IBPS यानी Institute of Banking Personal Selection के तरफ से IBPS Rural Regional Bank (RRB) XIII Recruitment 2024 के लिए सूचना जारी किया है जो भी कैंडिडेट IBPS RRB 13th Office Assistant, Officer Scale I, Officer Scale II और Officer Scale III परीक्षा के लिए इच्छुक हैं वो 27 जून 2024 से पहले ऑनलाइन अप्लाई करें लेकिन उससे पहले इस पोस्ट में दिए गए जानकारी को पढ़े और साथ में ऑफिशल नोटिफिकेशन भी देखें।
IBPS Rural Regional Bank (RRB) XIII Recruitment 2024
कुल कितने पोस्ट
9995 पोस्ट
आवेदन का आखिरी तिथि
27 जून 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नाम
ibps.in
Important Dates
आवेदन करने का शुरुआती तिथि
7 जून 2024
आवेदन करने का अंतिम तिथि
27 जून 2024 से बढ़ाकर 30 जुन 2024 कर दिया गया है
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि
30 जून 2024
एग्जाम देने का तिथि Prelim
अगस्त 2024
PET Admit Card Available
22/07/2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगा
एग्जाम से पहले मिल जाएगा
Face || एग्जाम कब होगा
शेड्यूल के अनुसार
Application Fee
General और OBC के लिए 850 रुपए आवेदन शुल्क।
SC, ST और PH के लिए 175 रुपए आवेदन शुल्क।
आवेदन शुल्क को आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं इसके अलावा मोबाइल वॉलेट और ई चालान एवं कैश कार्ड के जरिए भी जमा किया जा सकता है।
Age Limit
Office Assistant के लिए कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष।
Officer Scale I के लिए कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष।
Senior Manager Officer Scale III के लिए कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष।
Other Post के लिए कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष।
Vacancy Details & Eligibility Total 9995 Post
पोस्ट का नाम
कुल पोस्ट
एलिजिबिलिटी
Office Assistant
5585
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में किसी भी Stream में Bachelor Degree होना चाहिए।
Officer Scale I
3499
भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी Stream में Bachelor Degree होनी चाहिए।
Officer Scale II General Banking Officer
496
किसी भी Stream में 2 साल का Bachelor Degree होना चाहिए कम से कम 50% अंकों के साथ।
Officer Scale II Information Technology Officer
94
Electronics / Communication / Computer Science / Information Technology में 50% अंकों के साथ Bachelor Degree होनी चाहिए और 1 साल का पोस्ट एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
Officer Scale II Chartered Accountant
60
ICAI India से एग्जाम में C. A. पास होना चाहिए इसके अलावा CA. में 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
Officer Scale II Law Officer
30
Law (LLB) मैं 50% अंकों के साथ Bachelor Degree होनी चाहिए और Advocacy में 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
Treasury Officer Scale II
21
CA या MBA फाइनेंस में डिग्री होना चाहिए एवं साथ में 1 साल का पोस्ट एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
Marketing Officer Scale II
11
Marketing Trade में Master of Business MBA डिग्री होना चाहिए एवं साथ में Recognized Sector में 1 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
Agriculture Officer Scale II
70
भारत में स्थित किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal / Veterinary Science / Engineering में Bachelor Degree होना चाहिए और 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
Officer Scale III
129
कम से कम 50% अंकों के साथ में किसी भी Stream में Bachelor Degree होना चाहिए एवं साथ में कम से कम 5 साल का पोस्ट एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
Vacancy Details कैटेगरी के अनुसार पोस्ट
Here is the detailed breakdown of the post distribution across different categories for the IBPS RRB 13th Exam:
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।