Himachal Hill Porter कंपनी के तरफ से 136 (I) Inf. Bde. Gp. Porter Coy डिपार्टमेंट में Safailwala, Porters और Mates के पदों पर 600 रिक्तियों को भरा जाएगा ध्यान रहे ये नौकरी Contractual टाइप का है इसमें 3060 रुपए प्रति महीना के हिसाब से तनख्वाह मिलने वाला है इसलिए अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो इसी पोस्ट को पढ़कर अपना एलिजिबिलिटी देखें और 23 मई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर लें।
Himachal Hill Porter Overview
ऑर्गेनाइजेशन का नाम Himachal Hill Porter Company डिपार्टमेंट का नाम 136 (I) Inf. Bde. Gp. Porter Coy पोस्ट का नाम Safailwala, Porters and Mates कुल कितने पोस्ट खाली है 600 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा नौकरी किस प्रकार का है Contractual तनख्वाह कितना मिलेगा 30060 रुपए प्रति महीना ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि 23 मई 2024 आवेदन कैसे करना है आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा ऑफिशल वेबसाइट का नाम himachalhillportercompany.org टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें Click Here
Important Dates
आवेदन करने का शुरुआती तिथि 19 मई 2024 आवेदन करने का आखिरी तिथि 23 मई 2024
Age Limit
Age Limit Calculator
आपका उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए।
आपका उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
Application Fee
किसी भी कैटेगरी वालों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Eligibility
सिर्फ पुरुषों को लिया जा रहा है आप भारत के नागरिक होना चाहिए।
28 मई 2024 को आपका उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए और 40 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
चिकित्सीय रूप से एवं शारीरिक रूप से आवेदक का स्वस्थ होना जरूरी है एवं किसी भी संक्रामक रोग से पीड़ित नहीं होना चाहिए।
भार्ती के समय आपसे पुलिस वेरिफिकेशन मांगा जाएगा और पहले से आपको कभी भी जेल में सजा नहीं होना चाहिए।
Himachal Hill Porter Rally 2024 Details
आवेदक को 28 मई से 31 मई के बीच में भार्ती स्थल पर पहुंचना है।
समय रहेगा सुबह 8:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक।
भार्ती के लिए आते समय अपना सभी दस्तावेज लेकर आयें जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है।
आवेदक का भर्ती आर्मी के द्वारा की जाएगी एवं हिमाचल हल पोर्टल कंपनी, जिसका एड्रेस है- Averipatti, Rampur bushar. Distt- Kullu, (हिमाचल प्रदेश)
Required Document
आपके पास आपका ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए साथ में तीन फोटो कॉपी भी होना चाहिए।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या पंजाब नेशनल बैंक इन दोनों में से किसी एक बैंक का पासबुक एवं उसका दो फोटो कॉपी होना चाहिए।
जनधन बैंक खाता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आपके पास Domicile सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आपका 6 कलर फोटो होना चाहिए।
आपका चरित्र प्रमाण पत्र होना चाहिए जो Gazetted अधिकारी के द्वारा जारी किया गया हो और 1 जनवरी 2024 को या उसके बाद जारी किया गया हो।
आप जहां रहते हैं वहां के पास में पुलिस स्टेशन के द्वारा पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए।
Important Links
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।