Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
BPSC Assistant Engineer AE Exam Important Notice

Uttar Pradesh UP DELEd Admissions 2024 For 2 Year Course Online Counseling Registration for Round I UPDELED Download Rank Card

Examination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj के तरफ से Uttar Pradesh UP DELED (BTC) Admissions 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू किया गया है और इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस एडमिशन में भाग लेना चाहते हैं वो नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए 18 सितंबर 2024 से लेकर 22 अक्टूबर 2024 शाम के 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामExamination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj
एडमिशन का नामUttar Pradesh UP DELEd (BTC) Admission 2024
कोर्स का नामUP DELEd (2 Year BTC)
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
आवेदन का अंतिम तिथि9 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है
ऑफिशल वेबसाइट का नामupdeled.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि18 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि9 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है
शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2024
Form Re Print करने का आखिरी तिथि12 अक्टूबर 2024
Round 1 का मेरिट लिस्टसूचित किया जाएगा
Round 1 में डॉक्यूमेंट अपलोड करने का आखिरी तिथिसूचित किया जाएगा
ट्रेनिंग स्टार्ट होने का तिथिसूचित किया जाएगा
मेरिट लिस्ट राउंड 2 आने का तिथिसूचित किया जाएगा

Also Read:- Bihar 4 Year Integrated B.Ed Common Entrance Test CET BA-BEd, BSc-BEd Admissions 2024

Application Fee

  • General, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 शुल्क रखा गया है।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹300 शुल्क रखा गया है।
  • PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है। 
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई के I Collect Fee सुविधा के जरिए दिया जा सकता है इसके अलावा ई चालान के जरिए भी दिया जा सकता है।

Counselling Fee

  • All Candidates : Rs. 5000/-
  • Pay the Exam Fee Through SBI Mops Payment Gateway Online Mode Only

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र ज्यादा से ज्यादा 35 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट UPDELED Admissions 2024-2025 के नियमों के अनुसार मिलता है।

UPDELED (BTC) : Admission Details 2024

कोर्स का नामEligibility
UP DELEd (2 Year BTC)आवेदक के पास कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी Stream में बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है।

लेकिन यही डिग्री SC , ST कैटेगरी के आवेदकों के लिए कम से कम 45% अंकों के साथ होना चाहिए।

पात्रता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

UPDELED 2024 Round 1 Rank Counseling Details

DateState RankCounseling Result DeclaredDocument Verification Dates
30/12/2024 to 02/01/202501–20,00003/01/202508–20 January 2025 upto 06 PM Only
03/01/2025 to 08/01/202520,001–1,00,00009/01/202508–20 January 2025 upto 06 PM Only
09/01/2025 to 14/01/20251,00,001–2,40,00015/01/202508–20 January 2025 upto 06 PM Only

Also Read:- IIT Delhi Joint Admission Test for Masters JAM 2025

How to Apply UPDELEd 2 Year Course Admission Online Form 2024

  • Examination Regulation Authority UP, PNP Prayagraj के तरफ से इस वर्ष के लिए 2 साल का DELED को शुरू किया है ध्यान रहे इसका नाम पहले UPBTC हुआ करता था लेकिन अब इसे बदलकर DELED कर दिया गया है। 
  • जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस एडमिशन में भाग लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए और फिर आवेदन का शुरुआती तिथि 18 सितंबर है इसलिए 18 सितंबर से ही आवेदन शुरू कर देना चाहिए और 22 अक्टूबर के बाद आवेदन बंद हो जाएगा। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने Apply Online का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप ऑफिशल पोर्टल पर आ जाएंगे। 
  • पोर्टल पर आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। 
  • ध्यान रहे अब की प्रवेश परीक्षा नहीं कराया जाएगा इस बार मेरिट के आधार पर DELED में चुनाव होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपने पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी रखना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • एग्जामिनेशन शुल्क को बताए गए माध्यम के द्वारा पेमेंट करें और फिर अपना आवेदन पत्र को सबमिट करें। 
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट लेना ना भूले यह आगे चलकर काम आ सकता है।

Also read:- Uttar Pradesh MBBS / BDS Admission Through UP NEET UG 2024

Important Links

Download Rank CardClick Here
Pay Allotment FeeClick Here
Online Choice FillingClick Here
Download Counselling ScheduleSchedule
ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
Download Date Extended NoticeNotice
Download Detailed NotificationNotification
Short Notice डाउनलोड करेंShort Notice
UPDELED ऑफिशल वेबसाइट देखेंUPDELED Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top