Gov Job Sarkari

Supreme Court of India SCI Junior Court Attendent (Cooking Knowing) Recruitment 2024 Online Apply Total 80 Post

SCI यानी Supreme Court of India के तरफ से Junior Court Attendant JCT Cooking Knowing Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है इसमें कुल 80 रिक्तियों को भरा जाएगा, जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी में हिस्सा लेना चाहते हैं वो 23 अगस्त 2024 से लेकर 12 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरें साथ ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि की जानकारी मिल सके।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामSupreme Court of India (SCI)
पोस्ट का नामSCI Junior Court Attendant (Cooking)
कुल रिक्त पोस्ट80 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि12 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशियल वेबसाइट का नामsci.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि23 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि12 सितंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि12 सितंबर 2024
एग्जाम का तिथिशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST, PH कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹200 शुल्क रखा गया है।
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 27 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट Supreme Court of India SCI Junior Court Attendant Cooking Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total 80 Post

पोस्ट का नाम एवं पोस्ट का गिनतीEligibility
Junior Court Attendant (Cooking Knowing)भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास मेट्रिक एग्जाम पास होना आवश्यक है। 

आवेदक के पास Cooking / Culinary Arts में कम से कम 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

आवेदक के पास कम से कम 3 साल का खाना पकाने का अभ्यास होना चाहिए।

पात्रता से जुड़ी अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में देखें।

Exam Test Center Details

Center का नामCenter का नामCenter का नाम
LucknowBengaluruHyderabad
DelhiBhopalKolkata
PatnaBhubaneswarMumbai
JaipurChennaiNagpur
AhmedabadErnakulamVisakhapatnam
AmbalaGuwahati

How to Fill Supreme Court Junior Court Attendant Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ऊपर से लेकर नीचे तक पढ़े ताकि आवेदक से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके फिर 23 अगस्त 2024 से लेकर 12 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के आवेदन करने वाले ऑफिशियल पेज पर है यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने खाते में लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें फॉर्म भरते समय अपने साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी पास में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके। 
  • जिन आवेदकों से आवेदन शुल्क मांगा गया है उनको उसका भुगतान कर देना चाहिए क्योंकि बिना शुल्क का भुगतान किये आवेदन फाॅर्म पूरा नहीं माना जाता है।
  • सब हो जाने के बाद अंत में आवेदन फाॅर्म को सबमिट करें और फिर इसको प्रिंट जरूर कर लें ये भविष्य में काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *