NTA यानी National Testing Agency ने UGC NET / JRF के परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2024 से पहले आवेदन जरूर करें साथ ही एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी देख लें और फॉर्म भरने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।NTA UGC National Eligibility Test के लिए महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन शुल्क एलिजिबिलिटी एवं एज लिमिट ये सभी जानकारी नीचे दिया जा रहा है जिसको पढ़कर आप अपना पात्रता जांचें और ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन करने का समाप्ति तिथि (लास्ट डेट बढ़ाया गया है)
19 मई 2024
आवेदन शुल्क जमा करने का आखरी तिथि
20 मई 2024
फार्म में गलती सुधार करने का आखिरी तिथि
21-23 May 2024
एग्जाम कब होगा
18 June 2024 (Cancelled)
New Exam Date
21 August to 04 September 2024
Exam City Available
13/08/2024
Result Declared
जल्द ही सूचित किया जाएगा
UGC NET एडमिट कार्ड मिलने का समय
17/08/2024
Age Limit
JRF के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र 31 साल होना चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एज का लिमिट नहीं रखा गया है।
नियम के अनुसार आयु में छूट दी गई है जिसे आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
Application Fee
UR कैटेगरी वालों के लिए 1150 रुपए प्रति आवेदन शुल्क रखा गया है।
EWS और OBC के लिए प्रति आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है।
SC, ST एवं PWD के लिए 325 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।
आवेदन शुल्क को ऑनलाइन ही देना है।
UGC NET Qualifications
General/Unreserved/General-EWS के उम्मीदवार बिना राउंड ऑफ किया मास्टर डिग्री में कम से कम 55% का अंक प्राप्त हो।
वो सभी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो मास्टर डिग्री या समकक्ष में पाठ्यक्रम कर रहे हैं।
या वो जो अपनी योग्यता मास्टर डिग्री परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हों लेकिन उसका परिणाम अभी भी आने वाला है।
इसके अलावा जिन भी उम्मीदवारों की योग्यता परीक्षा अभी तक नहीं आई है आने में अभी समय लग रहा है वो भी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे उम्मीदवारों को लास्ट में प्रवेश दिया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों को JRF पुरस्कार सहायता प्रोफेसर के लिए पात्रता हेतु तब पात्र माना जाएगा जब वह कम से कम 55% अंक हासिल करें ये OBC-NCL के लिए लागू होगा बाकी SC / ST / PwD / Third gender category के लिए 50% अंक।
उन उम्मीदवारों को अयोग्य माना जाएगा जो नेट परिणाम की तारीख से 2 साल के भीतर आवश्यक अंकों का प्रतिशत अपने मास्टर डिग्री में हासिल किए हो।
SC, ST और PWD कैटिगरी के Third gender उम्मीदवारों को शुल्क आयु एवं Eligibility Criteria में छूट पाने के पात्र हैं। इस कैटिगरी के लिए subject-wise qualifying cut-offs संबंधित विषय में SC / ST / PwD / OBC–NCL / General-EWS कैटिगरी के लिए सबसे कम होगी।
जो उम्मीदवार PH.D. डिग्री हासिल किए हैं और उनकी मास्टर तारा की परीक्षा 19 सितंबर 1991 तक पूरा हो गया था उन उम्मीदवारों को NET परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।
Exam Pattern
पेपर नंबर 1 में 100 अंक रखे गए हैं जिसके लिए 50 प्रश्न होंगे और ये 3 घंटे का होगा।
पेपर नंबर 2 में 200 अंक रखे गए हैं और इसमें 100 प्रश्न होंगे और ये भी 3 घंटे के लिए है।
How to Apply UGC NET Online Form
इसी पोस्ट के लास्ट में दिए गए आवेदन लिंक के द्वारा नए आवेदक के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
फिर अकाउंट में लॉगिन करके डिजिलॉकर के जरिए वेरीफाई करें।
लॉगिन कर लेने के बाद दिए गए फॉर्म को अच्छी तरह से भरें।
जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं और जिस फॉर्मेट में मांगे जा रहे हैं उसी फॉर्मेट में अपलोड करें।
फॉर्म भरने के बाद उसे “Submit” करें और फिर आपके ईमेल पर आया हुआ OTP से वेरीफाई करें।
अब आपका एप्लीकेशन नंबर आपके ईमेल पर आ गया है अब Login करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को कंप्लीट करें और जो भी मोबाइल नंबर दिया था उसे भी वेरीफाई करें।
आवेदन करने का अंतिम तिथि 10 मई 2024 से पहले ही आवेदन जरूर कर लें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।