Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

State Bank Of India PO Probationary Officer Vacancy 2024-25 Apply Online For 600 Post

SBI यानी State Bank Of India या हिंदी में कहे तो भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से Probationary Officer के लिए 600 रिक्त पोस्ट को भरने हेतु वैकेंसी शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो 27 दिसंबर 2024 से लेकर 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें लेकिन आवेदन करने से पहले एसबीआई के तरफ से आया हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

SBI PO 2024 की परीक्षा तिथियों की घोषणा नोटिफिकेशन के साथ की गई है। इस भर्ती नोटिफिकेशन में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। SBI PO भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होती है: Phase I (Prelims), Phase II (Mains), और Phase III (Psychometric Test, Interview & Group Exercises)। SBI PO 2024 की Prelims परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होती है। अंतिम चयन Phase II (Mains Exam) और Phase III (Interview & Group Exercises) के आधार पर किया जाता है। आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, वैकेंसी, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य विवरण जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामState Bank Of India (SBI)
पोस्ट का नामSBI Probationary Officer PO Recruitment 2024
विज्ञापन संख्याCRPD/PO/2024-25/22
कुल रिक्त पोस्ट600 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि16 जनवरी 2025
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामhttps://www.sbi.co.in/

Important Dates

आवेदन प्रारंभ27/12/2024
आवेदन की अंतिम तिथि16/01/2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि16/01/2025
प्रवेश पत्र उपलब्धजल्द ही
प्री परीक्षा तिथि18 से 15 मार्च 2025
मुख्य परीक्षा तिथिअप्रैल / मई 2025

आवेदन शुल्क

General / OBC / EWS₹750/-
SC / ST / PH₹0/-
Payment Methodपरीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से करें।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 अप्रैल 2024 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 अप्रैल 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छठ के नियमों के अनुसार मिलता है।

Vacancy Details Total Post : 600

पदश्रेणीकुल पदयोग्यता
प्रोबेशनरी ऑफिसर (नियमित)General240भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है
OBC158
EWS58
SC87
ST43
प्रोबेशनरी ऑफिसर (बैकलॉग)General0भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है
OBC0
EWS0
SC14
ST0

How To Apply SBI PO Probationary Officer Vacancy 2025 Online Form

SBI PO 2024 आवेदन प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड):

स्टेप 1: सबसे पहले SBI की Careers पेज पर जाएं – https://sbi.co.in/web/careers/current-openings

स्टेप 2: ‘SBI PO 2024 Advertisement’ सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से ‘SBI PO Apply’ लिंक का चयन करें।

स्टेप 4: ‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करें।

स्टेप 5: मांगी गई आवश्यक जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

स्टेप 6: उम्मीदवारों को अपनी हाल की Passport-size Photograph और Signature अपलोड करना होगा। यह अपलोडिंग प्रिस्क्राइब्ड फॉर्मेट के अनुसार होनी चाहिए।

स्टेप 7: अपने Basic Details, Personal Details, Educational Qualification और Work Experience की जानकारी भरें।

स्टेप 8: SBI PO Handwritten Declaration और Left Thumb Impression अपलोड करें।

स्टेप 9: फॉर्म को सबमिट करने से पहले Preview करके सभी डिटेल्स चेक करें और अगर कोई सुधार करना हो तो करें।

स्टेप 10: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 11: आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
अधिसूचना डाउनलोड करेंClick Here
आधिकारिक वेबसाइटSBI Official Website

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top