Gov Job Sarkari

ICSSR में LDC, Research Assistant और Assistant Director भर्ती देखें A to Z सब जानकारी

ICSSR यानी Indian Council of Social Science Research के तरफ से LDC, Research Assistant और Assistant Director के पदों पर 35 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती या वैकेंसी निकाला गया है। अगर आप इस नौकरी के लिए उत्सुक हैं और योग्य हैं तो इस पोस्ट में इससे संबंधित सभी जानकारी को पढ़ने के बाद नीचे दिए हुए अप्लाई लिंक icssr.org के द्वारा आवेदन करें एवं आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके उसे भी चेक करें।

इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च ने 35 रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी शुरू किया है, जो भी योग्य आवेदक LDC, Research Assistant और Assistant Director पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सबसे पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें और फिर 5 फरवरी 2024 से पहले आवेदन करें।

इस पोस्ट में हम इस नौकरी से संबंधित निम्नलिखित जानकारी जानेंगे-

  • इस नौकरी के लिए एलिजिबिलिटी कंडीशंस।
  • इसके लिए एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा।
  • कौन-कौन से आवेदक इस नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • साथ ही एग्जाम सिलेबस क्या रहेगा ये भी हम इस पोस्ट में जानेंगे।

ICSSR Recruitment 2024 Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामइंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च (ICSSR)
पोस्ट का नामरिसर्च अस्सिटेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर (LDC)
विज्ञापन संख्या05/2023, 06/2023, 07/2024, 08/2023
भर्ती कहां पर शुरू की गई हैदिल्ली, Delhi
कुल रिक्त पोस्ट35 रिक्त पोस्ट
तनख्वाह कितना मिलेगाअलग-अलग पोस्ट के अनुसार
आवेदन करने का शुरुआती तिथि4 जनवरी 2024
आवेदन करने का अंतिम तिथि5 फरवरी 2024
आवेदन कैसे होगाऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://icssr.org/

आयु सीमा – Age Limit

  • LDC यानी लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम उम्र 28 साल रखा गया है।
  • रिसर्च अस्सिटेंट के लिए भी न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम उम्र 28 साल रखा गया है।
  • असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए अधिकतम उम्र 40 साल रखा गया है।
  • उम्र में छूट नियमों के अनुसार है जिसे आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आवेदन कैसे करना है?

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को icssr.org इस पोर्टल पर जाना होगा इसका लिंक इसी पोस्ट के लास्ट में दिया गया है।
  • 5 फरवरी 2024 से पहले ही आवेदन कर लेना है क्योंकि इस तारीख के बाद आवेदन करने का समय समाप्त हो जाएगा।
  • ICSSR के लिए आवेदन 4 जनवरी 2024 से शुरू होगा वो भी ऑनलाइन।
  • आवेदक के पास एक एक्टिव ईमेल होना चाहिए एवं मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • जब आप आवेदन कर लेंगे तो आपके ईमेल पर जानकारी भेजी जाएगी इसलिए ईमेल का एक्टिव होना जरूरी है
  • स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

ये भी पढ़ें:- Swiggy Delivery Boy बनकर महीने का 25 हजार रुपए कमाए

आवेदन शुल्क – Application Fee

  • LDC यानी लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए ₹800 का शुल्क UR और OBC से लिया जाएगा, ₹400 का शुल्क SC और ST से लिया जाएगा एवं PWD, Women और EWS से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • वही रिसर्च अस्सिटेंट हेतु आवेदन करने वाले UR और OBC के आवेदक से ₹1000, SC, ST के आवेदक से ₹500 का शुल्क लिया जाएगा और PWD, Women और EWS से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • अगर आप असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए आवेदन करने वाले हैं तो UR, OBC से ₹1500 का शुल्क, SC, ST से 750 रुपए का शुल्क लिया जाएगा एवं PWD, Women, EWS से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • ये सभी शुल्क ऑनलाइन ही पे करना होगा।

किसके लिए कितना पोस्ट निर्धारित किए गए हैं

  • लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर आवेदकों के लिए, UR कैटिगरी वालों को 7 पोस्ट, SC कैटिगरी वालों को 2 पोस्ट, OBC कैटिगरी वालों को 2 पोस्ट एवं ST और EWS कैटिगरी वालों के लिए एक-एक पोस्ट निर्धारित किए गए हैं और ये कुल मिलाकर 13 पोस्ट हो रहे हैं।
  • रिसर्च अस्सिटेंट के पद पर आवेदकों के लिए, UR कैटिगरी वालों के लिए 8 पोस्ट, SC कैटिगरी वालों के लिए एक पोस्ट, OBC कैटिगरी वालों के लिए 3 पोस्ट, ST और EWS कैटिगरी वालों के लिए एक-एक पोस्ट निर्धारित किए गए हैं और ये कुल मिलाकर 14 पोस्ट होते हैं।
  • असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए आवेदकों को, UR कैटिगरी वालों के लिए 5 पोस्ट, SC कैटिगरी वालों के लिए 1 पोस्ट और OBC कैटिगरी वालों के लिए 2 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं और ये कुल मिलाकर 8 पोस्ट होते हैं।

ऑफिशियल आवेदन लिंक

आवेदन करने का लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
अन्य सरकारी नौकरीClick Here
icssr recruitment for ldc

ये भी पढ़ें:- Bihar STET Bharti 2024, Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *