Gov Job Sarkari

www.govjobsarkari.com

www.govjobsarkari.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

BSF Assistant Sub Inspector ASI Stenographer and Head Constable HC Ministerial Recruitment 2024 Total Post 1526

BSF यानी Border Security Force के तरफ से Assistant Sub Inspector ASI Stenographer और Head Constable HC Ministerial 10+2 Recruitment 2024 के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसमें 1526 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें साथ ही इस पोस्ट में दिए गए सभी जानकारियां जैसे eligibility criteria, age limit इत्यादि को पढ़ें और ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देखें।

Directorate General Border Security Force के अनुसार सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 से पहले ही भर लें क्योंकि अंतिम समय का इंतजार करने वाले आवेदक बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने के वजह से सरवर डाउन होने पर इस स्थिति में आवेदन न कर पाने पर अंतिम तिथि को बढ़ाया नहीं जा सकेगा इसलिए सभी उम्मीदवारों को आगाह किया जाता है कि वो अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही कर लें। और इस नोटिस को नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग से डाउनलोड किया जा सकता है।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामBorder Security Force (BSF)
पोस्ट का नामBSF ASI Stenographer and Head Constable Ministerial Recruitment 2024
विज्ञापन संख्या
Total Post1526 Post
आवेदन का अंतिम तिथि8 जुलाई 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामwww.bsf.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि9 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि8 जुलाई 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का तिथि8 जुलाई 2024
एग्जाम कब होगाशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम से पहले

Application Fee 

  • General, OBC, EWS के लिए 147.20 रुपए
  • SC, ST, PH के लिए 47.2 रुपए 
  • महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए 47.2 रुपए
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है

Age Limit 

Age Limit Calculator
  • आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 को कम से कम 18 साल होना चाहिए।
  • आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 को ज्यादा से ज्यादा 25 साल होना चाहिए।
  • आयु में अतिरिक्त छुट नियमों के अनुसार मिलेगा।

ASI Steno Vacancies

Force NameUREWSOBCSCSTTotal
CRPF080206030221
BSF020200021117
ITBP220616070556
CISF4309493015146
SSB020001000003

HC Ministerial Vacancies

Force का नामUREWSOBCSCSTकुल पोस्ट
CRPF11027734131282
BSF8020994756302
ITBP9211223107163
CISF204491337436496
SSB030000010105
Assam Rifles (AR)160309050235

Vacancy Details 

  • Assistant Sub Inspector ASI Stenographer के लिए 07 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।
  • Head Constable HC Ministerial के लिए 04 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।

BSF  HC Ministerial / ASI Steno Eligibility

पोस्ट का नामEligibility
Assistant Sub Inspector ASI Stenographerभारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 का इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए।
Stenographer का स्किल होना चाहिए।
Head Constable HC Ministerialभारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 का इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए।
नोट: अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें

How to Fill Online Form

  • Border Security Force BSF Assistant Sub Inspector ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Recruitment Various Online Form 2024 के लिए सभी उम्मीदवार 9 जून 2024 से लेकर 8 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर लें। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। 
  • आवेदन करने से पहले अपना सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर, बर्थ सर्टिफिकेट, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और आवास सर्टिफिकेट्स इन सभी को स्कैन करवा कर रख लें क्योंकि फॉर्म भरते समय ये सब अपलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन शुल्क का पेमेंट करना है जरूरी है बिना पेमेंट किये आपके आवेदन को पूरा नहीं माना जाएगा।
  • फॉर्म सबमिट करते समय एक प्रिंट आउट जरूर ले लें भविष्य के लिए ये काम आएगा।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
Important NoticeClick Here
Official Notification DownloadClick Here
Short Notice डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | Whatsapp
bsf hcmin asisteno 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top