Gov Job Sarkari

UPSC Combined Geo Scientist Examination 2025 Notification Out Apply Online Total 85 Post

UPSC यानी Union Public Service Commission के तरफ से Combined Geo Scientist Examination 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी इच्छुक उम्मीदवार UPSC Exam Notice No.. 01/2025 GEOL के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो सबसे पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 4 सितंबर 2024 से लेकर 20 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामUnion Public Service Commission (UPSC)
पोस्ट का नामGeologist Group A, Geophysicist Group A, Chemist Group A, Scientist B (Hydrogeology, Chemical, Geophysics)
एग्जाम नोटिस नंबरUPSC Exam Notice No.. 01/2025 GEOL
कुल रिक्त पोस्ट85 पोस्ट
आवेदन का अंतिम तिथि20 सितंबर 2024
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन भी होगा
ऑफिशियल वेबसाइट का नामupsc.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि4 सितंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि20 सितंबर 2024 शाम 6:00 बजे तक
शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि20 सितंबर 2024
Correction Modification का तिथि25 सितंबर 2024 से लेकर 1 अक्टूबर 2024 तक
Pre Exam का तिथि9 फरवरी 2025
एडमिट कार्ड मिलने का तिथिएग्जाम से कुछ दिन पहले
Mains Exam का तिथि21 जून से लेकर 22 जून 2025

Also Read:- Rajasthan RPSC State and Subordinate Services Combined RAS Vacancy 2024

Application Fee

  • General, OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹200 शुल्क रखा गया है
  • बाकी के सभी कैटेगरी एवं महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है।
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है इसके अलावा ई-चालान के जरिए भी शुल्क दिया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • आवेदक का उम्र 1 जनवरी 2025 तक ज्यादा से ज्यादा 32 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट UPSC Geologist 2025 Exam के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details: Total 85 Post

पोस्ट का नाम एवं पोस्ट का गिनतीEligibility
Geologist Group A
(कुल 16 पोस्ट)
Passed / Appearing Master Degree Geological Science or Geology or Applied Geology or Geo-Exploration or Mineral Exploration or Engineering Geology or Marine Geology or Earth Science or Any Other Equivalent Degree
Geophysicist Group A
(कुल 06 पोस्ट)
Passed / Appearing Master Degree in Science in Following Stream Physics / Applied Physics / Geophysics / Marine Geophysics or Any Other Equivalent Degree
Chemist Group A
(कुल 02 पोस्ट)
Master Degree in Science M.Sc Chemistry / Applied Chemistry / Analytical Chemistry Passed / Appearing in Any Recognized University in India.
Scientist B (Hydrogeology, Chemical, Geophysics)
(कुल 61 पोस्ट)
Passed / Appearing (Final Year) Master degree  in  Geology  or  Applied  Geology  or  Marine  Geology or Any Equivalent Degree in Any Recognized University in India.

How to Fill UPSC Geo-Scientist Exam 2025 Online Form

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि Eligibility, Application Fee, Vacancy Details इत्यादि की जानकारी मिल सके और फिर 4 सितंबर 2024 से लेकर 20 सितंबर 2024 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल पोर्टल पर है यहां पर आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा लेकिन अगर आप पहले से रजिस्टर हैं तो फिर उसी ईमेल आईडी एवं ओटीपी के जरिए पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • पोर्टल पर लॉगिन कर लेने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें इसके लिए अपने पास पहले से ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी फोटो सिग्नेचर इत्यादि तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपलोड किया जा सके।
  • अगर आपसे एग्जामिनेशन शुल्क मांगा गया है तो इसका पेमेंट बताए गए माध्यम से करें क्योंकि तभी आपका आवेदन फॉर्म पूरा होगा बिना पेमेंट किये आवेदन अधूरा माना जाता है।
  • अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें ये आगे चलकर काम आएगा।

Also Read:- Railway RRB NTPC Inter Level 10+2 Vacancy 2024

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंUPSC Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *