BSF यानी Border Security Force के तरफ से Assistant Sub Inspector ASI Stenographer और Head Constable HC Ministerial 10+2 Recruitment 2024 के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसमें 1526 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें साथ ही इस पोस्ट में दिए गए सभी जानकारियां जैसे eligibility criteria, age limit इत्यादि को पढ़ें और ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देखें।
जरूरी सुचना
Directorate General Border Security Force के अनुसार सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 से पहले ही भर लें क्योंकि अंतिम समय का इंतजार करने वाले आवेदक बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने के वजह से सरवर डाउन होने पर इस स्थिति में आवेदन न कर पाने पर अंतिम तिथि को बढ़ाया नहीं जा सकेगा इसलिए सभी उम्मीदवारों को आगाह किया जाता है कि वो अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले ही कर लें। और इस नोटिस को नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग से डाउनलोड किया जा सकता है।
Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम
Border Security Force (BSF)
पोस्ट का नाम
BSF ASI Stenographer and Head Constable Ministerial Recruitment 2024
विज्ञापन संख्या
Total Post
1526 Post
आवेदन का अंतिम तिथि
8 जुलाई 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नाम
www.bsf.gov.in
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि
9 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि
8 जुलाई 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का तिथि
8 जुलाई 2024
एग्जाम कब होगा
शेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब मिलेगा
एग्जाम से पहले
Application Fee
General, OBC, EWS के लिए 147.20 रुपए
SC, ST, PH के लिए 47.2 रुपए
महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से हो उनके लिए 47.2 रुपए
एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है
Age Limit
आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 को कम से कम 18 साल होना चाहिए।
आवेदक का उम्र 1 जुलाई 2024 को ज्यादा से ज्यादा 25 साल होना चाहिए।
आयु में अतिरिक्त छुट नियमों के अनुसार मिलेगा।
ASI Steno Vacancies
Force Name
UR
EWS
OBC
SC
ST
Total
CRPF
08
02
06
03
02
21
BSF
02
02
00
02
11
17
ITBP
22
06
16
07
05
56
CISF
43
09
49
30
15
146
SSB
02
00
01
00
00
03
HC Ministerial Vacancies
Force का नाम
UR
EWS
OBC
SC
ST
कुल पोस्ट
CRPF
110
27
73
41
31
282
BSF
80
20
99
47
56
302
ITBP
92
11
22
31
07
163
CISF
204
49
133
74
36
496
SSB
03
00
00
01
01
05
Assam Rifles (AR)
16
03
09
05
02
35
Vacancy Details
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer के लिए 07 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।
Head Constable HC Ministerial के लिए 04 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।
BSF HC Ministerial / ASI Steno Eligibility
पोस्ट का नाम
Eligibility
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer
भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 का इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। Stenographer का स्किल होना चाहिए।
Head Constable HC Ministerial
भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 का इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। नोट: अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें
How to Fill Online Form
Border Security Force BSF Assistant Sub Inspector ASI Stenographer & Head Constable Ministerial Recruitment Various Online Form 2024 के लिए सभी उम्मीदवार 9 जून 2024 से लेकर 8 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर लें।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
आवेदन करने से पहले अपना सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर, बर्थ सर्टिफिकेट, क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और आवास सर्टिफिकेट्स इन सभी को स्कैन करवा कर रख लें क्योंकि फॉर्म भरते समय ये सब अपलोड करना होगा।
एप्लीकेशन शुल्क का पेमेंट करना है जरूरी है बिना पेमेंट किये आपके आवेदन को पूरा नहीं माना जाएगा।
फॉर्म सबमिट करते समय एक प्रिंट आउट जरूर ले लें भविष्य के लिए ये काम आएगा।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।