SCI यानी Supreme Court of India के तरफ से Junior Court Attendant JCT Cooking Knowing Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है इसमें कुल 80 रिक्तियों को भरा जाएगा, जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी में हिस्सा लेना चाहते हैं वो 23 अगस्त 2024 से लेकर 12 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फाॅर्म भरें साथ ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि की जानकारी मिल सके।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Supreme Court of India (SCI) |
पोस्ट का नाम | SCI Junior Court Attendant (Cooking) |
कुल रिक्त पोस्ट | 80 पोस्ट |
आवेदन का अंतिम तिथि | 12 सितंबर 2024 |
आवेदन कैसे होगा | आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे |
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम | sci.gov.in |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि | 23 अगस्त 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि | 12 सितंबर 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 12 सितंबर 2024 |
एग्जाम का तिथि | शेड्यूल के अनुसार |
एडमिट कार्ड मिलने का तिथि | एग्जाम से कुछ दिन पहले |
Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹400 शुल्क रखा गया है।
- SC, ST, PH कैटेगरी के आवेदकों के लिए ₹200 शुल्क रखा गया है।
- एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
Age Limit
- आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र 1 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 27 साल या इससे कम होना चाहिए।
- उम्र में एक्स्ट्रा छूट Supreme Court of India SCI Junior Court Attendant Cooking Recruitment के नियमों के अनुसार मिलता है।
Eligibility & Vacancy Details Total 80 Post
पोस्ट का नाम एवं पोस्ट का गिनती | Eligibility |
---|---|
Junior Court Attendant (Cooking Knowing) | भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास मेट्रिक एग्जाम पास होना आवश्यक है। आवेदक के पास Cooking / Culinary Arts में कम से कम 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदक के पास कम से कम 3 साल का खाना पकाने का अभ्यास होना चाहिए। पात्रता से जुड़ी अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में देखें। |
Exam Test Center Details
Center का नाम | Center का नाम | Center का नाम |
---|---|---|
Lucknow | Bengaluru | Hyderabad |
Delhi | Bhopal | Kolkata |
Patna | Bhubaneswar | Mumbai |
Jaipur | Chennai | Nagpur |
Ahmedabad | Ernakulam | Visakhapatnam |
Ambala | Guwahati |
How to Fill Supreme Court Junior Court Attendant Online Form 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ऊपर से लेकर नीचे तक पढ़े ताकि आवेदक से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके फिर 23 अगस्त 2024 से लेकर 12 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- अब आप सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के आवेदन करने वाले ऑफिशियल पेज पर है यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने खाते में लॉगिन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें फॉर्म भरते समय अपने साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन कॉपी पास में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपलोड किया जा सके।
- जिन आवेदकों से आवेदन शुल्क मांगा गया है उनको उसका भुगतान कर देना चाहिए क्योंकि बिना शुल्क का भुगतान किये आवेदन फाॅर्म पूरा नहीं माना जाता है।
- सब हो जाने के बाद अंत में आवेदन फाॅर्म को सबमिट करें और फिर इसको प्रिंट जरूर कर लें ये भविष्य में काम आएगा।
Important Links
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।