Gov Job Sarkari

SBI PO Admit Card 2023 Download || Link Out for PET

इस पोस्ट में हम बात करेंगे SBI PO Admit Card 2023 Download के बारे में, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एडमिट कार्ड अपडेट आ चुका है और इस पोस्ट में दिए गए लिंक के द्वारा आप अपना एडमिट कार्ड को बड़ा ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

आपने जो Recruitment Of Probationary Officer SBI PO के लिए जो फॉर्म अप्लाई किये थे इसके लिए प्रि एग्जामिनेशन ट्रेनिंग मैटेरियल्स अवेलेबल हो चुका है डाउनलोड करने के लिए और आप यहां पर दिए गए लिंक के द्वारा इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

अगर आप SC, ST, OBC ESM से आते हैं और और अपने फार्म भरते समय PET के लिए Yes चिन्हित किया था तो आप अपने Pre Examination Training Materials को डाउनलोड कर सकते है।

लेकिन अगर आपने फॉर्म भरते समय No चिन्हित किया था और अगर आप Pre Examination Training को लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी इसका लिंक इसी पोस्ट में अपडेट कर दिया जाएगा।

SBI PO Admit Card 2023 Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामभारतीय स्टेट बैंक
पोस्ट का नामPO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
विज्ञापन संख्याCRPD/PO/2023-24/19
कुल रिक्त पद2000 पोस्ट
तनख्वाह41960 रुपए
नौकरी का जगहभारत में कहीं भी
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि7 सितंबर 2023
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि27 सितंबर 2023
आवेदन कैसे होगाऑनलाइन होगा
ऑफिशल वेबसाइट का नामhttps://sbi.co.in/

ये भी पढ़ें

Flipkart Work From Home Job 2023
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
Indian Army Havaldar Bharti 2023
10th Pass Govt Job Apply Online

महत्वपूर्ण तिथि

इस भर्ती से जुड़ी नीचे हम इंपोर्टेंट डेट दे रहे हैं जिसमें सभी तरह के एग्जाम एवं कॉल लेटर इत्यादि के तिथियां दी गई है।

Preliminary एग्जाम कॉल लेटर्स डेटअक्टूबर 2023 में दूसरा सप्ताह
SBI PO प्रि एग्जाम डेटनवंबर 2023
प्रि एग्जाम रिजल्टनवंबर-दिसंबर 2023
मेंन एग्जाम कॉल लेटर्सनवंबर-दिसंबर 2023
एसबीआई पीओ मेंन एग्जाम डेटदिसंबर 2023 से जनवरी 2024
फेस 3 कॉल लेटर्सजनवरी से फरवरी 2024
फेस 3 Psychometric Testजनवरी से फरवरी 2024
इंटरव्यू एवं ग्रुप एक्सरसाइजजनवरी से फरवरी 2024
फाइनल रिजल्ट के लिए डिक्लेरेशनफरवरी से मार्च 2024

उम्र सीमा (Age Limit)

  • कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • अगर आप UR/OBC/EWS से आते हैं तो आपके लिए 750 रुपए प्रति आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • और अगर आप SC / ST / PWD से हैं तो फिर आपके लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।
  • ध्यान रहे पेमेंट ऑनलाइन ही करना होता है जब आप आवेदन कर रहे होते हैं तब।

Vacancy Details

Current Post के लिए कल 2000 रिक्त पद हैं जिसमें UR कैटेगरी वालों के लिए 810 पोस्ट, SC कैटेगरी वालों के लिए 300 पोस्ट, ST कैटेगरी वालों के लिए 150 पोस्ट, OBC कैटिगरी वालों के लिए 540 पोस्ट एवं EWS कैटिगरी वालों के लिए 200 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं और ये कुल मिलाकर 2000 पोस्ट हो जाते हैं।

Eligibility

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए किसी भी विषय में।
  • 31/12/2023 को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और उस समय तक उस आवेदक को स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण करने का प्रमाण होना चाहिए क्योंकि कुछ लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में होते हैं उनके लिए भी यह नियम लागू है।
  • जो भी आवेदक इंटीग्रेटेड डुएल डिग्री प्रमाण पत्र रखे हैं उनको यह तय करना है कि IDD पास करने का तिथि 31/12/2023 या उससे पहले का होना चाहिए।
  • वो सभी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए पात्र होंगे जो मेडिकल इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंट, कास्ट अकाउंटेड इत्यादि में योग्यता रखते हैं।

Selection Process

Probationary Officers के द्वारा तीन स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से सेलेक्शन प्रोसेस का प्रक्रिया किया जाएगा पहला Preliminary Exam दुसरा Main Exam एवं तीसरा Interview / Group Exercises के द्वारा।

How to Download SBI PO Admit Card 2023

  • SBI PO Admit Card डाउनलोड करने के लिए इसी पोस्ट में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें या एसबीआई के ऑफिशल साइट पर जाएं और डाउनलोड वाला पेज खोलें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें एवं जन्मतिथि चुनें।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को नीचे बॉक्स में भरें।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें और क्लिक करते ही SBI PO Admit Card आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा फिर आप वहां से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

SBI PO PET Admit Card Download Link

Admit Card DownloadClick Here
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंकClick Here
ऑफिशल वेबसाइट लिंकClick Here
SBI PO Admit Card 2023 Download Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *