Gov Job Sarkari

UPSC CDS 2 Notification and Online Form 2024 Admit Card

UPSC यानी Union Public Service Commission ने CDS यानी Combined Defence Service II के लिए Online Application Form जारी किया है अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो इसी पोस्ट को पढ़कर अपनी Eligibility को चेक करें Age Limit देखें और फिर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें लेकिन उससे भी पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

www.govjobsarkari.com

overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामUnion Public Service Commission (UPSC)
एग्जाम का नामCombined Defence Service CDS II
आवेदन करने का अंतिम तिथि4 जून 2024 शाम 6:00 बजे तक
EXAMINATION NOTICE NO11 /2024.CDS- II
Helpline NoSC/ST/OBC/EWS/PwBD (1800-118-711)
ऑफिशल वेबसाइट का नामupsc.gov.in
AddressUNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
Dholpur House,
Shahjahan Road, New Delhi – 110069
Facilitation Counter : 011-23098543 / 23385271 / 23381125 / 23098591
Email Addressfeedback-upsc[at]gov[dot]in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि15 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी तिथि4 जून 2024 शाम के 6:00 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि4 जून 2024
फॉर्म में गलती सुधार करने का तिथि5 जून से 11 जून 2024 तक
एग्जाम का डेट1 सितंबर 2024
Admit Card Available23/08/2024

Eligibility

Indian Military Academy (IMA):
किसी भी Stream में Bechelor Degree होनी चाहिए। और आपका जन्म 2 जुलाई 2001 से लेकर 6 जुलाई 2006 के बीच में होना चाहिए।

Indian Naval Academy:
Engineering में Bechelor Degree होना चाहिए एवं आपका जन्म 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जुलाई 2006 के बीच में होना चाहिए।

Air Force Academy:
Physics और Math 10+2 Level के साथ किसी भी Stream में Bechelor Degree होना चाहिए या Bechelor टा Engineering होना चाहिए एवं आपका जन्म 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जुलाई 2006 के बीच में होना चाहिए।

Officer Training Academy (Men):
किसी भी Stream में Bechelor Degree होनी चाहिए और आपका जन्म 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जुलाई 2006 के बीच में होना चाहिए।

Officer Training Academy (Women):
किसी भी Stream में Bechelor Degree होनी चाहिए और आपका जन्म 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जुलाई 2006 के बीच में होना चाहिए।

Application Fee

  • General और OBC के लिए ₹200 एप्लीकेशन फीस रखा गया है।
  • SC और ST के लिए एप्लीकेशन फीस ₹00 है।
  • आवेदन शुल्क को आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं एवं ऑफलाइन ई चालान के जरिए शुल्क जमा किया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • 1 जुलाई 2025 को आपका उम्र 20 से 24 साल के अंदर होना चाहिए।
  • नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

Vacancy Details

  • Indian Military Academy (IMA) के लिए 100 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।
  • Indian Naval Academy के लिए 32 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।
  • Air Force Academy के लिए 32 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।
  • Officer Training Academy (Men) के लिए 276 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं।
  • Officer Training Academy के लिए 19 पोस्ट सुरक्षित किए गए हैं लेकिन ये सिर्फ महिलाओं के लिए है।

Some Useful Links

Download Admit CardClick Here
Online Edit Correction FormClick Here
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
upsc cds 2 notification and online form 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *