SIDBI यानी Small Industries Development Bank of India के तरफ से Grade A और Grade B के लिए Assistant Manager और Manager के 70 पदों पर वैकेंसी शुरू किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार SIDBI Grade A & Grade B Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 8 नवंबर 2024 से लेकर 2 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया |
पोस्ट का नाम | असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर (ग्रेड A एवं B के लिए) |
विज्ञापन संख्या | Advt No. 07/Grade A&B/2024-25 |
कुल रिक्त पोस्ट | 72 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 2 दिसंबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार्य किए जाएंगे |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | sidbi.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 8 नवंबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि | 2 दिसंबर 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 2 दिसंबर 2024 |
Face I के लिए एग्जाम तिथि | 22 दिसंबर 2024 |
Face II के लिए एग्जाम तिथि | 19 जनवरी 2025 |
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1100 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए शुल्क रखा गया है।
- एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है।
Also Read:- IDBI Bank Executive Sales and Operations Recruitment 2024
Age Limit
Grade A पोस्ट के लिए उम्र सीमा
- आवेदक का उम्र 2 दिसंबर 2024 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए और ये Grade A पोस्ट के लिए है।
- आवेदक का उम्र 2 दिसंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए और ये भी Grade A पोस्ट के लिए ही है
Grade B पोस्ट के लिए उम्र सीमा
- आवेदक का उम्र 2 दिसंबर 2024 तक कम से कम 25 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 2 दिसंबर 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 33 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट SIDBI Grade A & Grade B Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है
Eligibility & Vacancy Details Total Post : 72
पोस्ट का नाम और पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
Assistant Manager (Grade A) General (कुल 50 पोस्ट) | आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में Bachelor Degree होनी चाहिए जिसमें कम से कम 60% अंक (SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 55% अंक) प्राप्त हुए हों। या CA / CS / CWA / CFA / CMA या Bachelor Degree in Law (LLB) जिसमें कम से कम 60% अंक (SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 50% अंक) होने चाहिए। साथ ही 2 साल का काम करने का अनुभव होना जरूरी है। |
Manager (Grade B) General (कुल 10 पोस्ट) | आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में Bachelor Degree होनी चाहिए जिसमें कम से कम 60% अंक (SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 55% अंक) प्राप्त हुए हों। या किसी भी विषय में Master Degree जिसमें 60% अंक (SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 55% अंक) हो। साथ ही 2 साल का काम करने का अनुभव होना जरूरी है। |
Manager (Grade B) Legal (कुल 06 पोस्ट) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor Degree in Law (LLB) जिसमें कम से कम 50% अंक (SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 45% अंक) आवश्यक हैं। साथ ही भारत में बार काउंसिल के तहत एक अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होना जरूरी है। 5 साल का काम करने का अनुभव होना जरूरी है। |
Manager (Grade B) Information Technology IT (कुल 06 पोस्ट) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नलिखित में से किसी एक क्षेत्र में Bachelor Degree होनी चाहिए: इंजीनियरिंग (कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन) डिग्री में कम से कम 60% अंक (SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए 55% अंक) होना आवश्यक है। साथ ही काम करने का अनुभव होना जरूरी है। पात्रता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ें नोटिफिकेशन का लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है। |
Also Read:- BSEH Haryana Teacher Eligibility Test HTET December 2024
Category Wise Vacancy Details
SIDBI Bank Grade A & B Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- SIDBI Bank Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर 8 नवंबर 2024 से लेकर 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने अप्लाई ऑनलाइन का बटन दबाए।
- अब आप SIDBI के पोर्टल पर आ चुके हैं यहां पर सबसे पहले आवेदक को Click Here for New Registration का बटन दबाकर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा करें और फिर लॉगिन करें।
- अगर किसी यूज़र के पास पहले से रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर है तो फिर उसी डिटेल्स के द्वारा भी लॉगिन किया जा सकता है।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें लेकिन साथ में पहले से ही तैयार किया हुआ सभी डॉक्यूमेंट सिग्नेचर फोटो इत्यादि का स्कैन कॉपी रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
- जिन आवेदकों से जितना एग्जाम शुल्क मांगा गया है उसका भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करें।
- सब हो जाने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंट जरुर निकाल लें ये आगे चलकर काम आएगा।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Apply Online |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Notification |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | SIDBI Official Website |
आवेदन से जुड़े जरूरी टूल | Add Name Date on Photo | Image to PDF Converter |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।