About Post:-Union Public Service Commission UPSC ने राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी NDA पुरुष और महिला के लिए नौसेना अकादमी NA केवल पुरुष NDA और NA प्रथम परीक्षा 2024 के लिए जारी किया गया है जो भी उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए और एनडीए 2024 परीक्षा के लिए इच्छुक है वह एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और भर्ती पात्रता पद की जानकारी, चयन, प्रक्रिया, आयु ,सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य पढ़े।
www.govjobsarkari.com
महत्वपूर्ण तिथियां
- फॉर्म अप्लाई करने की शुरुआती तिथि– 20 दिसंबर 2023
- फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि– 9 जनवरी 2024 शाम 6:00 बजे तक
- फी पे करने की अंतिम तिथि– 9 जनवरी 2024
- फार्म में सुधार करने की तिथि– 10 से 16 जनवरी 2024
- NDA 1 परीक्षा तिथि– 21 अप्रैल 2024
- एडमिट कार्ड आने की तिथि– 12 अप्रैल 2024
Application Fee
- अगर आप General/OBC केटेगरी से आते हैं तो आपके लिए शुल्क ₹100 रखा गया है।
- अगर आप SC/ST कैटेगरी से आते हैं तो आपके लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
- अगर आप महिला कैटेगरी से है तो आपके लिए भी कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करें या फिर नगद चालान शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
Age Limit
- उम्मीदवार की आयु 2 जुलाई 2005 से 1 जुलाई 2008 तक रहनी चाहिए।
- NDA 1 परीक्षा 2024 में नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट मिलेगी।
Vacancy Details Total Post : 400
- अगर आप National Defence Academy NDA (Male/Female) मैं अगर आप Army के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए कुल पोस्ट 208 निर्धारित किया गया है।
- अगर आप National Defence Academy NDA (Male/Female) मैं अगर आप Navy के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए कुल पोस्ट 42 निर्धारित किया गया है।
- अगर आप National Defence Academy NDA (Male/Female) मैं अगर आप Airforce के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए कुल पोस्ट 120 निर्धारित किया गया है।
- अगर आप Naval Academy NA Only For Male मैं 10+2 कैडेट प्रवेश के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके लिए कुल पोस्ट 30 निर्धारित किया गया है।
Eligibility
- National Defence Academy NDA के लिए एलिजिबिलिटी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण रहना चाहिए।
- Naval Academy NA Only For Male के लिए एलिजिबिलिटी 10+2 इंटरमीडिएट कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण रहना चाहिए भौतिक और गणित विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में शामिल होना चाहिए।
महत्वपूर्ण लिंक
Download Admit Card Download Result Download Result | Click Here Name Wise Roll Wise |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
UPSC Official Website | Click Here |
मेरा नाम स्नेहा कुमारी है मैं बीए फर्स्ट ईयर में हूं और हमारा सब्जेक्ट इंग्लिश है मैं करीब पिछले 5 साल से जाॅब एवं एजुकेशन वेबसाइट पर राइटिंग का काम भी पार्ट टाइम में करती हूं ताकि उन लोगों को सहयोग मिल पाए जो नौकरी के तलाश में रहते हैं एवं जो लड़के एवं लड़कियां अपना पढ़ाई कर रहे हैं।