Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
upums etawah various post recruitment 2024

UPUMS Etawah Senior Administrative Assistant, Stenographer Recruitment 2024 Answer Key डाउनलोड करें Total 82 Post

UPUMS यानी Uttar Pradesh University of Medical Sciences Etawah के तरफ से कई सारे अलग-अलग पोस्ट के लिए वैकेंसी शुरू किया गया है ये सभी पोस्ट इस प्रकार है- Senior Administrative Assistant, Stenographer, Junior Medical Record Officer, Pharmacist Grade II, Junior Physiotherapist, Junior Occupational Therapist अगर आप इनमें से किसी पोस्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 3 अगस्त 2024 से लेकर 04 सितंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जरूर भरें।

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान, सैफई, इटावा, भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है कंप्यूटर आधारित परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों के लिए। अनारक्षित और आरक्षित श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण तालिका में दिया गया है। उम्मीदवारों को प्रत्येक रिक्त पद के लिए जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है, अलग आवेदन शुल्क के साथ अलग-अलग आवेदन पत्र जमा करना चाहिए। हालांकि विश्वविद्यालय यह गारंटी नहीं दे सकता है कि इन पदों के लिए परीक्षा की तिथि और समय एक ही नहीं होंगे।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामUttar Pradesh University of Medical Sciences (UPUMS)
पोस्ट का नामUP UMS Etawah Various Group Post Recruitment 2024
कुल रिक्त पोस्ट82 पोस्ट
विज्ञापन संख्या38/UPUMS/Recruitment Cell/2024-25
आवेदन का अंतिम तिथि24 अगस्त से बढ़ाकर 4 सितंबर कर दिया गया है
आवेदन कैसे होगाआवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार्य किए जाएंगे
ऑफिशियल वेबसाइट का नामhttps://upums.ac.in/

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि3 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन का आखिरी तिथि24 अगस्त से बढ़ाकर 4 सितंबर कर दिया गया है
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि24 अगस्त 2024
एग्जाम कब होगा19/10/2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगा16/10/2024

Application Fee

  • General, OBC, EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2360 रुपए शुल्क।
  • SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1416 रुपए शुल्क।
  • एग्जाम शुल्क को ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • उम्मीदवार का उम्र 1 जुलाई 2024 तक कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार का उम्र 1 जुलाई 2024 तक ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए। 
  • उम्र में एक्स्ट्रा छूट UPUMS इटावा भर्ती 2024 के नियमों के अनुसार मिलता है।

Eligibility & Vacancy Details Total : 82 Post

पोस्ट का नामEligibility
Senior Administrative Assistant
(इस पद के लिए कुल 30 रिक्तियां है)
आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream से Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

आवेदक का टाइपिंग स्पीड हिंदी भाषा में 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए या इंग्लिश भाषा में 30 शब्द प्रति मिनट के स्पीड से होना चाहिए। 

आवेदक के पास Noting & Drafting का ज्ञान होना चाहिए वो भी 1 साल के अनुभव के साथ।
Stenographer
(इस पद के लिए कुल 30 रिक्तियां है)
आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream से Bachelor Degree का होना आवश्यक है।

आवेदक के पास Stenography Hindi / English में टाइपिंग का स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।

आवेदक के पास इंग्लिश भाषा में टाइपिंग का स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए एवं हिंदी भाषा में टाइपिंग का स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
Junior Medical Record Officer
(इस पद के लिए कुल 03 रिक्तियां है)
आवेदक के पास 55% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।

2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
Pharmacist Grade II
(इस पद के लिए कुल 10 रिक्तियां है)
आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी इंस्टीट्यूट से B.Pharma होना चाहिए या-

2 साल के एक्सपीरियंस के साथ D.Pharma होना चाहिए।
Junior Physiotherapist
(इस पद के लिए कुल 05 रिक्तियां है)
आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस के साथ 10+2 होना चाहिए।

आवेदक के पास Physiotherapy (MPT / MPTh) में Master Degree का होना आवश्यक है।
Junior Occupational Therapist
(इस पद के लिए कुल 04 रिक्तियां है)
आवेदक के पास भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ 10+2 इंटरमीडिएट होना चाहिए।

आवेदक के पास Occupational Therapy (MOT) में Master Degree का होना आवश्यक है।

नोट: कृपया संपूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन में देखें और नोटिफिकेशन को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन करें।

How to UPUMS Safai Etawah Various Post Online Form Fill Up 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर 3 अगस्त 2024 से लेकर 04 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में ऑनलाइन आवेदन करें के सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए। 
  • अब आप उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के पोर्टल पर हैं यहां पर सबसे पहले click here to register new user का बटन दबाकर बेसिक जानकारी डाल के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें और फिर रजिस्ट्रेशन करते समय जो यूजर आईडी और पासवर्ड बना था उसी के जरिए Login करें।
  • लेकिन अगर इस पोर्टल पर आपका पहले से अकाउंट है तो फिर click here to login already registered user का बटन दबाकर Login कर लें।
  • लॉगिन कर लेने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अगर आपसे आवेदन शुल्क मांगा गया है तो इसका डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट करें और फिर अंत में अपना आवेदन पत्र को प्रिंट कर लें।

Important Links

Answer Key डाउनलोड करेंAnswer Key
Admit Card डाउनलोड करेंAdmit Card
Exam Notice डाउनलोड करेंExam Notice
Syllabus डाउनलोड करेंSyllabus
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
Download Date Extended NoticeClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Rajasthan RPSC Assistant Statistical Officer ASO Recruitment 2024
Rajasthan RPSC Assistant Engineer AE Recruitment 2024
NPCIL Rawatbhata Rajasthan Recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top