Gov Job Sarkari

UPSSSC Agriculture Technical Assistant Group C AGTA Recruitment 2024 Apply Online

UPSSSC यानी Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission के तरफ से Uttar Pradesh Technical Assistant Group C के लिए भर्ती निकला है जिसका विज्ञापन संख्या है 07-Exam/2024 अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो इस पोस्ट में दिए गए एज लिमिट सेलेक्शन प्रोसेस एवं अन्य जानकारी को देखने के बाद आधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ें और फिर इसी पोस्ट में नीचे अप्लाई लिंक के द्वारा 31 मई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।

www.govjobsarkari.com

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
पोस्ट का नामUPSSSC Agriculture Technical Assistant
विज्ञापन संख्याAdvt No. 07-Exam/2024
ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि1 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि31 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://upsssc.gov.in/Default.aspx

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने का स्टार्ट डेट01/05/2024
रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि31/05/2024
आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि31/05/2024
फॉर्म में गलती सुधार करने का आखिरी तिथि7 जून 2024
एग्जाम देने का तिथिअभी निश्चित नहीं किया गया है
एडमिट कार्ड मिलेगापरीक्षा के बाद

आवेदन शुल्क

  • General, OBC और EWS के लिए ₹25 प्रति आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • SC और ST के लिए ₹25 प्रति आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • एवं PH के लिए भी ₹25 ही आवेदन शुल्क रखा गया है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए State Bank of India SBI I Collect का उपयोग करें या ई चालान के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।

Age Limit

Age Limit Calculator
  • 1 जुलाई 2024 को आपका उम्र कम से कम 21 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • 1 जुलाई 2024 को आपका उम्र ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • आयु में अतिरिक्त छूट नियमों के अनुसार दिया जाएगा।

UPSSSC Technical Assistant Eligibility

  • ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रारंभिक अर्थ परीक्षा 2023 में प्रतिभा किया गया है एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है उक्त अभ्यर्थियों द्वारा अपने P.E.T. Registration Number का उपयोग करके विज्ञापन के भाग 2 में दी गई ऑनलाइन आवेदन की भीम अनुसार आवेदन किया जाना चाहिए।
  • Agriculture / Horticulture / Forestry में Bachelor Degree होना चाहिए या फिर Agriculture Engineering में बीटेक होना चाहिए।
  • विस्तार से जानकारी पढ़ने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें जिसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।

Technical Assistant के लिए वैकेंसी डिटेल्स

  • जनरल कैटेगरी के लिए 1813 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
  • EWS कैटेगरी के लिए 344 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
  • OBC के लिए 629 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
  • SC कैटेगरी के लिए 509 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
  • ST कैटिगरी के लिए 151 पोस्ट निर्धारित किए गए हैं।
  • कुल मिलाकर 3446 पोस्ट भरा जाएगा।

How to Fill Online Form

  • UPSSSC Technical Assistant Group C के लिए दो तरह से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • पहला तरीका में सभी उम्मीदवार को अपनी पर्सनल डीटेल्स के द्वारा लोगों कर लेना है एवं निम्नलिखित जानकारी देना है
  1. PET Registration Number
  2. Date of Birth
  3. Gender
  4. Domicile
  5. Category
  • दूसरा तरीका से आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर आए हुए ओटीपी के जरिए लोगों कर लेना है और फिर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु Registration Number और OTP Password देना होगा।
  • जब आप पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे तो वहां पर आपके फोटो एवं हस्ताक्षर समेत सभी जानकारी दिखेगी और अब आपको अपने पद के अनुसार जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क जो की ₹25 रखा गया है इसका भुगतान कर देना है।
  • मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें जिस फॉर्मेट में मांगा गया है उसी फॉर्मेट में अपलोड करें लेकिन उसको स्कैन करने के बाद।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट भी रख लें भविष्य के लिए।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करने का लिंकClick Here
T PET के लिए रजिस्ट्रेशन लिंकClick Here
T PET के लिए नोटिस (उम्मीदवार का लिस्ट)Click Here
ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंकClick Here
ऑफिशल वेबसाइट लिंकClick Here
upsssc agriculture technical assistant recruitment 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *