UBSE यानी Uttarakhand Board of School Education के तरफ से Uttarakhand Teacher Eligibility Test UTET Exam 2024 का शुरूआत किया गया है और इसके लिए डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार UTET 2024 Primary and Junior Level Exam में शामिल होना चाहते हैं वो 23 जुलाई 2024 से लेकर 17 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर के जमा कर सकते हैं लेकिन उससे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और तभी ऑनलाइन आवेदन करें।
आवश्यक सूचना
UTET 2024 Online Form को अब अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी भर पाएंगे यानी इस एग्जाम में अभी तक उत्तराखंड के ही आवेदक आवेदन कर पा रहे थे लेकिन अब सभी राज्यों के आवेदक के लिए ओपन कर दिया गया है।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम | Uttarakhand Board of School Education (UBSE) |
एग्जाम का नाम | UTET 2024 Primary and Junior Level Exam |
आवेदन का आखिरी तिथि | 17 अगस्त 2024 |
ऑफिशल वेबसाइट का नाम | https://ukutet.com/default.aspx |
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि | 23 जुलाई 2024 |
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि | 17 अगस्त 2024 |
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि | 19 अगस्त 2024 |
फॉर्म में सुधार करने का तिथि | 20 से 22 अगस्त 2024 |
एग्जाम कब होगा | 26 अक्टूबर 2024 |
एडमिट कार्ड कब मिलेगा | 08/10/2024 |
Answer Key कब मिलेगा | एग्जाम होने के बाद |
रिजल्ट कब आएगा | सूचित किया जाएगा |
Paper I के लिए Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹600 शुल्क
- SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क
- एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है इसके अलावा ऑफलाइन भी दिया जा सकता है।
Junior और Primary Paper के लिए Application Fee
- General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹1000 शुल्क
- SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क
- एग्जामिनेशन शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है इसके अलावा ऑफलाइन भी दिया जा सकता है।
Exam Center District
जिला का नाम | जिला का नाम |
---|---|
हरिद्वार | रुद्रप्रयाग |
देहरादून | पिथौरागढ |
उत्तरकाशी | चंपावत |
Tehri GWL | अल्मोडा |
Pauri GWL | बागेश्वर |
Chamoli | Nainital & US Nagar |
Eligibility For Primary Level
Code No | Eligibility |
---|---|
Code 01 | आवेदक को कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास होना चाहिए। या Elementary Education में 2 साल का डिप्लोमा (B.T.C./D.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए |
Code 02 | आवेदक को कम से कम 45% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास होना चाहिए। या Elementary Education में 2 साल का डिप्लोमा (B.T.C./D.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए NCTE (Recognition Norms and Procedure) विनियम, 2002 के अनुसार |
Code 03 | आवेदक को कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास होना चाहिए। या Elementary Education में 4 साल का Bachelor (B.El.Ed.) के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए |
Code 04 | आवेदक को कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास होना चाहिए। या Education में 2 साल का डिप्लोमा (Special Education.) के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए |
Code 05 | आवेदक के पास Bachelor Degree (या इसके Equivalent) होना चाहिए और Elementary Education (B.T.C./DELED) में 2 वर्ष के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में पास या उपस्थित होना जरूरी है। |
Code 06 | Shiksha Mitra passed Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.), from IGNOU. पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। |
Eligibility For Junior Level
Code No | Eligibility |
---|---|
Code 01 | Bachelor Degree (or its equivalent) and passed or appearing in final year of 2-Year Diploma in Elementary Education (B.T.C./ D.El.Ed.) |
Code 02 | Bachelor Degree (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of Bachelor in Education (B.Ed/L.T./Shiksha Shastri (Regular) |
Code 03 | Bachelor Degree (or its equivalent) with at least 45% marks and passed or appearing in final year of Bachelor in Education (B.Ed/L.T./Shiksha Shastri (Regular)), in accordance with the NCTE (Recognition Norms and Procedure) Regulations issued from time to time in this regard. |
Code 04 | 10+2 Intermediate / Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed) |
Code 05 | 10+2 Intermediate / Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of 4- year B.A/B.Sc.Ed or B.A.Ed/B.Sc.Ed. |
Code 06 | Bachelor Degree (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in final year of B.Ed. (Special Education) |
Code 07 | At least 50% marks either in Graduation or Post-Graduation and passed or appearing in final year of Bachelor in Education (B.Ed)). Provided that minimum percentage of marks in Graduation shall not be applicable to those incumbents who had already taken admission to the Bachelor of Education or Bachelor of Elementary Education or equivalent course prior to the 29th July 2011 पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। |
How to Fill Uttrakhand TET Class I to V & VI to VIII Form 2024
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 23 जुलाई 2024 से लेकर 17 अगस्त 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
- अब आप उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद के ऑफिशल पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले New Registration का बटन दबाकर रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया पूरा कर ले।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉगिन कर लें।
- आवेदन करते समय आवेदक को अपना फोटो, हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ के अंगूठे का निशान का स्कैन किया हुआ कॉपी को अपलोड करना होगा ये स्कैन किए हुए फाइल JPG या JPGE फॉरमैट में होना चाहिए।
- अपलोड किए जाने वाले फोटो के फाइल का साइज 10 केवि से लेकर 100 केवि के बीच में होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का छाया प्रति के फाइल का साइज 5 केवि से लेकर 50 केवि के अंदर होना चाहिए।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद एग्जामिनेशन शुल्क का भुगतान करें ये भुगतान ऑनलाइन ही डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा हो सकता है बिना भुगतान किया आपका आवेदन पूरा नहीं माना जाता है।
- लास्ट में सभी आवेदक अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकालना ना भूले ये भविष्य में काम आएगा।
Important Links
Download Answer Key | Answer Key |
UTET 2024 Admit Card Download Link | Admit Card |
ऑनलाइन आवेदन करें | Click Here |
Old Notification डाउनलोड करें | Click Here |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | Click Here |
ऑफिशल वेबसाइट देखें | Click Here |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
RRB Junior Engineer (JE) Recruitment 2024 Online Form
IOCL Non-Executive (Various Post) Recruitment 2024
ITBP Constable Tradesman (Safai Karamchari, Barber & Gardener) Recruitment 2024
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।