Gov Job Sarkari

Jio Work From Home Jobs 2023 | Part Time Job

अगर आप भी 2023 में Jio Work From Home Jobs करना चाहते हैं तो रिलायंस जिओ के तरफ से चालू किया गया नया पोर्टल के द्वारा घर बैठे नौकरी करने का के लिए Online Apply करने का प्रक्रिया और इस Part Time Job की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है।

अगर आप ए के स्टूडेंट हैं या कोई बिजनेस करते हैं या हाउसवाइफ हैं या किसी भी तरह के काम करते हैं तो आप Jio Work From Home Jobs को करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह एक Part Time Job है और इसे आप अपने अन्य काम के साथ में कर पाएंगे और वो भी घर बैठे।

आज के समय में Jio Part Time Jobs Work From Home यानी घर बैठे जियो में नौकरी करने वालों के लिए अच्छा सुनहरा अवसर मिल रहा है क्योंकि इसमें आप घर बैठे ही जॉब करके पैसे भी कमा सकते हैं और अपना घर गृहस्ती का काम भी देख सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़ें और घर बैठे काम करने के लिए जियो में आए हुए वैकेंसी के बारे में जानकारी लेकर ऑनलाइन अप्लाई करें।

www.govjobsarkari.com

overview

संगठन नामरिलायंस जिओ
नौकरी का नामFreelancer (Work From Home)
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास, 10+2 पास
अंतिम तिथि2023
Office Websitehttps://careers.jio.com/

Jio Work From Home Jobs

Jio Work From Home Jobs के लिए Students, self employee या house maker इसके अलावा अन्य सभी लोग जो 10 वीं या फिर 10+2 पास हो वो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप Part Time Job ढूंढ रहे हैं जिसे आप अपना किसी भी तरह के काम करते हुए भी कर सकें और इसमें पैसा भी अच्छा मिल सके तो रिलायंस जिओ के तरफ से इस घर बैठे काम को अवश्य करें इसके लिए बाकी के जानकारी नीचे के पोस्ट में देखें।

काम क्या करना होगा?

जितने भी Jio Sim का कनेक्शन है या Jio Fiber का कनेक्शन होता है उन लोगों को सपोर्ट देना होता है जैसे किसी कस्टमर का इंटरनेट नहीं चल रहा है या स्लो चल रहा है या किसी कस्टमर का सिम कार्ड बंद हो चुका है और उसे चालू करना है या किसी कस्टमर के एरिया में नेटवर्क नहीं आता है तो इस तरह का जो भी समस्याएं होती है उसका समाधान करना होता है।

इसके लिए आपको टेलीफोनिक कॉल प्रोवाइड किए जाते हैं और CRM भी मिलता है जिसके जरिए आप अपने कस्टमर के समस्याओं का समाधान कर पाते हैं।

Jio Work From Home Jobs Online Apply

रिलायंस जिओ के तरफ से इस Part Time Job को भारत के कई सारे राज्य में शुरू किया गया है और इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रिलायंस जिओ का जॉब वाला पोर्टल Careers Jii Portal इसे ओपन करें।
  • अब ऊपर दाहिने साइड में Jobs इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Freelancer वाला टैब पर क्लिक करें।
  • अब इस जॉब में क्या काम करना होगा उसे ऊपर ही पढ़ लें और फिर नीचे अपना राज्य या स्टेट चुने।
  • आप जिस भी राज्य में रहते हैं उस राज्य के नाम के ऊपर Jio Customer Associate Freelancer JC पे क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Jio Work From Home Jobs ओपन हो जाएगा और इसमें दिए गए सभी जानकारी को पढ़ने के बाद सबसे नीचे “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब New Register के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें और अगर पहले से रजिस्टर है तो फिर लॉगिन करें।
  • Login करने के बाद कुछ पर्सनल डिटेल्स देना होता है उसे भरें और फिर एक ज्यादा से ज्यादा 2 एमबी के अंदर अपना रिज्यूम अपलोड करें।
  • अब अगला पेज पर परफॉर्मेंस इंफॉर्मेशन भरे।
  • अब अगला पेज पर आप अपना एजुकेशनल इंफॉर्मेशन दें।
  • फिर अगला पेज पर आप अपना एंप्लॉयमेंट डिटेल्स भरे यानी फिलहाल कहां पर काम कर रहे हैं इत्यादि इस जानकारी को भरें।
  • फिर अगला पेज पर रिफरेंस डिटेल्स और एडीशनल डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • अब सब हो जाने के बाद Save के बटन पर क्लिक कर दें और आपकी सभी जानकारी इस पोर्टल पर सेव हो चुका है।

अब आप रिलायंस जिओ के तरफ से निकलने वाले किसी भी तरह के Latest Jobs के लिए इसी जानकारी के द्वारा आवेदन कर पाएंगे इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फिर से दोहराएं।

Online Apply For Part Time Job

  • ऊपर दिए गए Careers Jii Portal के लिंक पर क्लिक करके ओपन करें।
  • अब आप रिलायंस जिओ के जॉब वाले पोर्टल पर हैं यहां पर ऊपर से दाहिने साइड Jobs के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब Freelancer के टैब को ढूंढे और फिर उस पर क्लिक करके इसे ओपन करें।
  • अब जॉब के लिए अप्लाई करने हेतु आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना ईमेल और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।

लॉगइन करते ही ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा क्योंकि रजिस्ट्रेशन करते समय हमने सभी जानकारी यहां पर सेव कर दिया था इसलिए अब दोबारा से कोई भी जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होगी।

Job Responsibilities

  1. आपको नए नए ग्राहक प्राप्त करना होता है।
  2. जो भी जिओ के ग्राहक हैं यानी जो जिओ का सिम ले रखे हैं उनके पास कॉल करके उन्हें जिओ के सभी तरह के रिचार्ज के बारे में विस्तार से बताना होता है।
  3. अगर कोई अपना जिओ का सिम रिचार्ज नहीं कर पा रहा है तो रिचार्ज करने में उनका सहायता करना होगा।
  4. जिनके पास जियो का सिम नहीं है उनको जिओ सिम के फायदे बताकर सिम बेचे।
  5. एक समय के अंदर अपने ग्राहकों के प्रश्नों का हल करें।
  6. ग्राहकों से बातचीत करते समय अच्छा भाषा का प्रयोग करें जिससे उनको कुछ बुरा ना लगे।
  7. सभी ग्राहक का विवरण एवं कॉल और सभी तरह के सेवा से संबंधित डेटा को कैप्चर करें।
  8. बाकी के सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Jio Work From Home Jobs Education

रिलायंस जिओ के द्वारा शुरू किया गया इस Work From Home Jobs के लिए 10वीं पास होना चाहिए या 10 + 2 यानी 12th पास की आवश्यकता होती है। तो अगर आप दसवीं पास है और घर बैठे नौकरी करना चाहते हैं वो भी पार्ट टाइम में तो इसके लिए अप्लाई जरूर करें।

Skills और Competencies

  • लिखने और पढ़ने का बेसिक जानकारी आपके पास होना चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और उसे चलाने आना चाहिए।
  • आप जिस एरिया में रहते हैं उस एरिया या राज्य का लोकल भाषा आपको आना चाहिए।
  • अपने कस्टमर को हैंडल करने एवं उत्पाद बेचने का कौशल आपके पास होना चाहिए।
  • आपके अंदर सीखने की योग्यता होनी चाहिए और ये सभी के अंदर होता ही है।

ये भी पढ़ें
10th Pass Govt Job Apply Online
Zomato Delivery Boy Kaise Bane
Flipkart Requirement 2022-23
India Post Office Recruitment 2023

jio work from home jobs

2 thoughts on “Jio Work From Home Jobs 2023 | Part Time Job”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *