Gov Job Sarkari

UPPSC Assistant Registrar Recruitment 2024 Apply Online for 38 Post

UPPSC यानी Uttar Pradesh Public Service Commission के तरफ से अस्सिटेंट रजिस्टार Assistant Registrar के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है इसमें 38 रिक्त पोस्ट को भरा जा रहा है जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी UPPSC Assistant Registrar Exam A5/E-1/2024 में हिस्सा लेना चाहते हैं वह सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ऊपर से लेकर नीचे तक पढ़े ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी प्राप्त हो सके और फिर 28 अगस्त 2024 से लेकर 28 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
पोस्ट का नामUP University Central Service Assistant Registrar Examination 2024 (अस्सिटेंट रजिस्ट्रार)
विज्ञापन संख्याExam A5/E-1/2024
कुल रिक्त पोस्ट38 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि28 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशियल वेबसाइट का नामuppsc.up.nic.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि28 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि28 सितंबर 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि28 सितंबर 2024
Correction के लिए अंतिम तिथि5 अक्टूबर 2024
एग्जाम का तिथिशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले

Application Fee (Tentative)

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 225 रुपए शुल्क है।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 105 रुपए शुल्क है।
  • PH कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹25 शुल्क है। 
  • एग्जामिनेशन शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है इसके अलावा ई चालान के जरिए ऑफलाइन जमा किया जा सकता है। 

Age Limit

Age Limit Calculator
  • उम्मीदवार का उम्र 1 जुलाई 2024 तक कम से कम 30 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार का उम्र 1 जुलाई 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 45 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट के नियमों के अनुसार मिलता है।


उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2024 को न्यूनतम 30 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उनका जन्म 02 जुलाई 1979 से पहले और 01 जुलाई 1994 के बाद नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट है, अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई 1964 से पहले का नहीं होना चाहिए। विज्ञापन के बिंदु 3.5 और बिंदु 3.9 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम/अधिकतम आयु सीमा नियमानुसार लागू होगी।

Eligibility & Vacancy Details

पोस्ट का नाम एवं पोस्ट का गिनतीEligibility
Assistant Registrar
(कुल 38 पोस्ट)
7 साल के एक्सपीरियंस के साथ किसी भी Stream में Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें

How to Fill UPPSC Assistant Registrar Online Form 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवेदक नोटिफिकेशन को पढ़कर Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि जानकारी प्राप्त करें और फिर 28 अगस्त 2024 से लेकर 28 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें। 
  • आवेदन करने के लिए सभी आवेदक को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के 72 घंटे बाद रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा और तभी आप लॉगिन करके आवेदन कर पाएंगे।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाए तो पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें लेकिन अपने साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर इत्यादि का स्कैन किया हुआ फाइल को रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके। 
  • जिन आवेदकों से एग्जाम शुल्क मांगा गया है उसका पेमेंट डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग इत्यादि माध्यमों से करें तभी आपका आवेदन फॉर्म पूरा माना जाएगा।
  • अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद इसे प्रिंट जरूर कर लें यह आगे चलकर काम आएगा।

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
Download NotificationEnglish | Hindi
UPPSC DashBoard Login करेंUPPSC OTR DashBoard
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंUPPSC Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *