Gov Job Sarkari

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Indian Army Havaldar Bharti 2023 || इंडियन आर्मी भर्ती

इस पोस्ट में हम Indian Army Havaldar Bharti 2023 के बारे में जानेंगे, जॉइंट इंडियन आर्मी भारतीय सेना के नया भरती के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे। साथ ही इस नौकरी के लिए एलिजिबिलिटी कंडीशंस एवं सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में और इसमें आवेदन कैसे करना है इन सभी विषयों के बारे में हम यहां पर जानकारी लेंगे।

जब आप इस पोस्ट को पढ़ेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आप इस नौकरी के लिए एप्लीकेबल हैं एलिजिबल हैं और अगर ऐसा है तो फिर आप इसी पोस्ट में दिए गए आधिकारिक लिंक के द्वारा ऑफिशल साइट पर जाकर इस नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे।

The Indian Army के अनुसार आप Indian Army Havaldar Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे और इसके लिए स्त्री एवं पुरुष दोनों ही आवेदन करेंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2023 से शुरू कर दिया जाएगा एवं 30 अक्टूबर 2023 तक आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

www.govjobsarkari.com

Indian Army Havaldar Bharti 2023 Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामइंडियन आर्मी
पोस्ट या पद का नामहवलदार/ नैब सूबेदार
कुल रिक्त पोस्टआने वाला है
विज्ञापन संख्या01/2023
भर्ती कहां पर हैपूरा भारत में
आवेदन करने का शुरुआती तिथि1 अक्टूबर 2023
आवेदन करने का आखिरी तिथि30 अक्टूबर 2023
आवेदन ऑफ़लाइन होगा या ऑनलाइनऑनलाइन होगा
इंडियन आर्मी का ऑफिशियल वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in/

आवेदन करने के शुरुआती एवं अंतिम तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तिथि 1 अक्टूबर 2023 है।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है।
  • Sports Trails का तिथि  20 नवंबर से 20 दिसंबर 2023 तक।

ध्यान रहे ये डायरेक्ट एंट्री है जो की हवलदार और नायब सूबेदार के लिए रहेगी।

Mandatory Instructions For Candidates

सभी आवेदक या Candidates को रोज आवेदन फार्म का प्रिंट आउट लेना है और उसे रोज भरना है साथ ही अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करना है एजुकेशन और सपोर्ट सर्टिफिकेट को, और फिर उसे इस ईमेल आईडी redsports.01@gov.in पर भेज देना है।

इसके अलावा सभी कैंडिडेट्स से ये कहा गया है कि एप्लीकेशन फॉर्म का a4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट आपको लेना है उसमें जो भी फॉर्मेट दिया गया है उसी फॉर्मेट में, इसके अलावा आप कोई सा भी दूसरा कंडीशंस अप्लाई करते हैं तो वो नहीं हो पाएगा।

इसके अलावा आपके पास जो भी एजुकेशनल सर्टिफिकेट और सपोर्ट अचीवमेंट दस्तावेज आपके पास है उसे स्कैन करके अटैच करके एक पीडीएफ फाइल बनाना है और फिर ऑफिशल ईमेल आईडी redsports.01@gov.in पर सिंगल ईमेल में भेजना है।

इसके अलावा जो डायरेक्ट एंट्री हवलदार और नायब सूबेदार के लिए है उसका इंटेक केवल 01/2023 के अंतर्गत होगा। एवं आवेदन का फॉर्म आप सिर्फ 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 अक्टूबर 2023 तक ही भेज पाएंगे और इसे इतना समय तक ही एक्सेप्ट किया जाएगा।

Eligibility Criteria

Direct Entry Havaldar:

  • यहां पर उम्र 17.5 से 25 साल तक रखा गया है इसका मतलब ये हुआ कि आपका जन्म 1 मार्च 1999 से 30 अगस्त 2006 के बीच में हो तभी आप इस भर्ती के लिए एलिजिबल है।
  • दसवीं क्लास में पास आउट होना अनिवार्य है।

इंडियन आर्मी की नौकरी के लिए Sports Achievements का चयन उन लोगों का किया जाएगा जो निम्नलिखित खेलों में से किसी एक में भाग लिए हैं या प्रतिनिधित्व किए हैं।

  • अगर आप राष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करके जूनियर या सीनियर स्तर पर पदक का विजेता रहे हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कियें हो।
  • अगर आप जूनियर या सीनियर स्तर पर किसी टीम का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किये हों।
  • आपके पास खेलो इंडिया गेम्स और यूथ गेम्स या उससे ऊपर का पदक विजेता होना चाहिए तभी आप एलिजिबल हो पाएंगे।

Naib Subedar:

  • अगर आप नायब सूबेदार के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपको विश्व चैंपियनशिप या एशियाई चैंपियनशिप खेलों में इन दोनों में से किसी भी का पदक का विजेता होना जरूरी है।
  • एशियाई खेलों में पदक का विजेता होना जरूरी है चाहे वह कोई सा भी खेल हो।
  • आवेदक को CWG/World Cup में विजेता होना चाहिए।
  • अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले हैं तो एशियाइ, राष्ट्रमंडल या विश्व कप खेलों में दो बार भारत का प्रतिनिधित्व किए हो तभी आप एलिजिबल है।
  • इसके अलावा आप ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किये हों।

ऑफिशल वेबसाइट एवं नोटिफिकेशन लिंक

ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंकClick Here
ऑफिशल वेबसाइट लिंकClick Here
indian army havaldar bharti

ये भी पढ़ें

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2023
BSSC Inter Level Recruitment 2023
Chandigarh Police Constable Bharti 2023
10th Pass Govt Job Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *