UPSSSC जिसका पूरा नाम है Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ने Uttar Pradesh Junior Engineer JE Civil C के लिए भर्ती निकाला है जिसका विज्ञापन संख्या 08-Exam/2024 है अगर आप इस वैकेंसी के लिए इच्छुक हैं तो फिर 13 जुलाई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें, इस पोस्ट में Eligibility, Selection Process, application Fee इत्यादि सभी जानकारियां दी गई है इसे पढ़ें एवं ऑफिशल नोटिफिकेशन भी पढ़ें फिर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।
एप्लीकेशन फ्री को आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के I Collect Fee Mode के जरिए दे सकते हैं या फिर आप ई चालान के माध्यम से भी शुल्क को जमा कर सकते हैं।
उम्र सीमा
आपका उम्र 1 जुलाई 2024 को कम से कम 18-21 साल होना चाहिए।
और 1 जुलाई 2024 को ही ज्यादा से ज्यादा 40 साल या इससे कम होना चाहिए।
उम्र में छूट नियमों के अनुसार दिया गया है।
Vacancy Details Total : 4612 Post
पोस्ट का नाम
कुल पोस्ट
Eligibility
Junior Engineer JE Civil
4612 पोस्ट
आवेदक के पास UPSSSC PET 2023 Score Card होना जरूरी है। भारत के अंदर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में BE / B.Tech Degree / Diploma का होना आवश्यक है। पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
Category Wise Vacancy Details
पोस्ट का नाम
General
EWS
OBC
SC
ST
कुल पोस्ट
Junior Engineer Civil
1761 पोस्ट
368 पोस्ट
1514 पोस्ट
924 पोस्ट
45 पोस्ट
4612 पोस्ट
How to Fill UPSSSC JE Civil Recruitment Form
UPSSSC Junior Engineer Civil Recruitment Advt No. 08-Exam/2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु दो रास्ते सुझाए गए हैं।
पहले रास्ता यह है कि आपको PET Registration Number, Date of Birth, Gender, Domicile और Category के साथ में लॉगिन करना है।
और दूसरा रास्ता ये है कि आप ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं इनमें आपको UPSSSC PET 2023 Registration Number और OTP Password इन सभी जानकारी को देकर Login कर लेना है।
लॉगिन कर लेने के बाद फार्म में मांगे गए सभी जानकारी सही से भरना है जिसमें आपका फोटो हस्ताक्षर एवं जिस पद के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उसकी जानकारी देनी है।
फार्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट एवं फोटो को पहले से स्कैन करके रखें और जिस फॉर्मेट में मांगा जा रहा है उदाहरण के लिए JPEG, PNG इत्यादि उसी फॉर्मेट में अपलोड करें।
फॉर्म को अच्छा से भरने के बाद लास्ट में आपको ₹25 का पेमेंट करना है।
लास्ट में आपको अपने फार्म का प्रिंट आउट या एक फोटो ले लेना है ये भविष्य के लिए काम आएगा।
Govjobsarkari.com में आपका स्वागत है यहां पर Sarkari result, Sarkari Naukri, अनेकों तरह के Government Jobs के New Update प्रस्तुत किए जाते हैं। इस नाम से मिलता जुलता और भी वेबसाइट है आपको सिर्फ www.govjobsarkari.com टाइप करना है और फिर आप ऑफिसियल साइट पर होंगे।