Gov Job Sarkari

SSC Combined Hindi Translator Examination 2024

SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator की भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करें 312 पोस्ट

SSC यानी Staff Selection Commission के तरफ से Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator JHT 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार SSC Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Recruitment Exam 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को पढ़ते हुए 2 अगस्त 2024 से लेकर 25 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

File No. HQ-C11017/2/2024-C-1 [Comp No. 9398]: कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न Ministries/ Departments/ Organizations/भारत सरकार के संगठनों के लिए Junior Hindi Translator, Junior Translation Officer, Junior Translator, Senior Hindi Translator and Senior Translator के Group „B‟ Non-Gazetted posts पर सीधी भर्ती के लिए एक ओपन प्रतियोगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित किया है।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामStaff Selection Commission (SSC)
पोस्ट का नामSSC Combined Hindi Translators Examination JHT 2024
एग्जाम का नामSSC JHT 2024 Exam
कुल रिक्त पोस्ट312 पोस्ट
आवेदन करने का आखिरी तिथि25 अगस्त 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://ssc.gov.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि2 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि25 अगस्त 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि25 अगस्त 2024
फाॅर्म में गलती सुधार करने का तिथि4 से 5 सितंबर 2024
Paper I एग्जाम कब होगा09 December 2024
Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024(CBE)10/12/2024 To 11/12/2024

Application Fee

  • General, OBC कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹100 शुल्क 
  • SC, ST, PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं। 
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो कोई शुल्क नहीं।
  • एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा किया जा सकता है इसके अलावा ई चालान के जरिए भारतीय स्टेट बैंक में ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छुट SSC JHT 2024 Exam के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 312 Post

Post NameEligibility
Junior Translation Officer(JTO) in Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
किसी भी विषय में मास्टर डिग्री जिसमें माध्यम अंग्रेज़ी हो और डिग्री स्तर पर हिंदी एक अनिवार्य विषय के रूप में हो तथा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स हिंदी से अंग्रेज़ी और अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद में हो या 2 वर्ष का अनुभव हो।
Junior Translation Officer(JTO) in Armed Forces Headquarters (AFHQ)अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
किसी भी विषय में मास्टर डिग्री जिसमें माध्यम अंग्रेज़ी हो और डिग्री स्तर पर हिंदी एक अनिवार्य विषय के रूप में हो तथा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स हिंदी से अंग्रेज़ी और अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद में हो या 2 वर्ष का अनुभव हो।
Junior Hindi Translator (JHT)/ Junior Translation Officer(JTO)/Junior Translator (JT) in various Central Government Ministries/ Departments/ Organizationsअनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
किसी भी विषय में मास्टर डिग्री जिसमें माध्यम अंग्रेज़ी हो और डिग्री स्तर पर हिंदी एक अनिवार्य विषय के रूप में हो तथा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स हिंदी से अंग्रेज़ी और अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद में हो या 2 वर्ष का अनुभव हो।
Senior Hindi Translator (SHT)/Senior Translator (ST) in various Central Government Ministries/ Departments/ Organizationsअनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी के साथ हिंदी या अंग्रेजी में Master Degree
किसी भी विषय में Master Degree जिसमें माध्यम अंग्रेज़ी हो और डिग्री स्तर पर हिंदी एक अनिवार्य विषय के रूप में हो तथा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स हिंदी से अंग्रेज़ी और अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद में हो या 3 वर्ष का अनुभव हो।

नोट: पात्रता से संबंधित और जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

SSC Combined Hindi Translators Examination JHT 2024 – Pay scale

Codeपोस्ट का नामPay scale
AJunior Translation Officer(JTO) in Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)Level-6 (Rs.35400- 112400)
BJunior Translation Officer(JTO) in Armed Forces Headquarters (AFHQ)Level-6 (Rs.35400- 112400)
CJunior Hindi Translator (JHT)/ Junior Translation Officer(JTO)/Junior Translator (JT) in various Central Government Ministries/ Departments/ OrganizationsLevel-6 (Rs.35400- 112400)
DSenior Hindi Translator (SHT)/Senior Translator (ST) in various Central Government Ministries/ Departments/ OrganizationsLevel-7 (Rs.44900- 142400)

फोटो अपलोड करने से संबंधित निर्देश

आवेदक कृपया ध्यान दें अब पहले जैसा अपना फोटो को स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सकता है SSC ने एक बड़ा बदलाव किया है और अभी आपको अपना फोटो को लाइव देना होगा इसके लिए दो तरीका है या तो Webcam कैमरा के द्वारा अपना फोटो को कमरे में लाइव दिखाएं या फिर MySSC के द्वारा अपना फोटो को लाइव अपलोड करें। लाइव फोटो देते समय आवेदक को अपने सर को बिल्कुल सीधा रखना है और पीछे बैकग्राउंड में हल्का सफेद कलर होना चाहिए।

How to Fill SSC Junior Hindi Translator JHT Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवेदक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 2 अगस्त 2024 से लेकर 25 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरे।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को SSC के नए वेबसाइट SSC.GOV.IN पर एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आप इस नौकरी के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और आगे आने वाले अन्य नौकरियों के लिए भी इसी रजिस्ट्रेशन के जरिए ऑनलाइन आवेदन करते रहेंगे।
  • आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशल पोर्टल पर है यहां पर Login or Registration का बटन दबाए। 
  • अब आपके सामने एक पॉप अप आएगा, अगर आप पहले से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो इस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें लेकिन अगर आप नए हैं तो फिर Register Now का बटन दबाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें और फिर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जा रहा है उसका स्कैन कॉपी अपलोड करते चले और फिर अगर आपसे शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट भी करें।
  • अंत में अपना आवेदन पत्र को प्रिंट जरूर करें ये आगे चलकर काम आने वाला है।

Important Links

Download Exam Date NoticeClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Haryana HPSC Assistant Professor Recruitment 2024
Indian Navy SSC Executive (Information Technology) एसएससी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में नई भर्ती
AIIMS Nursing Officer Recruitment 2024 Phase 7th Exam

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *