Gov Job Sarkari

Join Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 Intake 02/2025

Indian Air Force के तरफ से  Agniveer Vayu Intake 02/2025 Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है Airforce Agniveer New Recruitment के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो 4 अगस्त 2024 (बढ़ा हुआ तिथि) से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करें इसके लिए इस पोस्ट में दिए गए Eligibility, Age Limit, Selection Process इत्यादि की जानकारी पढ़े साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देखें और ऑनलाइन आवेदन करना शुरू करें।

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामIndian Air Force
पोस्ट का नामAgniveer Vayu
कैटेगरी का नामAir Force Agnipath Scheme
कुल रिक्त पोस्ट2500 के आसपास
विज्ञापन संख्याIntake 02/2025
तनख्वाह कितना मिलेगा₹30000/-
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि4 अगस्त 2024 (बढ़ा हुआ तिथि)
ऑफिशल वेबसाइट का नामagnipathvayu.cdac.in

Important Dates

आवेदन करने का शुरुआती तिथि8 जुलाई 2024
आवेदन करने का आखिरी तिथि4 अगस्त 2024 (बढ़ा हुआ तिथि)
एग्जाम देने का तिथि18 अक्टूबर 2024
एडमिट कार्ड कब मिलेगासूचित किया जाएगा

Application Fee

  • General, OBC, EWS के लिए ₹550 शुल्क
  • SC और ST के लिए 550 रुपए शुल्क
  • एग्जाम शुल्क को आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।

Age Limit

Age Limit Calculator

अगर आपका जन्म 2 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच में हुआ है तो आप आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।

Science Subject Eligibility

  • Mathematics, Physics और English में कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट पास होना चाहिए और इंग्लिश में 50% अंक होने चाहिए। या
  • इंजीनियरिंग (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए कम से कम 50% अंकों के साथ में और इंग्लिश में डिप्लोमा कोर्स के साथ भी 50% अंक होना चाहिए। या
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Non Vocational Subject Physics और Math के साथ 2 साल का Vocation Course 50% अंकों के साथ होना चाहिए और इंग्लिश में भी 50 परसेंट अंक होना चाहिए।
  • नोट: पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

Other Then Science Subject Eligibility

  • कम से कम 50% अंकों के साथ में 10+2 इंटरमीडिएट पास होना चाहिए और इंग्लिश में भी 50% अंक होने चाहिए। या
  • 2 साल का Vocation Course होना चाहिए वो भी 50% अंकों के साथ इसके अलावा इंग्लिश में भी 50 परसेंट अंक होना चाहिए।
  • नोट: पात्रता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

आवेदक का ऊंचाई एवं सीना

  • आवेदक का ऊंचाई कम से कम 152.5 CMS होना चाहिए।
  • आवेदक का छाती का चौरई 05 CMS होना चाहिए।

अग्निवीर के लिए तनख्वाह एवं पैकेज

सालमहीने का पैकेजइतना पैसा हाथ में मिलेगा30% अग्निवीर Corpus Fund में चला जाएगा
पहला साल₹30,000₹21,000₹9,000
दूसरा साल₹33,000₹23,100₹9,900
तीसरा साल₹36,500₹25,580₹10,950
चौथा साल₹40,000₹28,000₹12,000

जब अग्नि वीर 4 साल सेवा देने के बाद एग्जिट करेंगे तो सेवानिधि पैकेज के रूप में उनको 11.71 लाख रुपए मिलेगा साथ में कौशल प्रमाण पत्र भी मिलेगा जिसके जरिए वो अन्य जगहों पर नौकरी कर पाएंगे। इसके अलावा 25 परसेंट तक भारतीय वायु सेवा के नियमित Cadre में नामांकित किया जाएगा।

Important Links

Online Correction FormClick Here
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
Download Date Extended NoticeClick Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *