानकारी के बारे में पता चल सके और फिर 24 सितंबर 2024 से आवेदन करना शुरू करें ये आवेदन 23 अक्टूबर 2024 शाम 5:00 बजे तक चलेगा इसलिए आखिरी तिथि से पहले आवेदन कर लें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Railway Recruitment Cell RRC Eastern Railway (ER) |
पोस्ट का नाम | RRC ER Railway Apprentice Various Trade Recruitment 2024 |
विज्ञापन संख्या | RRC-ER/Act Apprentices/2024-25 |
कुल रिक्त पोस्ट | 3115 पोस्ट |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन होगा |
आवेदन का अंतिम तिथि | 23 अक्टूबर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | er.indianrailways.gov.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 24 सितंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि | 23 अक्टूबर 2024 शाम 5:00 बजे तक |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 23 अक्टूबर 2024 |
रेलवे अप्रेंटिस वेरियस ट्रेड वैकेंसी 2024 के लिए आवेदक को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती एवं अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए आवेदन फॉर्म भरे, शुरुआती तिथि 24 सितंबर 2024 है और अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 शाम 5:00 बजे तक है इसलिए अंतिम तिथि से पहले ही सभी को आवेदन कर लेना है। ध्यान रहे एग्जाम शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि भी ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि ही है यानी 23 अक्टूबर 2024 इसलिए आवेदन करने के साथ ही एग्जाम शुल्क भी जमा कर देंवें
Also Read: The Jute Corporation of India Limited Junior Inspector, Junior Assistant and Accountant Vacancy 2024
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, PH कैटेगरी के आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए भी कोई शुल्क नहीं है।
- एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 23 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 15 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 23 अक्टूबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 24 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट Railway RRC ER Apprentice 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total : 3115 Post
डिवीजन का नाम | कुल रिक्त पोस्ट | Eligibility |
---|---|---|
Howrah Division Liluah Workshop Sealdah Division Kanchrapara Workshop Malda Division Asansol Workshop Jamalpur Workshop | 659 612 440 187 138 412 667 | आवेदक के पास संबंधित ट्रेड में ITI/NCVT सर्टिफिकेट का साथ क्लास 10 हाई स्कूल मैट्रिक एग्जाम पास होना आवश्यक है। ट्रेड के अनुसार एलिजिबिलिटी डिटेल्स देखने के लिए नोटिफिकेशन पढ़े नोटिफिकेशन का लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है। |
Also Read: The New India Assurance Company Ltd NIACL Generalist and Accounts Vacancy 2024
How to Fill Railway Recruitment Cell RRC Eastern Railway Apprentice Online Form 2024
- जो भी आवेदक RRC-ER/Act Apprentices/2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको सबसे पहले रेलवे रिक्वायरमेंट सेल के तरफ से आया हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अध्ययन करना चाहिए ताकि सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी मिल सके और फिर 24 सितंबर 2024 से लेकर 23 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं वहां पर ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें और रेलवे के आवेदन करने वाले पोर्टल पर पहुंचे।
- पोर्टल पर आने के बाद आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना चाहिए और फिर लॉगिन डिटेल्स मिलने के बाद पोर्टल पर लॉगिन कर लेना चाहिए।
- पोर्टल पर अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद आवेदक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करेंगे लेकिन आवेदन करने से पहले ही आवेदक को अपना सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी अपने सिस्टम में उपलब्ध रखना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- जिन आवेदकों से एग्जामिनेशन शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यम के जरिए करना चाहिए तभी उनका आवेदन फॉर्म को पूरा माना जाता है।
- सब हो जाने के बाद आवेदक को अपना आवेदन फॉर्म पोर्टल पर सबमिट कर देना चाहिए और फिर अपने आवेदन पत्र का प्रिंट भी निकाल लेना चाहिए ये आगे चलकर काम आएगा।
Also Read: UPSC Combined Geo Scientist Examination 2025
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | Eastern Railway Official Website |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।