Gov Job Sarkari

Damodar Valley Corporation DVC Junior Engineer JE Recruitment 2024 Online Apply

DVC यानी Damodar Valley Corporation के तरफ से DVC Junior Engineer JE और Mine Surveyor Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है सभी इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट में दिए गए Eligibility, Age Limit, Selection Process इत्यादि जानकारी को पढ़ें साथ ही ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी चेक करें एवं 4 जुलाई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें।

www.govjobsarkari.com

Overview

ऑर्गेनाइजेशन का नामDamodar Valley Corporation (DVC)
पोस्ट का नामDVC Junior Engineer JE & Mine Surveyor Recruitment 2024
विज्ञापन संख्या
कुल रिक्त पोस्ट64 Post
आवेदन का अंतिम तिथि4 जुलाई 2024
ऑफिशल वेबसाइट का नामdvc.gov.in

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन का शुरुआती तिथि5 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन का अंतिम तिथि4 जुलाई 2024
एग्जाम शुल्क जमा करने का आखिरी तिथि4 जुलाई 2024
एग्जाम का तिथिशेड्यूल के अनुसार
एडमिट कार्ड कब मिलेगाएग्जाम से पहले

Application Fee

  • General, OBC, EWS के लिए ₹300 आवेदन शुल्क
  • SC और ST के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।
  • दिव्यांग के लिए भी कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
  • एग्जाम शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Age Limit as on 04/07/2024

Age Limit Calculator
  • कैंडिडेट का कम से कम उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • जूनियर इंजीनियर के लिए कैंडिडेट का उम्र ज्यादा से ज्यादा 28 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • Mine Surveyor के लिए ज्यादा से ज्यादा 30 साल या इससे कम होना चाहिए।
  • Damodar Valley Corporation DVC Junior Engineer JE  Recruitment 2024 के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Vacancy Details Total 64 Post

पोस्ट का नामकुल पोस्टEligibility
Junior Engineer60 पोस्टEngineering में Diploma होना चाहिए इससे संबंधित Trade / Branch में।
General, OBC, EWS कैटेगरी वालो से कम से कम 65% अंक चाहिए। 
SC, ST, PH कैटेगरी वालो से कम से कम 60% मार्क चाहिए।
Mine Surveyor04 पोस्टया तो Class 10th Matriculation चाहिए या फिर
Minning / Mining Surveying / Mining & Mine Surveying में डिप्लोमा चाहिए। 
General, OBC, EWS कैटेगरी वालो से कम से कम 65% अंक चाहिए। 
SC, ST, PH कैटेगरी वालो से कम से कम 60% मार्क चाहिए।
नोट: Eligibility से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें।

Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामUROBCSCSTEWSकुल पोस्ट
Junior Engineer Mechanical09040200116
Junior Engineer Electrical090503010220
Junior Engineer C&I010001002
Junior Engineer Civil090503010220
Junior Engineer Comm001010002
Mine Surveyor030100004

How to Fill Damodar Valley Corporation Junior Engineer Online Form

  • आवेदक 5 जून 2024 से लेकर 4 जुलाई 2024 के बीच में ही ऑनलाइन आवेदन कर लें। 
  • आवेदन से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो सिग्नेचर आईडी प्रूफ इत्यादि को पहले से स्कैन करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रख ले क्योंकि इस अपलोड करना होता है।
  • डॉक्यूमेंट फोटो एवं आईडी के फाइल का साइज ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताए गए साइज के अनुसार ही रखें।
  • आवेदन शुल्क जितना भी रखा गया है उसका पेमेंट जरूर कर ले नहीं तो आपके ऑनलाइन आवेदन को पुरा नहीं माना जाएगा।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए लेकर रख लें।

Important Links

ऑनलाइन अप्लाई लिंकClick Here
ऑफिशल नोटिफिकेशनClick Here
ऑफिशल वेबसाइटClick Here
टेलीग्राम और व्हाट्सएपTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *